ETV Bharat / city

हरिद्वार कोतवाली के पास एटीएम तोड़कर चोरी की कोशिश, सोती रही पुलिस - हरिद्वार पुलिस एक्शन समाचार

हरिद्वार की कोतवाली से चंद कदम दूर एक चोर ने एसबीआई का एटीएम तोड़ने का प्रयास किया. चोर जब काफी प्रयास के बाद भी एटीएम नहीं तोड़ सका तो वहां रखा एक मोबाइल और चार्जर लेकर चलता बना. कोतवाली से चंद कदम दूर हुई इस वारदात की पुलिस को भनक तक नहीं लगी.

Attempt to break ATM in Haridwar
हरिद्वार चोरी समाचार
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 1:31 PM IST

हरिद्वार: 26 जनवरी से पहले हरिद्वार पुलिस आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए अपनी सुरक्षा व्यवस्था जांचने में जुटी हुई है. वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बता बेखौफ चोरों ने कोतवाली हरिद्वार से बमुश्किल आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया. इस दौरान चोर ने पहले एटीएम का शटर तोड़ा. उसके बाद अंदर एटीएम मशीन के लॉकर को उखाड़ने का प्रयास किया. लेकिन एटीएम की मजबूती के आगे चोर का बस नहीं चला. जब कैश नहीं निकाल पाया तो चोर अंदर रखे एक मोबाइल फोन व चार्जर पर जाते-जाते हाथ साफ कर गया.

धर्मनगरी होने के साथ 26 जनवरी पास होने के कारण हरिद्वार में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के मौजूद होने का दावा किया जा रहा है. लेकिन कोतवाली हरिद्वार से फलांग भर की दूरी पर स्थित एसबीआई के एटीएम में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने पुलिस के दावों की पोल खोल कर रख दी है.

सोमवार देर रात किसी समय भोलागिरी रोड स्थित एसबीआई के एटीएम का पहले अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़ा गया. इसके बाद चोर ने एटीएम में घुस अंदर का दरवाजा तोड़ा. एटीएम मशीन को तोड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हो सका. हार कर अंदर रखे एक मोबाइल और चार्जर को लेकर चोर चंपत हो गया.

ये भी पढ़ें: जाति प्रमाण पत्र के बवाल पर रोयीं सरिता आर्य, बोलीं- पूरी दुनिया में मेरा बखेड़ा किया जा रहा

कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज राकेंद्र कठैत ने बताया कि मंगलवार सुबह इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि चोर एक मोबाइल और चार्जर के अलावा एटीएम से कोई अन्य सामान चोरी नहीं कर सका. उसने एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास जरूर किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुआ. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों से चोर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस ने की मॉकड्रिल: गणतंत्र दिवस और चुनाव के मद्देनजर धर्म नगरी हरिद्वार में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करते हुए सोमवार को ही तमाम महत्वपूर्ण स्थलों पर मॉक ड्रिल की थी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए पुलिस विभाग ने हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर टीमों को बुलाकर उनकी मुस्तैदी की जांच की. इस दौरान पुलिस के कई अधिकारी कई स्थानों पर निर्धारित समय में पहुंचे.

किसी भी आतंकी हमले से निपटने के लिए हरिद्वार पुलिस कितनी मुस्तैद है, इस चीज की जांच करने के लिए सोमवार देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम से तमाम थानों व अधिकारियों को आतंकी हमले की सूचना के साथ फायरिंग की सूचना दी गई. इस सूचना के आधार पर अधिकारियों का रिस्पांस टाइम जांचने के लिए उन्हें वीआईपी घाट, हर की पैड़ी, पंत द्वीप सहित कई प्रमुख स्थानों पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए गए.

जिसके बाद सभी टीमें निर्धारित समय में बताए गए स्थानों पर पहुंची. इस दौरान हर की पैड़ी, वीआईपी घाट पर लाइटों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीमों ने इन इलाकों की सघनता से जांच की. इस दौरान पुलिस के डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया. बम निरोधक दस्तों ने भी पूरे इलाकों की सघन तलाशी ली. अभियान पूरा होने पर ही आसपास के लोगों को पता लगा कि यह एक मॉक ड्रिल थी.

हरिद्वार: 26 जनवरी से पहले हरिद्वार पुलिस आतंकी घटनाओं से निपटने के लिए अपनी सुरक्षा व्यवस्था जांचने में जुटी हुई है. वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को धता बता बेखौफ चोरों ने कोतवाली हरिद्वार से बमुश्किल आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया. इस दौरान चोर ने पहले एटीएम का शटर तोड़ा. उसके बाद अंदर एटीएम मशीन के लॉकर को उखाड़ने का प्रयास किया. लेकिन एटीएम की मजबूती के आगे चोर का बस नहीं चला. जब कैश नहीं निकाल पाया तो चोर अंदर रखे एक मोबाइल फोन व चार्जर पर जाते-जाते हाथ साफ कर गया.

धर्मनगरी होने के साथ 26 जनवरी पास होने के कारण हरिद्वार में चप्पे-चप्पे पर पुलिस के मौजूद होने का दावा किया जा रहा है. लेकिन कोतवाली हरिद्वार से फलांग भर की दूरी पर स्थित एसबीआई के एटीएम में सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने पुलिस के दावों की पोल खोल कर रख दी है.

सोमवार देर रात किसी समय भोलागिरी रोड स्थित एसबीआई के एटीएम का पहले अज्ञात चोर द्वारा ताला तोड़ा गया. इसके बाद चोर ने एटीएम में घुस अंदर का दरवाजा तोड़ा. एटीएम मशीन को तोड़ने का काफी प्रयास किया लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हो सका. हार कर अंदर रखे एक मोबाइल और चार्जर को लेकर चोर चंपत हो गया.

ये भी पढ़ें: जाति प्रमाण पत्र के बवाल पर रोयीं सरिता आर्य, बोलीं- पूरी दुनिया में मेरा बखेड़ा किया जा रहा

कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज राकेंद्र कठैत ने बताया कि मंगलवार सुबह इस वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि चोर एक मोबाइल और चार्जर के अलावा एटीएम से कोई अन्य सामान चोरी नहीं कर सका. उसने एटीएम मशीन को तोड़ने का प्रयास जरूर किया, लेकिन वह इसमें सफल नहीं हुआ. मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों से चोर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पुलिस ने की मॉकड्रिल: गणतंत्र दिवस और चुनाव के मद्देनजर धर्म नगरी हरिद्वार में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करते हुए सोमवार को ही तमाम महत्वपूर्ण स्थलों पर मॉक ड्रिल की थी. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था जांचने के लिए पुलिस विभाग ने हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर टीमों को बुलाकर उनकी मुस्तैदी की जांच की. इस दौरान पुलिस के कई अधिकारी कई स्थानों पर निर्धारित समय में पहुंचे.

किसी भी आतंकी हमले से निपटने के लिए हरिद्वार पुलिस कितनी मुस्तैद है, इस चीज की जांच करने के लिए सोमवार देर शाम पुलिस कंट्रोल रूम से तमाम थानों व अधिकारियों को आतंकी हमले की सूचना के साथ फायरिंग की सूचना दी गई. इस सूचना के आधार पर अधिकारियों का रिस्पांस टाइम जांचने के लिए उन्हें वीआईपी घाट, हर की पैड़ी, पंत द्वीप सहित कई प्रमुख स्थानों पर तत्काल पहुंचने के निर्देश दिए गए.

जिसके बाद सभी टीमें निर्धारित समय में बताए गए स्थानों पर पहुंची. इस दौरान हर की पैड़ी, वीआईपी घाट पर लाइटों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस टीमों ने इन इलाकों की सघनता से जांच की. इस दौरान पुलिस के डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया. बम निरोधक दस्तों ने भी पूरे इलाकों की सघन तलाशी ली. अभियान पूरा होने पर ही आसपास के लोगों को पता लगा कि यह एक मॉक ड्रिल थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.