दिल्ली/देहरादून: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा था. उन्हें मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री को पोस्ट कोविड समस्या के चलते एम्स में भर्ती कराया गया था.
पढ़ें: केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक दिल्ली एम्स में भर्ती
केंद्रीय शिक्षा मंत्री पोखरियाल कोरोना से ठीक होने के बाद स्वास्थ्य में आ रही दिक्कतों के चलते अस्पताल में भर्ती हुए थे. निशंक 21 अप्रैल को कोविड-19 जांच में संक्रमित पाए गए थे. जिससे स्वस्थ होने के बाद पोस्ट कोविड के चलते होने वाली दिक्कतों की वजह से भर्ती करवाया गया था.