देहरादून: पटेलनगर थाना क्षेत्र के सेवलाकल के पास शुक्रवार को एक टायर की दुकान में आग लग गई. आग की वजह से आसमान में धुंए का गुबार छा गया. घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि काबू पाने से पहले ही सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, पुलिस के मुताबिक दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी.
जानकारी के मुताबिक पटेलनगर थाना क्षेत्र के सेवलाकल के जीएमएस रोड पर अलका डेरी चौक के पास एक टायर की दुकान में गुरुवार शाम आग लग गई. दुकान मालिक ने आनन-फानन में फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.
पढ़ें: साहित्य की ओर लोगों का रूझान हो रहा कम, प्रोत्सान के लिए बढ़ावा देने की जरूरत
वहीं, अग्निशमन अधिकारी अर्जुन सिंह ने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट लग रहा है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. आग लगने से दुकान मालिक को करीब एक से दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है.