देहरादून: सात मई को गंगोत्री और यमुनोत्री, 9 मई को केदारनाथ और 10 मई को बदरीनाथ के कपाट खुल रहे है. जिसको लेकर लाखों श्रद्धालु देवभूमि का रुख करेंगे. हर साल की तरह इस साल भी चार धाम यात्रा में ट्रैफिक जाम उत्तराखंड पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. इस साल ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है. जिसके चलते यात्रियों को जाम का सामना करना पड़ेगा.
दरअसल, चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद उत्तराखंड पुलिस के सामने ट्रैफिक जाम की बहुत बड़ी समस्या रहती है. केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को जगह-जगह जाम से जूझना पड़ता है. जाम के दौरान लोग घण्टो जाम में फंसे रहते हैं. वहीं, यात्रा के दौरान लोगों को पार्किंग की समस्या से भी जूझना पड़ता है.
बता दें कि चारधाम के सभी रास्तों पर ऑल वेदर रोड का कार्य तेजी से चल रहा है. अगले दो महीने बाद बरसात शुरू होने के बाद पहाड़ टूट कर सड़कों पर आने लगेंगे. जिस कारण यात्री को घंटो जाम में फंसे सकते हैं. हालांकि, उत्तराखंड पुलिस हर साल बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन इनके दावे अब तक धरातल पर नहीं उतर पाएं हैं.
वहीं, डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार का कहना है कि हरिद्वार और देहरादून में सड़कें बन रही हैं. साथ ही फोर लाइन का कार्य भी जारी है. उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था भी ठीक नहीं है जिस कारण जाम की समस्या बनती है. लेकिन उत्तराखंड पुलिस यात्रा की तैयारियों में जुटी हुई है.