ETV Bharat / city

उत्तराखंड की 10 बड़ी खबरें @11AM - देहरादून टॉप न्यूज

आज से देहरादून लखनऊ के बीच हवाई उड़ान की शुरुआत हो रही है. इंडिगो एयरलाइंस देहरादून-लखनऊ के बीच फिर से अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. पढ़िए सुबह 11 बजे की 10 बड़ी खबरें...

uttarakhand news
उत्तराखंड से 11 बजे की 10 बड़ी खबरें.
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 11:12 AM IST

1- आज से देहरादून-लखनऊ के बीच शुरू होगी हवाई सेवा

हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. मंगलवार से देहरादून लखनऊ के बीच हवाई सेवा की शुरुआत हो रही है. इंडिगो एयरलाइंस देहरादून-लखनऊ के बीच फिर से अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि 16 जून यानी आज से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है.

2- केदारनाथ त्रासदी के सात साल, अभी भी हरे हैं आपदा के जख्म

16 जून 2013 वो तारीख जिसने उत्तराखंड को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी वो दिन जिसे शायद ही कोई याद करना चाहेगा. उस दिन आसमान से बरसी आफत ने उत्तराखंड खासकर केदार घाटी में जगह-जगह बर्बादी के वो निशान छोड़े जिन्हें मिटाने में वर्षों लग गए. लेकिन अब केदार घाटी बदल रही है यहां जिंदगी तो ढर्रे पर लौट आयी है यात्रा भी फिर से अपने पुराने स्वरूप में लौटने लगी है.

3- वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी आज मुख्यमंत्रियों से करेंगे बातचीत

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 और 17 जून को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर तीन बजे बैठक करेंगे. इस वार्ता में प्रसाशक, उप राज्यपाल और राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे. लॉकडाउन के दौरान यह प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ छठी बार बात होगी. पीएम आज बैठक के दौरान कोरोना के चलते लॉकडाउन पर ले सकते हैं अहम निर्णय.

4- प्रवासियों को रोजगार के लिए सीएम त्रिवेंद्र ने दिए 110 करोड़ रुपये

कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में करीब ढाई लाख प्रवासियों के वापस आने की बात कही जा रही है. राज्य में पहले से ही लाखों बेरोजगारों की सूची में अब प्रवासी भी शामिल हो गए हैं. प्रदेश सरकार ने कोरोनाकाल में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए अब राज्य के सभी जिलों में जिलाधिकारियों को विशेष बजट स्वीकृत किया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने भी 110 करोड़ रुपए का बजट जिलाधिकारियों के लिए स्वीकृत किया है. बजट को विशेष रूप से उत्तराखंड आए प्रवासियों के लिए रखा गया है.

5- पौड़ी: 2016 में करोड़ों की लागत से बनी पम्पिंग योजना फेल, ग्रामीण हलकान

पौड़ी के पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की किल्लत है. लोग दूरस्त क्षेत्रों से पानी ढोने को मजबूर हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा पम्पिंग योजना का शिलान्यास 2016 में किया गया था, लेकिन इस योजना से लोग आज भी लाभांवित नहीं हो पाए हैं.

6- कोरोना को लेकर सीएम त्रिवेंद्र का बयान, कहा- हर परिस्थिति से निपटने को तैयार है उत्तराखंड

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोनाकाल में प्रदेशवासियों से कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उत्तराखंड सरकार हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. यह बात उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली में स्पष्ट की है. उन्होंने कहा कि राज्य के कोविड केयर सेंटर में 17 हजार बेड उपलब्ध हैं. इन चार महीनों में 5 से 6 गुना तक वेंटिलेटर्स की संख्या बढ़ाई गई है. यही नहीं, हर जिले में आईसीयू का गठन किया गया है. इस दौरान 400 डॉक्टरों की भर्ती की गई है और भर्ती प्रक्रिया जारी है. सीएम ने प्रदेशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोगों को जो मेडिकल सुविधाएं चाहिए, उसके लिए राज्य सरकार तैयार है.

7- सीएम की अध्यक्षता में हुई कैंपा की पहली बैठक, विकास कार्यों पर हुआ आत्ममंथन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को उत्तराखंड कैंपा की पहली बैठक आयोजित की. इस बैठक में कैंपा की धनराशि से विभिन्न तरह के विकास कार्य कराए जाने को लेकर विचार- विमर्श किया गया. इसके अलावा प्रदेश में वृक्षारोपण, वनों को सुरक्षित रखने और वन्यजीवों के संरक्षण के मुद्दे को लेकर आत्ममंथन किया गया.

8- घर में नाबालिग ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक नाबालिग युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नाबालिग ने ये कदम तब उठाया जब घर पर उसके माता-पिता मौजूद नहां थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

9- 6 माह की गर्भवती महिला ने कोरोना से जीती जंग, दोबारा जांच में रिपोर्ट आई नेगेटिव

उत्तरकाशी में एक गर्भवती महिला ने कोरोना से जंग जीत ली है. महिला कुछ दिन पहले अपने पति के साथ महाराष्ट्र से लौटी थी. जिसके बाद उसे आइसोलेट किया गया था. वहीं, अब रिपोर्ट लेगेटिव आने के बाद उसे घर भेज दिया गया.

10- कांग्रेस अध्यक्ष ने एसडीएम से की शिकायत, कर्फ्यू का उल्लंघन कर लोग शहर में कर रहे प्रवेश

कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने मसूरी के एसडीएम प्रेम लाल से शिकायत की है कि उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बाहरी लोगों के बिना किसी रोक-टोक के शहर के भीतर प्रवेश करने की सूचना मिल रही है. जिससे स्थानीय जनता असुरक्षित महसूस कर रही है. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों की वजह से कोरोना महामारी के फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है.

1- आज से देहरादून-लखनऊ के बीच शुरू होगी हवाई सेवा

हवाई सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. मंगलवार से देहरादून लखनऊ के बीच हवाई सेवा की शुरुआत हो रही है. इंडिगो एयरलाइंस देहरादून-लखनऊ के बीच फिर से अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. एयरपोर्ट निदेशक डीके गौतम ने बताया कि 16 जून यानी आज से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू की जा रही है.

2- केदारनाथ त्रासदी के सात साल, अभी भी हरे हैं आपदा के जख्म

16 जून 2013 वो तारीख जिसने उत्तराखंड को तबाह करने में कोई कसर नहीं छोड़ी वो दिन जिसे शायद ही कोई याद करना चाहेगा. उस दिन आसमान से बरसी आफत ने उत्तराखंड खासकर केदार घाटी में जगह-जगह बर्बादी के वो निशान छोड़े जिन्हें मिटाने में वर्षों लग गए. लेकिन अब केदार घाटी बदल रही है यहां जिंदगी तो ढर्रे पर लौट आयी है यात्रा भी फिर से अपने पुराने स्वरूप में लौटने लगी है.

3- वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी आज मुख्यमंत्रियों से करेंगे बातचीत

देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 और 17 जून को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर तीन बजे बैठक करेंगे. इस वार्ता में प्रसाशक, उप राज्यपाल और राज्यपाल भी मौजूद रहेंगे. लॉकडाउन के दौरान यह प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ छठी बार बात होगी. पीएम आज बैठक के दौरान कोरोना के चलते लॉकडाउन पर ले सकते हैं अहम निर्णय.

4- प्रवासियों को रोजगार के लिए सीएम त्रिवेंद्र ने दिए 110 करोड़ रुपये

कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में करीब ढाई लाख प्रवासियों के वापस आने की बात कही जा रही है. राज्य में पहले से ही लाखों बेरोजगारों की सूची में अब प्रवासी भी शामिल हो गए हैं. प्रदेश सरकार ने कोरोनाकाल में बढ़ रही बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए अब राज्य के सभी जिलों में जिलाधिकारियों को विशेष बजट स्वीकृत किया है. इसी कड़ी में उत्तराखंड सरकार ने भी 110 करोड़ रुपए का बजट जिलाधिकारियों के लिए स्वीकृत किया है. बजट को विशेष रूप से उत्तराखंड आए प्रवासियों के लिए रखा गया है.

5- पौड़ी: 2016 में करोड़ों की लागत से बनी पम्पिंग योजना फेल, ग्रामीण हलकान

पौड़ी के पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की किल्लत है. लोग दूरस्त क्षेत्रों से पानी ढोने को मजबूर हैं. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा पम्पिंग योजना का शिलान्यास 2016 में किया गया था, लेकिन इस योजना से लोग आज भी लाभांवित नहीं हो पाए हैं.

6- कोरोना को लेकर सीएम त्रिवेंद्र का बयान, कहा- हर परिस्थिति से निपटने को तैयार है उत्तराखंड

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोनाकाल में प्रदेशवासियों से कहा है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उत्तराखंड सरकार हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. यह बात उन्होंने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की वर्चुअल रैली में स्पष्ट की है. उन्होंने कहा कि राज्य के कोविड केयर सेंटर में 17 हजार बेड उपलब्ध हैं. इन चार महीनों में 5 से 6 गुना तक वेंटिलेटर्स की संख्या बढ़ाई गई है. यही नहीं, हर जिले में आईसीयू का गठन किया गया है. इस दौरान 400 डॉक्टरों की भर्ती की गई है और भर्ती प्रक्रिया जारी है. सीएम ने प्रदेशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोगों को जो मेडिकल सुविधाएं चाहिए, उसके लिए राज्य सरकार तैयार है.

7- सीएम की अध्यक्षता में हुई कैंपा की पहली बैठक, विकास कार्यों पर हुआ आत्ममंथन

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को उत्तराखंड कैंपा की पहली बैठक आयोजित की. इस बैठक में कैंपा की धनराशि से विभिन्न तरह के विकास कार्य कराए जाने को लेकर विचार- विमर्श किया गया. इसके अलावा प्रदेश में वृक्षारोपण, वनों को सुरक्षित रखने और वन्यजीवों के संरक्षण के मुद्दे को लेकर आत्ममंथन किया गया.

8- घर में नाबालिग ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में एक नाबालिग युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नाबालिग ने ये कदम तब उठाया जब घर पर उसके माता-पिता मौजूद नहां थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

9- 6 माह की गर्भवती महिला ने कोरोना से जीती जंग, दोबारा जांच में रिपोर्ट आई नेगेटिव

उत्तरकाशी में एक गर्भवती महिला ने कोरोना से जंग जीत ली है. महिला कुछ दिन पहले अपने पति के साथ महाराष्ट्र से लौटी थी. जिसके बाद उसे आइसोलेट किया गया था. वहीं, अब रिपोर्ट लेगेटिव आने के बाद उसे घर भेज दिया गया.

10- कांग्रेस अध्यक्ष ने एसडीएम से की शिकायत, कर्फ्यू का उल्लंघन कर लोग शहर में कर रहे प्रवेश

कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने मसूरी के एसडीएम प्रेम लाल से शिकायत की है कि उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा बाहरी लोगों के बिना किसी रोक-टोक के शहर के भीतर प्रवेश करने की सूचना मिल रही है. जिससे स्थानीय जनता असुरक्षित महसूस कर रही है. साथ ही बाहर से आने वाले लोगों की वजह से कोरोना महामारी के फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.