ETV Bharat / city

UKSSSC के सचिव संतोष बडोनी पद से हटाए गए, सुरेंद्र सिंह रावत को मिली जिम्मेदारी - uttarakhand news

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. UKSSSC के सचिव संतोष बडोनी को पद से हटाए गए हैं. अब सुरेंद्र सिंह रावत UKSSSC के नए सचिव बनाए गए हैं. UKSSSC paper leak घटना सामने आने और लगातार हो रही गिरफ्तारियों के कारण लगातार सवाल उठ रहे थे. वहीं, आयोग के चेयरमैन एस राजू के इस्तीफे के बाद से दबाव और बढ़ गया था. बता दें कि, अबतक पेपर लीक मामले में 17 आरोपी गिरफ्तार किये गए हैं, जिनमें से दो गिरफ्तारियां उत्तराखंड सचिवालय से हुई हैं.

UKSSSC paper leak
UKSSSC पेपर लीक
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 4:38 PM IST

Updated : Aug 13, 2022, 5:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले (UKSSSC paper leak) को लेकर विवादों में आने के बाद जहां एक तरफ एसटीएफ एक के बाद एक गिरफ्तारियां कर रही है, तो दूसरी तरफ अब सरकार ने भी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी पर आखिरकार शासन ने बड़ा निर्णय ले लिया है. आयोग के सचिव संतोष बडोनी को उनके पद से अवमुक्त कर दिया है.

शासन की तरफ से इस पर सचिव शैलेश बगोली ने उन्हें आदेश भी जारी किए हैं. आपको बता दें कि हाल ही में ग्रेजुएशन स्तर की प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से ही आयोग विवादों में आ गया था. इससे पहले आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लगातार हो रही बयानबाजी की वजह से आहत होकर नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे दिया था.

इस दौरान उन्होंने कुछ सफेदपोश लोगों का भी जिक्र किया जो इस धांधली में शामिल हैं. एस राजू ने कहा था कि, वो जानते हैं कि इसमें राजनीतिक पृष्ठभूमि के लोगों का भी हाथ है, लेकिन अभी इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कह सकते. उन्होंने कहा था कि यदि पुलिस जांच ठीक से होती है तो उन राजनीतिक लोगों का भी नाम सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक केस में मास्टरमाइंड का राइट हैंड गिरफ्तार, इंटर स्टेट गैंग के भंडाफोड़ की तैयारी

STF की सर्जिकल स्ट्राइक जारी: इस मामले में एसटीएफ पेपर लीक के आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इस मामले में एसटीएफ 17 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है. लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार आयोग के सचिव को लेकर भी तमाम तरह की टिप्पणियां की जा रही थी. ऐसे में अब शासन की तरफ से भी इस मामले पर आदेश जारी करते हुए सचिव को उनके इस पद से अवमुक्त किया गया है. उनकी जगह सचिव पद की जिम्मेदारी अब सुरेंद्र सिंह रावत जो कि उत्तराखंड शासन में संयुक्त सचिव के पद पर हैं उन्हें दी गई है.

आज हुई थी UKSSSC Paper Leak में 17वीं गिरफ्तारी: इससे पहले आज उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में गिरफ्तारी का सिलसिला बढ़ा था. उत्तराखंड एसटीएफ ने नकल माफिया गैंग की अहम कड़ी को गिरफ्तार किया था. सरकारी नौकरियों का सौदागर कहे जाने वाले मास्टरमाइंड के मुख्य साथी तनुज शर्मा को लंबी पूछताछ और पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. UKSSSC Paper Leak में ये 17वीं गिरफ्तारी थी.
इसे भी पढ़ें- UKSSSC Paper Leak में अपर निजी सचिव अरेस्ट, उत्तराखंड सचिवालय से दूसरी गिरफ्तारी

एसटीएफ के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी तनुज शर्मा देहरादून के रायपुर चौक का रहने वाला है और वर्तमान में उत्तरकाशी के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड़ में शिक्षक के रूप में काम करता है. तनुज शर्मा से की गई पूछताछ एवं विवेचना के दौरान मिले अहम साक्ष्यों के आधार पर देर रात्रि तनुज शर्मा गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ को ऐसे दर्जनों अन्य परीक्षार्थी के बारे में पुख्ता जानकारी मिली है, जो पेपर लीक से पास हुए है और इस कड़ी से जुड़े हुए थे.
ये भी पढ़ें: UKSSSC जल्द शुरू करेगा 700 पदों पर भर्तियां, नहीं रद्द होंगी परीक्षाएं

फिजिकल टीचर तनुज शर्मा की पूछताछ में इस परीक्षा लीक मामले का मुख्य सरगना एवं कुछ अन्य के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है. जिनके संबंध में साक्ष्य संकलन एवं विवेचना जारी है. अभियुक्त द्वारा करीब 20 अभ्यर्थियों को अपने घर में परीक्षा से पहले रात को प्रश्न पत्र और उसके उत्तर याद कराये गये. साथ ही कुछ छात्रों को देहरादून से अन्यत्र स्थान पर ले जाकर भी पेपर लीक किया गया.

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले (UKSSSC paper leak) को लेकर विवादों में आने के बाद जहां एक तरफ एसटीएफ एक के बाद एक गिरफ्तारियां कर रही है, तो दूसरी तरफ अब सरकार ने भी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी पर आखिरकार शासन ने बड़ा निर्णय ले लिया है. आयोग के सचिव संतोष बडोनी को उनके पद से अवमुक्त कर दिया है.

शासन की तरफ से इस पर सचिव शैलेश बगोली ने उन्हें आदेश भी जारी किए हैं. आपको बता दें कि हाल ही में ग्रेजुएशन स्तर की प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद से ही आयोग विवादों में आ गया था. इससे पहले आयोग के अध्यक्ष एस राजू ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लगातार हो रही बयानबाजी की वजह से आहत होकर नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे दिया था.

इस दौरान उन्होंने कुछ सफेदपोश लोगों का भी जिक्र किया जो इस धांधली में शामिल हैं. एस राजू ने कहा था कि, वो जानते हैं कि इसमें राजनीतिक पृष्ठभूमि के लोगों का भी हाथ है, लेकिन अभी इस बारे में खुलकर कुछ नहीं कह सकते. उन्होंने कहा था कि यदि पुलिस जांच ठीक से होती है तो उन राजनीतिक लोगों का भी नाम सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें: UKSSSC पेपर लीक केस में मास्टरमाइंड का राइट हैंड गिरफ्तार, इंटर स्टेट गैंग के भंडाफोड़ की तैयारी

STF की सर्जिकल स्ट्राइक जारी: इस मामले में एसटीएफ पेपर लीक के आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इस मामले में एसटीएफ 17 आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है. लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार आयोग के सचिव को लेकर भी तमाम तरह की टिप्पणियां की जा रही थी. ऐसे में अब शासन की तरफ से भी इस मामले पर आदेश जारी करते हुए सचिव को उनके इस पद से अवमुक्त किया गया है. उनकी जगह सचिव पद की जिम्मेदारी अब सुरेंद्र सिंह रावत जो कि उत्तराखंड शासन में संयुक्त सचिव के पद पर हैं उन्हें दी गई है.

आज हुई थी UKSSSC Paper Leak में 17वीं गिरफ्तारी: इससे पहले आज उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक (UKSSSC Paper Leak) मामले में गिरफ्तारी का सिलसिला बढ़ा था. उत्तराखंड एसटीएफ ने नकल माफिया गैंग की अहम कड़ी को गिरफ्तार किया था. सरकारी नौकरियों का सौदागर कहे जाने वाले मास्टरमाइंड के मुख्य साथी तनुज शर्मा को लंबी पूछताछ और पुख्ता सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. UKSSSC Paper Leak में ये 17वीं गिरफ्तारी थी.
इसे भी पढ़ें- UKSSSC Paper Leak में अपर निजी सचिव अरेस्ट, उत्तराखंड सचिवालय से दूसरी गिरफ्तारी

एसटीएफ के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी तनुज शर्मा देहरादून के रायपुर चौक का रहने वाला है और वर्तमान में उत्तरकाशी के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज नेटवाड़ में शिक्षक के रूप में काम करता है. तनुज शर्मा से की गई पूछताछ एवं विवेचना के दौरान मिले अहम साक्ष्यों के आधार पर देर रात्रि तनुज शर्मा गिरफ्तार किया गया. एसटीएफ को ऐसे दर्जनों अन्य परीक्षार्थी के बारे में पुख्ता जानकारी मिली है, जो पेपर लीक से पास हुए है और इस कड़ी से जुड़े हुए थे.
ये भी पढ़ें: UKSSSC जल्द शुरू करेगा 700 पदों पर भर्तियां, नहीं रद्द होंगी परीक्षाएं

फिजिकल टीचर तनुज शर्मा की पूछताछ में इस परीक्षा लीक मामले का मुख्य सरगना एवं कुछ अन्य के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है. जिनके संबंध में साक्ष्य संकलन एवं विवेचना जारी है. अभियुक्त द्वारा करीब 20 अभ्यर्थियों को अपने घर में परीक्षा से पहले रात को प्रश्न पत्र और उसके उत्तर याद कराये गये. साथ ही कुछ छात्रों को देहरादून से अन्यत्र स्थान पर ले जाकर भी पेपर लीक किया गया.

Last Updated : Aug 13, 2022, 5:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.