ETV Bharat / city

तो देवेंद्र यादव हैं कांग्रेस में बवाल की जड़, उत्तराखंड के नेता हैं इन पर फायर ! - Uttarakhand Congress News

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 कांग्रेस बुरी तरह हारी है. सत्ता पाने का सपना टूटा तो हार का ठीकरा फोड़ने का सिलसिला भी चल पड़ा है. आपसी सिर-फुटव्वल के बाद कांग्रेसी अब देवेंद्र यादव को हार और हर बवाल की जड़ बता रहे हैं. हरीश धामी ने तो मोर्चा खोलते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव को उत्तराखंड से हटाने की मांग तक कर डाली है.

Uttarakhand Congress News
देवेंद्र यादव कांग्रेस प्रभारी
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 12:47 PM IST

Updated : Apr 16, 2022, 1:07 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है तो पार्टी में कलह भी चरम पर है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम आने से पहले तक पार्टी खुद को सत्ता में आते देख रही थी. हरीश रावत गाहे-बगाहे खुद को मुख्यमंत्री के रूप में पेश कर रहे थे. कोई दिन ऐसा नहीं बीत रहा था जब हरीश रावत सोशल मीडिया पर भविष्य की योजना नहीं बता रहे हों. लेकिन सब गुड़-गोबर हो गया. कांग्रेस के नेता इसके लिए पार्टी के प्रभारी देवेंद्र यादव को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

10 मार्च को टूटा था कांग्रेस का सपना: 10 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम आया तो तब से उत्तराखंड कांग्रेस के नेता गहरे सदमे में हैं. पार्टी का सत्ता में आने का सपना टूटा तो नेताओं की कलह भी सतह पर आ गई. आरोप-प्रत्यारोपों की झड़ी लग गई. इधर इस सिर-फुटव्वल के बीच अब उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं के निशाने पर देवेंद्र यादव आ गए हैं. कांग्रेसी उत्तराखंड में पार्टी के बेहद खराब प्रदर्शन के लिए देवेंद्र यादव को दोषी ठहरा रहे हैं.

कौन हैं देवेंद्र यादव: देवेंद्र यादव उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी हैं. किसे टिकट मिलना है. किसे टिकट नहीं मिलना है. ये सब देवेंद्र यादव की टीम ने तय किया ऐसा कांग्रेस के नेता कह रहे हैं. इस कारण चुनाव में मिली करारी शिकस्त के लिए अब उत्तराखंड कांग्रेस के नेता देवेंद्र यादव को ही दोषी ठहरा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस में हूं लेकिन पार्टी के साथ नहीं', हरीश धामी बोले- देवेंद्र यादव ने संगठन को किया कमजोर

देवेंद्र यादव का बैकग्राउंड क्या है: दो बार विधायक रह चुके 49 वर्षीय देवेंद्र यादव दिल्ली के एक रईस परिवार से ताल्लुक रखते हैं. कारोबार और राजनीति दोनों में रुचि रखने वाले देवेंद्र यादव के पिता महेंद्र यादव भी कांग्रेस में रह चुके हैं. प्रधानजी के नाम से चर्चित रहे महेंद्र यादव के बेटे देवेंद्र यादव ने सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. करीब 20 साल पहले देवेंद्र यादव को संगठन में राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई थी. देवेंद्र यादव ने 2002 में पहली बार पार्षद का चुनाव दिल्ली की समयपुर बादली सीट से लड़ा था और जीते थे. इसके बाद 2007 में भी वह पार्षद चुने गए थे

2014 में हार गए थे विधानसभा चुनाव: देवेंद्र यादव 2008 में विधानसभा चुनाव जीते. 2013 में जब कांग्रेस बुरी तरह हारी, तब भी देवेंद्र यादव उन 8 विधायकों में से एक थे, जो चुनाव जीते थे. हालांकि 2014 में अरविंद केजरीवाल के एक बार फिर से इस्तीफा दिए जाने के बाद चुनाव हुआ था. इस बार देवेंद्र यादव को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद कांग्रेस में उनका कद लगातार बढ़ता रहा. 2017 में पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय सचिव बना दिया. उन्हें अविनाश पांडे के साथ लगाया गया, जो राजस्थान के प्रभारी महासचिव थे. राजस्थान में चुनाव अभियान संभालने वाली कांग्रेस की टीम का वह हिस्सा थे.

2019 में हार के बाद भी कांग्रेस ने दिया प्रमोशन: 2019 में देवेंद्र यादव को कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. हालांकि उनकी लीडरशिप में पार्टी की बुरी स्थिति हुई और सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को बुरी हार झेलनी पड़ी थी. इतना सब होने के बावजूद देवेंद्र यादव को कांग्रेस ने उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त कर दिया.

देवेंद्र यादव पर क्या आरोप हैं: कांग्रेस के ज्यादातर नेता और कार्यकर्ता ये मान रहे हैं कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में हार देवेंद्र यादव के कारण मिली. नेताओं का आरोप है कि देवेंद्र यादव ने अपनी मनमानी से टिकट दिए. कुछ नेताओं ने टिकट वितरण में पैसे लेने का आरोप भी लगाया. उत्तराखंड के कांग्रेसी अपने प्रभारी देवेंद्र यादव पर पार्टी में गुटबाजी बढ़ाने का आरोप भी लगा रहे हैं. इसके साथ ही पार्टी संगठन में पद वितरण में भी कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव की मनमानी बता रहे हैं.

हरीश धामी ने देवेंद्र यादव पर बोला हमला: धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने देवेंद्र यादव पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कांग्रेस की बुरी हालत और गुटबाजी के लिए देवेंद्र यादव को ही जिम्मेदार ठहराया. हरीश धामी तो देवेंद्र यादव से इतने नाराज हैं कि वो ये कहने से भी नहीं चूके कि वो कांग्रेस में हैं लेकिन नहीं भी हैं. उन्होंने इसके लिए देवेंद्र यादव को कारण बताया.

हरीश धामी ने क्या कहा: हरीश धामी ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस का पूरा कंट्रोल देवेंद्र यादव के हाथों में है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में थी. देवेंद्र यादव ने बेड़ा गर्क किया. धामी ने कहा कि सोशल मीडिया पर देवेंद्र यादव मेरिट की बात कह रहे हैं. हमें उनकी मेरिट की जरूरत नहीं है. वो अपने घर जाकर मेरिट तय करें. यहां उनसे भी ज्यादा अनुभवी और योग्य नेता हैं. हरीश धामी ने कहा कि देवेंद्र यादव के कारण कांग्रेस संगठन आज कहीं नहीं रह गया.

हरीश धामी क्या मांग कर रहे हैं: हरीश धामी ने कहा कि देवेंद्र यादव अपनी जमानत नहीं बचा पाए और आज वो हमारी मेरिट तय कर रहे हैं. धामी ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को देवेंद्र यादव की गतिविधियों की पूरी जांच करनी चाहिए. देवेंद्र यादव पर कार्रवाई करनी चाहिए. हरीश धामी ने कहा कि सल्ट उपचुनाव हराने वाले देवेंद्र यादव को इसके बावजूद प्रदेश प्रभारी बनाया गया.

देवेंद्र यादव प्रभारी से ज्यादा अध्यक्ष की भूमिका में थे: हरीश धामी ने कहा कि कांग्रेस ने गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. गोदियाल सिर्फ नाम के अध्यक्ष बनकर रह गए. अध्यक्ष के सारे फैसले प्रभारी देवेंद्र यादव लेते रहे. हरीश धामी ने कहा कि हम सब संभ्रांत परिवारों से हैं. देवेंद्र यादव ने जैसा व्यवहार किया और कर रहे हैं वो अब सहन नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत की हुई राजनीतिक हत्या, गणेश गोदियाल को नहीं करने दिया गया काम: धामी

शांत होता ज्वालामुखी फिर क्यों फूटा: चुनाव में हुई कांग्रेस की हार के बाद धीरे-धीरे नेताओं का गुस्सा शांत होने जा रहा था कि कांग्रेस संगठन और नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के बाद असंतोष का ज्वालामुखी फिर भड़क उठा. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार हरीश रावत, हरीश धामी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनवाना चाहते थे. लेकिन करण माहरा को उत्तराखंड कांग्रेस का नया अध्यक्ष बना दिया गया. इससे हरीश रावत भी तिलमिला गए. उधर प्रीतम सिंह अध्यक्ष या नेता प्रतिपक्ष का पद चाहते थे. लेकिन नेता प्रतिपक्ष के पद पर यशपाल आर्य को नियुक्त कर दिया गया.

इससे कांग्रेस में फिर से असंतोष फैल गया. हरीश रावत ने सबसे पहले प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लगता है स्थान परिवर्तन का समय आ गया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि एक समय था, जब उत्तराखंडी प्रवासियों में कांग्रेस का बड़ा दबदबा था. आज वो दबदबा भाजपा और आप का बन गया है. मेरे मन में लालसा है कि एक बार फिर दिल्ली स्थित उत्तराखंड प्रवासियों में कांग्रेस को मजबूत करूं.

उत्तराखंड से दिल्ली पलायन की सोच रहे हरीश रावत: हरीश रावत ने आगे लिखा- खैर ये विचार हैं देखिए मन और मस्तिष्क क्या कहता है? जिधर दोनों एक साथ कहेंगे, उस ओर चल पड़ूंगा. उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मेरा स्वास्थ्य और राजनीतिक स्वास्थ्य, दोनों स्थान परिवर्तन चाह रहे हैं. अर्थात उत्तराखंड से दिल्ली की ओर प्रस्थान किया जाए. जब भी मैं दिल्ली जाने की सोचता हूं तो बहुत सारे ऐसे साथी, जिन्होंने 1980 के बाद मुझे सहारा दिया और दिल्ली से परिचित करवाया, उनकी याद आती है.

गुरु की बेचैनी से हरीश धामी हुए विचलित: 2014 में मुख्यमंत्री बनने के बाद जब हरीश रावत विधानसभा उपचुनाव लड़े थे तो हरीश धामी ने ही उनके लिए अपनी सीट छोड़ी थी. ऐसे में गुरु की बेचैनी से हरीश धामी विचलित हो गए. सबसे पहले कांग्रेस में बगावत का झंडा उन्होंने ही उठा लिया. उन्होंने उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव को आड़े हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी धारचूला सीट छोड़ने का भी ऐलान कर दिया.

ये भी पढ़ें: किस 'स्थान' परिवर्तन की बात कर रहे हैं हरीश रावत, क्या छोड़ रहे कांग्रेस का 'हाथ' ?

क्या प्रभारी बने रहेंगे देवेंद्र यादव: उत्तराखंड कांग्रेस में इतने बवाल. चुनाव में इतनी बड़ी नाकामयाबी के बावजूद देवेंद्र यादव अगर अभी तक कांग्रेस के प्रभारी बने हुए हैं तो ये बड़े आश्चर्य की बात है. अब बड़ा सवाल ये है कि अगर हरीश धामी ने कांग्रेस छोड़ी या उनके साथ कुछ और विधायकों ने भी पार्टी को बाय-बाय कहा तो क्या तब भी देवेंद्र यादव पवेलियन नहीं भेजे जाएंगे.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है तो पार्टी में कलह भी चरम पर है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम आने से पहले तक पार्टी खुद को सत्ता में आते देख रही थी. हरीश रावत गाहे-बगाहे खुद को मुख्यमंत्री के रूप में पेश कर रहे थे. कोई दिन ऐसा नहीं बीत रहा था जब हरीश रावत सोशल मीडिया पर भविष्य की योजना नहीं बता रहे हों. लेकिन सब गुड़-गोबर हो गया. कांग्रेस के नेता इसके लिए पार्टी के प्रभारी देवेंद्र यादव को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

10 मार्च को टूटा था कांग्रेस का सपना: 10 मार्च को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम आया तो तब से उत्तराखंड कांग्रेस के नेता गहरे सदमे में हैं. पार्टी का सत्ता में आने का सपना टूटा तो नेताओं की कलह भी सतह पर आ गई. आरोप-प्रत्यारोपों की झड़ी लग गई. इधर इस सिर-फुटव्वल के बीच अब उत्तराखंड कांग्रेस के नेताओं के निशाने पर देवेंद्र यादव आ गए हैं. कांग्रेसी उत्तराखंड में पार्टी के बेहद खराब प्रदर्शन के लिए देवेंद्र यादव को दोषी ठहरा रहे हैं.

कौन हैं देवेंद्र यादव: देवेंद्र यादव उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी हैं. किसे टिकट मिलना है. किसे टिकट नहीं मिलना है. ये सब देवेंद्र यादव की टीम ने तय किया ऐसा कांग्रेस के नेता कह रहे हैं. इस कारण चुनाव में मिली करारी शिकस्त के लिए अब उत्तराखंड कांग्रेस के नेता देवेंद्र यादव को ही दोषी ठहरा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: 'कांग्रेस में हूं लेकिन पार्टी के साथ नहीं', हरीश धामी बोले- देवेंद्र यादव ने संगठन को किया कमजोर

देवेंद्र यादव का बैकग्राउंड क्या है: दो बार विधायक रह चुके 49 वर्षीय देवेंद्र यादव दिल्ली के एक रईस परिवार से ताल्लुक रखते हैं. कारोबार और राजनीति दोनों में रुचि रखने वाले देवेंद्र यादव के पिता महेंद्र यादव भी कांग्रेस में रह चुके हैं. प्रधानजी के नाम से चर्चित रहे महेंद्र यादव के बेटे देवेंद्र यादव ने सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. करीब 20 साल पहले देवेंद्र यादव को संगठन में राष्ट्रीय महासचिव की जिम्मेदारी दी गई थी. देवेंद्र यादव ने 2002 में पहली बार पार्षद का चुनाव दिल्ली की समयपुर बादली सीट से लड़ा था और जीते थे. इसके बाद 2007 में भी वह पार्षद चुने गए थे

2014 में हार गए थे विधानसभा चुनाव: देवेंद्र यादव 2008 में विधानसभा चुनाव जीते. 2013 में जब कांग्रेस बुरी तरह हारी, तब भी देवेंद्र यादव उन 8 विधायकों में से एक थे, जो चुनाव जीते थे. हालांकि 2014 में अरविंद केजरीवाल के एक बार फिर से इस्तीफा दिए जाने के बाद चुनाव हुआ था. इस बार देवेंद्र यादव को हार का सामना करना पड़ा था. इसके बावजूद कांग्रेस में उनका कद लगातार बढ़ता रहा. 2017 में पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय सचिव बना दिया. उन्हें अविनाश पांडे के साथ लगाया गया, जो राजस्थान के प्रभारी महासचिव थे. राजस्थान में चुनाव अभियान संभालने वाली कांग्रेस की टीम का वह हिस्सा थे.

2019 में हार के बाद भी कांग्रेस ने दिया प्रमोशन: 2019 में देवेंद्र यादव को कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. हालांकि उनकी लीडरशिप में पार्टी की बुरी स्थिति हुई और सभी लोकसभा सीटों पर कांग्रेस को बुरी हार झेलनी पड़ी थी. इतना सब होने के बावजूद देवेंद्र यादव को कांग्रेस ने उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त कर दिया.

देवेंद्र यादव पर क्या आरोप हैं: कांग्रेस के ज्यादातर नेता और कार्यकर्ता ये मान रहे हैं कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में हार देवेंद्र यादव के कारण मिली. नेताओं का आरोप है कि देवेंद्र यादव ने अपनी मनमानी से टिकट दिए. कुछ नेताओं ने टिकट वितरण में पैसे लेने का आरोप भी लगाया. उत्तराखंड के कांग्रेसी अपने प्रभारी देवेंद्र यादव पर पार्टी में गुटबाजी बढ़ाने का आरोप भी लगा रहे हैं. इसके साथ ही पार्टी संगठन में पद वितरण में भी कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव की मनमानी बता रहे हैं.

हरीश धामी ने देवेंद्र यादव पर बोला हमला: धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने देवेंद्र यादव पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कांग्रेस की बुरी हालत और गुटबाजी के लिए देवेंद्र यादव को ही जिम्मेदार ठहराया. हरीश धामी तो देवेंद्र यादव से इतने नाराज हैं कि वो ये कहने से भी नहीं चूके कि वो कांग्रेस में हैं लेकिन नहीं भी हैं. उन्होंने इसके लिए देवेंद्र यादव को कारण बताया.

हरीश धामी ने क्या कहा: हरीश धामी ने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस का पूरा कंट्रोल देवेंद्र यादव के हाथों में है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बनाने की स्थिति में थी. देवेंद्र यादव ने बेड़ा गर्क किया. धामी ने कहा कि सोशल मीडिया पर देवेंद्र यादव मेरिट की बात कह रहे हैं. हमें उनकी मेरिट की जरूरत नहीं है. वो अपने घर जाकर मेरिट तय करें. यहां उनसे भी ज्यादा अनुभवी और योग्य नेता हैं. हरीश धामी ने कहा कि देवेंद्र यादव के कारण कांग्रेस संगठन आज कहीं नहीं रह गया.

हरीश धामी क्या मांग कर रहे हैं: हरीश धामी ने कहा कि देवेंद्र यादव अपनी जमानत नहीं बचा पाए और आज वो हमारी मेरिट तय कर रहे हैं. धामी ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान को देवेंद्र यादव की गतिविधियों की पूरी जांच करनी चाहिए. देवेंद्र यादव पर कार्रवाई करनी चाहिए. हरीश धामी ने कहा कि सल्ट उपचुनाव हराने वाले देवेंद्र यादव को इसके बावजूद प्रदेश प्रभारी बनाया गया.

देवेंद्र यादव प्रभारी से ज्यादा अध्यक्ष की भूमिका में थे: हरीश धामी ने कहा कि कांग्रेस ने गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. गोदियाल सिर्फ नाम के अध्यक्ष बनकर रह गए. अध्यक्ष के सारे फैसले प्रभारी देवेंद्र यादव लेते रहे. हरीश धामी ने कहा कि हम सब संभ्रांत परिवारों से हैं. देवेंद्र यादव ने जैसा व्यवहार किया और कर रहे हैं वो अब सहन नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरीश रावत की हुई राजनीतिक हत्या, गणेश गोदियाल को नहीं करने दिया गया काम: धामी

शांत होता ज्वालामुखी फिर क्यों फूटा: चुनाव में हुई कांग्रेस की हार के बाद धीरे-धीरे नेताओं का गुस्सा शांत होने जा रहा था कि कांग्रेस संगठन और नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के बाद असंतोष का ज्वालामुखी फिर भड़क उठा. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार हरीश रावत, हरीश धामी को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनवाना चाहते थे. लेकिन करण माहरा को उत्तराखंड कांग्रेस का नया अध्यक्ष बना दिया गया. इससे हरीश रावत भी तिलमिला गए. उधर प्रीतम सिंह अध्यक्ष या नेता प्रतिपक्ष का पद चाहते थे. लेकिन नेता प्रतिपक्ष के पद पर यशपाल आर्य को नियुक्त कर दिया गया.

इससे कांग्रेस में फिर से असंतोष फैल गया. हरीश रावत ने सबसे पहले प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि लगता है स्थान परिवर्तन का समय आ गया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि एक समय था, जब उत्तराखंडी प्रवासियों में कांग्रेस का बड़ा दबदबा था. आज वो दबदबा भाजपा और आप का बन गया है. मेरे मन में लालसा है कि एक बार फिर दिल्ली स्थित उत्तराखंड प्रवासियों में कांग्रेस को मजबूत करूं.

उत्तराखंड से दिल्ली पलायन की सोच रहे हरीश रावत: हरीश रावत ने आगे लिखा- खैर ये विचार हैं देखिए मन और मस्तिष्क क्या कहता है? जिधर दोनों एक साथ कहेंगे, उस ओर चल पड़ूंगा. उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मेरा स्वास्थ्य और राजनीतिक स्वास्थ्य, दोनों स्थान परिवर्तन चाह रहे हैं. अर्थात उत्तराखंड से दिल्ली की ओर प्रस्थान किया जाए. जब भी मैं दिल्ली जाने की सोचता हूं तो बहुत सारे ऐसे साथी, जिन्होंने 1980 के बाद मुझे सहारा दिया और दिल्ली से परिचित करवाया, उनकी याद आती है.

गुरु की बेचैनी से हरीश धामी हुए विचलित: 2014 में मुख्यमंत्री बनने के बाद जब हरीश रावत विधानसभा उपचुनाव लड़े थे तो हरीश धामी ने ही उनके लिए अपनी सीट छोड़ी थी. ऐसे में गुरु की बेचैनी से हरीश धामी विचलित हो गए. सबसे पहले कांग्रेस में बगावत का झंडा उन्होंने ही उठा लिया. उन्होंने उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव को आड़े हाथ लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए अपनी धारचूला सीट छोड़ने का भी ऐलान कर दिया.

ये भी पढ़ें: किस 'स्थान' परिवर्तन की बात कर रहे हैं हरीश रावत, क्या छोड़ रहे कांग्रेस का 'हाथ' ?

क्या प्रभारी बने रहेंगे देवेंद्र यादव: उत्तराखंड कांग्रेस में इतने बवाल. चुनाव में इतनी बड़ी नाकामयाबी के बावजूद देवेंद्र यादव अगर अभी तक कांग्रेस के प्रभारी बने हुए हैं तो ये बड़े आश्चर्य की बात है. अब बड़ा सवाल ये है कि अगर हरीश धामी ने कांग्रेस छोड़ी या उनके साथ कुछ और विधायकों ने भी पार्टी को बाय-बाय कहा तो क्या तब भी देवेंद्र यादव पवेलियन नहीं भेजे जाएंगे.

Last Updated : Apr 16, 2022, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.