देहरादून: राजधानी में कुछ दिनों पहले अलग-अलग स्थानों से गाड़ी के टायरों की चोरी होने की घटना सामने आई थी. जांच में पता चला कि कुछ लोग बड़े ही शातिराना अंदाज में घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों के टायर चोरी कर रहे हैं. राजपुर, डालनवाला जैसे क्षेत्रों में इस तरह के मामले सामने आये. जिसके बाद पुलिस ने चोरी की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाला. जिसके बाद पुलिस ने टायर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर सहारनपुर रोड के पास तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया.
टायर चोर गिरोह पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को चोरी किये टायरों के साथ धर दबोचा है. लव, सक्षम और अनिकेत वर्मा नाम के इन तीनों युवकों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरटीओ चेक पोस्ट के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि गिरोह का एक अन्य सदस्य प्रतीक सिंह टायर बेचने के लिए दिल्ली गया हुआ था, वापस लौटते हुए खतौली (मुजफ्फरनगर) के पास उसका एक्सीडेंट हो गया. जिसके बाद उसे जॉलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पकड़े गये युवकों ने पूछताछ में बताया कि ये लोग दिल्ली, देहरादून और उसके आस-पास के इलाकों में इस तरह की चोरियों को अंजाम दे चुके हैं.
इससे पहले चोरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. जिसमें एक फुटेज में पता चला कि एक एसेंट कार सभी घटना स्थलों पर दिखाई दे रही है. जिसके बाद पुलिस ने कार की जानकारी निकाली तो पता चला कि ये कार ओएलएक्स पर बेची जा चुकी है. ओएलएक्स से जानकारी लेने पर पता चला कि ये कार आखिरी बार सक्षम ने खरीदी थी. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई.