ETV Bharat / city

विकासनगर: 1.60 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 13, 2021, 3:06 PM IST

Updated : Apr 13, 2021, 5:24 PM IST

विकासनगर में पुलिस चेकिंग के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने ₹1.60 लाख कीमत की हेरोइन बरामद की है.

Vikasnagar Crime News
Vikasnagar Crime News

विकासनगर: सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला क्षेत्र से पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करते दो आरोपियों को दबोचा है. दोनों के पास से पुलिस ने 1.60 लाख रुपये की कीमत की हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सहसपुर थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि दोनों के नाम इलताफ और आरिफ है. इलताफ के पास से पुलिस ने 10.86 ग्राम हेरोइन और आरिफ के पास से 9.70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. पुलिस ने के मुताबिक दोनों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. सहसपुर थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों का आपराधित इतिहास खंगाल रही है. दोनों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पढ़ें- एक ओर सल्ट का संग्राम, दूसरी ओर प्यासी जनता नापती है कई किमी की दूरी

देवदार की लकड़ी बरामद

वहीं, विकासनगर पुलिस ने उदिया बाग में चेकिंग के दौरान पिकअप से 46 नग देवदार की लकड़ी बरामद की है. एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि थाना विकासनगर पर भारतीय वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. वाहन को सीज किया गया है और विवेचना की जा रही है. फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई है.

विकासनगर: सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला क्षेत्र से पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करते दो आरोपियों को दबोचा है. दोनों के पास से पुलिस ने 1.60 लाख रुपये की कीमत की हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

सहसपुर थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि दोनों के नाम इलताफ और आरिफ है. इलताफ के पास से पुलिस ने 10.86 ग्राम हेरोइन और आरिफ के पास से 9.70 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है. पुलिस ने के मुताबिक दोनों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है. सहसपुर थानाध्यक्ष नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों का आपराधित इतिहास खंगाल रही है. दोनों को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा.

पढ़ें- एक ओर सल्ट का संग्राम, दूसरी ओर प्यासी जनता नापती है कई किमी की दूरी

देवदार की लकड़ी बरामद

वहीं, विकासनगर पुलिस ने उदिया बाग में चेकिंग के दौरान पिकअप से 46 नग देवदार की लकड़ी बरामद की है. एसएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि थाना विकासनगर पर भारतीय वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. वाहन को सीज किया गया है और विवेचना की जा रही है. फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई है.

Last Updated : Apr 13, 2021, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.