ETV Bharat / city

CS संधू बोले- जिन पदों की जरूरत नहीं उन्हें खत्म करें, विभागों को बदलना होगा पुराना ढांचा - उत्तराखंड ब्यूरोक्रेसी समाचार

उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉक्टर एसएस संधू ने सरकारी विभागों से समय पर रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उनकी मांग भेजने को कहा है. देहरादून में हुई बैठक में मुख्य सचिव ने कहा कि कई विभागों के ढांचे भी बहुत पुरानी व्यवस्था पर चल रहे हैं. विभागों में बहुत से ऐसे पद भी हैं जिनकी आधुनिक परिस्थितियों में आवश्यकता नहीं है और लंबे समय से रिक्त भी चल रहे हैं. जबकि जिन पदों की आवश्यकता है उन पदों का सृजन ही नहीं हुआ है.

Uttarakhand Chief Secretary
CS संधू
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 7:05 AM IST

Updated : Jul 1, 2022, 7:18 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने गुरुवार को सचिवालय में विभागों द्वारा आयोग को भेजी जाने वाली रिक्तियों के अधियाचन के सम्बन्ध में बैठक ली. मुख्य सचिव ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रत्येक वर्ष भर्ती वर्ष 1 जुलाई से 30 जून के अनुसार समय से अधियाचन भेजना सुनिश्चित करें. उन्होंने विभागों को यह भी निर्देश दिए कि आयोगों को त्रुटिरहित अधियाचन भेजे जाएं.

मुख्य सचिव ने कार्मिक विभाग को निर्देश दिए कि त्रुटिरहित अधियाचन भेजे जाने के लिए पोर्टल बेस्ड व्यवस्था बनाई जाए. पोर्टल के माध्यम से अधियाचन भेजे जाने से त्रुटि होने की संभावना समाप्त हो जायेगी. साथ ही पोर्टल होने से समय की भी बचत होगी.

मुख्य सचिव ने सभी विभागों को अपना कैलेंडर भी तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभागों के ढांचे भी बहुत पुरानी व्यवस्था पर चल रहे हैं. विभागों में बहुत से ऐसे पद भी हैं जिनकी आधुनिक परिस्थितियों में आवश्यकता नहीं है और लंबे समय से रिक्त भी चल रहे हैं. जबकि जिन पदों की आवश्यकता है उन पदों का सृजन ही नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा सिस्टम विकसित किया जाए कि प्रत्येक विभाग 2, 3 साल में अपने ढांचे की समीक्षा कर, आवश्यक पदों का सृजन करे और अनावश्यक पदों को समाप्त करे.
ये भी पढ़ें: धामी सरकार के 100 दिन पूरे पर होने पर नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज, कहा- उत्तराखंड में नौकरशाही हावी!

मुख्य सचिव ने लोक सेवा आयोग द्वारा की जाने वाली डीपीसी बैठकों हेतु सचिवालय में कमरे की व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए. संधू ने कहा कि इससे अधिकारियों का भी समय बचेगा. उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा इस भर्ती वर्ष हेतु अधियाचन भेजे जाने हैं, और अभी तक नहीं भेजे हैं, अगले एक सप्ताह के भीतर अधियाचन आयोगों को भेज दें.

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू ने गुरुवार को सचिवालय में विभागों द्वारा आयोग को भेजी जाने वाली रिक्तियों के अधियाचन के सम्बन्ध में बैठक ली. मुख्य सचिव ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सभी विभाग प्रत्येक वर्ष भर्ती वर्ष 1 जुलाई से 30 जून के अनुसार समय से अधियाचन भेजना सुनिश्चित करें. उन्होंने विभागों को यह भी निर्देश दिए कि आयोगों को त्रुटिरहित अधियाचन भेजे जाएं.

मुख्य सचिव ने कार्मिक विभाग को निर्देश दिए कि त्रुटिरहित अधियाचन भेजे जाने के लिए पोर्टल बेस्ड व्यवस्था बनाई जाए. पोर्टल के माध्यम से अधियाचन भेजे जाने से त्रुटि होने की संभावना समाप्त हो जायेगी. साथ ही पोर्टल होने से समय की भी बचत होगी.

मुख्य सचिव ने सभी विभागों को अपना कैलेंडर भी तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि विभागों के ढांचे भी बहुत पुरानी व्यवस्था पर चल रहे हैं. विभागों में बहुत से ऐसे पद भी हैं जिनकी आधुनिक परिस्थितियों में आवश्यकता नहीं है और लंबे समय से रिक्त भी चल रहे हैं. जबकि जिन पदों की आवश्यकता है उन पदों का सृजन ही नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि एक ऐसा सिस्टम विकसित किया जाए कि प्रत्येक विभाग 2, 3 साल में अपने ढांचे की समीक्षा कर, आवश्यक पदों का सृजन करे और अनावश्यक पदों को समाप्त करे.
ये भी पढ़ें: धामी सरकार के 100 दिन पूरे पर होने पर नेता प्रतिपक्ष ने कसा तंज, कहा- उत्तराखंड में नौकरशाही हावी!

मुख्य सचिव ने लोक सेवा आयोग द्वारा की जाने वाली डीपीसी बैठकों हेतु सचिवालय में कमरे की व्यवस्था किए जाने के भी निर्देश दिए. संधू ने कहा कि इससे अधिकारियों का भी समय बचेगा. उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा इस भर्ती वर्ष हेतु अधियाचन भेजे जाने हैं, और अभी तक नहीं भेजे हैं, अगले एक सप्ताह के भीतर अधियाचन आयोगों को भेज दें.

Last Updated : Jul 1, 2022, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.