ETV Bharat / city

उत्तराखंड में कोरोना के इलाज पर भारी पड़ेगा विधानसभा चुनाव, 15 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की लगी ड्यूटी - उत्तराखंड चुनाव समाचार

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान है. मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी. इसलिए हर विभाग से चुनाव में कर्मचारियों की ड्यूटी लग रही है. स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगने से दिन पर दिन बढ़ रहे कोरोना को काबू करने में परेशान आने की आशंका है.

treatment of corona will be affected
हेल्थ वर्कर्स की चुनाव ड्यूटी
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 11:55 AM IST

Updated : Jan 20, 2022, 1:22 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. राज्य में पिछले कुछ दिनों में मरने वाले कोरोना के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. लेकिन इन हालातों के बीच चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल छोड़ चुनाव ड्यूटी में भेजने की तैयारी चल रही है. आशंका है कि इससे कोरोना से निपटने में बड़ी दिक्कत पेश आ सकती है.

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान है: उत्तराखंड में दूसरे चरण के दौरान मतदान होना है. लिहाजा इसके लिए चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. दूसरे चरण के तहत राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है और 10 मार्च को मतगणना होगी. 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग राजनीतिक दलों पर आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने से लेकर मतदान केंद्रों पर भी व्यवस्थाएं बनाने में जुटा है.

कोरोना के बीच चुनाव ड्यूटी

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना: इस बीच खतरा कोरोना वायरस को लेकर दिख रहा है. क्योंकि उत्तराखंड में शून्य की तरफ जाते आंकड़े अब नए रिकॉर्ड बनाते हुए ऊंचे स्थान पर पहुंच गये हैं. उधर जिस तरह से आंकड़े बढ़ रहे हैं उससे माना जा रहा है कि फरवरी तक कोरोना वायरस उत्तराखंड में पीक पर पहुंच सकता है. लेकिन इस संभावना के बीच स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों को अस्पताल छोड़ने की स्थिति बन रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों को तैनात किए जाने का काम किया जा रहा है.

स्वास्थ्य कर्मियों की चुनाव में ड्यूटी लगी है: खबर है कि मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों की कोविड को लेकर ड्यूटी लगाई गई है जिसमें अलग-अलग मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे. ऐसी स्थिति में जब प्रदेश में कोरोना का तेजी से प्रसार हो रहा है, तब अस्पतालों को छोड़कर स्वास्थ्य कर्मियों का मतदान केंद्रों की तरफ रुख करना आने वाले दिनों में बड़ी चुनौती बन सकता है. राज्य भर में कई मतदान केंद्र हैं और दूरस्थ मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों के जाने आने और ड्यूटी देने के दौरान अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी झेलनी पड़ सकती है. हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा कहती हैं कि उनकी तरफ से तैयारियों को पूरा कर लिया गया है और लोगों से भी अपील है कि वह कोरोना के प्रसार की गति को समझें और नियमों का पालन करें.

ये भी पढ़ें: नामांकन का विजय मुहूर्त, जानिए किस राशि के प्रत्याशी किस दिन, किस समय भरें पर्चा


मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मी वोटर्स की स्क्रीनिंग करेंगे. इस दौरान किसी को बुखार या सिमटम्स पाए जाने पर ऐसे वोटर को अलग किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में उस व्यक्ति का कोविड टेस्ट भी होगा. इन चीजों को लेकर विभाग की तरफ से तैयारियां की गई हैं और ड्यूटी भी लगाई गई है.

15 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की लगी चुनाव ड्यूटी: उत्तराखंड में 30,000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी हैं. इनमें से करीब 15,000 स्वास्थ्य कर्मियों को 70 विधानसभा सीटों में थर्मल स्क्रीनिंग के लिए तैनात किया जाएगा. ऐसे में इस दौरान अस्पताल आने वाले मरीजों को ये 15 हजार स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे.

बुधवार को 24 घंटे में कोरोना के 4402 नए केस आए: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 4402 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 22,962 हो गई है. जबकि, 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 1965 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 11.85% है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना विस्फोट हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. राज्य में पिछले कुछ दिनों में मरने वाले कोरोना के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. लेकिन इन हालातों के बीच चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को अस्पताल छोड़ चुनाव ड्यूटी में भेजने की तैयारी चल रही है. आशंका है कि इससे कोरोना से निपटने में बड़ी दिक्कत पेश आ सकती है.

उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान है: उत्तराखंड में दूसरे चरण के दौरान मतदान होना है. लिहाजा इसके लिए चुनाव आयोग अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है. दूसरे चरण के तहत राज्य में 14 फरवरी को मतदान होना है और 10 मार्च को मतगणना होगी. 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग राजनीतिक दलों पर आदर्श आचार संहिता का पालन करवाने से लेकर मतदान केंद्रों पर भी व्यवस्थाएं बनाने में जुटा है.

कोरोना के बीच चुनाव ड्यूटी

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना: इस बीच खतरा कोरोना वायरस को लेकर दिख रहा है. क्योंकि उत्तराखंड में शून्य की तरफ जाते आंकड़े अब नए रिकॉर्ड बनाते हुए ऊंचे स्थान पर पहुंच गये हैं. उधर जिस तरह से आंकड़े बढ़ रहे हैं उससे माना जा रहा है कि फरवरी तक कोरोना वायरस उत्तराखंड में पीक पर पहुंच सकता है. लेकिन इस संभावना के बीच स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों को अस्पताल छोड़ने की स्थिति बन रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों और चिकित्सकों को तैनात किए जाने का काम किया जा रहा है.

स्वास्थ्य कर्मियों की चुनाव में ड्यूटी लगी है: खबर है कि मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों की कोविड को लेकर ड्यूटी लगाई गई है जिसमें अलग-अलग मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे. ऐसी स्थिति में जब प्रदेश में कोरोना का तेजी से प्रसार हो रहा है, तब अस्पतालों को छोड़कर स्वास्थ्य कर्मियों का मतदान केंद्रों की तरफ रुख करना आने वाले दिनों में बड़ी चुनौती बन सकता है. राज्य भर में कई मतदान केंद्र हैं और दूरस्थ मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों के जाने आने और ड्यूटी देने के दौरान अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों की कमी झेलनी पड़ सकती है. हालांकि स्वास्थ्य महानिदेशक तृप्ति बहुगुणा कहती हैं कि उनकी तरफ से तैयारियों को पूरा कर लिया गया है और लोगों से भी अपील है कि वह कोरोना के प्रसार की गति को समझें और नियमों का पालन करें.

ये भी पढ़ें: नामांकन का विजय मुहूर्त, जानिए किस राशि के प्रत्याशी किस दिन, किस समय भरें पर्चा


मतदान केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मी वोटर्स की स्क्रीनिंग करेंगे. इस दौरान किसी को बुखार या सिमटम्स पाए जाने पर ऐसे वोटर को अलग किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में उस व्यक्ति का कोविड टेस्ट भी होगा. इन चीजों को लेकर विभाग की तरफ से तैयारियां की गई हैं और ड्यूटी भी लगाई गई है.

15 हजार स्वास्थ्य कर्मियों की लगी चुनाव ड्यूटी: उत्तराखंड में 30,000 से ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी हैं. इनमें से करीब 15,000 स्वास्थ्य कर्मियों को 70 विधानसभा सीटों में थर्मल स्क्रीनिंग के लिए तैनात किया जाएगा. ऐसे में इस दौरान अस्पताल आने वाले मरीजों को ये 15 हजार स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेवाएं नहीं दे पाएंगे.

बुधवार को 24 घंटे में कोरोना के 4402 नए केस आए: उत्तराखंड में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केसों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 4402 नए कोरोना मरीज मिले हैं. ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 22,962 हो गई है. जबकि, 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं, 1965 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 11.85% है.

Last Updated : Jan 20, 2022, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.