देहरादूनः टिहरी से लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रीतम सिंह ने आज नॉमिनेशन किया. टिहरी सीट से प्रीतम सिंह की टक्कर दो बार की सांसद माला राज्यलक्ष्मी से है. नॉमिनेशन फाइल करने के बाद प्रीतम सिंह आक्रामक मुद्रा में दिखाई दिए. ईटीवी भारत से बातचीत में प्रीतम सिंह ने साफ कहा कि वह जनता के बीच ना केवल राज्य सरकार की नाकामियों बल्कि केंद्र सरकार के नेताओं की पोल भी खोलेंगे.
प्रीतम सिंह ने कहा कि जनता जानती है कि केंद्र सरकार ने जो जो वादे किए वह पूरे नहीं हुए हैं. केंद्र सरकार ने वादा किया था कि वह महंगाई पर अंकुश लगाएगी, जबकि गैस सिलेंडर आज 800 रुपए से ज्यादा का है. पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. खाद्य सामानों के रेट में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है, गरीब आदमी और गरीब होता जा रहा है. बल्कि अमीरों का साथ ही सरकार दे रही है. उत्तराखंड के साथ-साथ देशभर में बेरोजगारी बढ़ रही है और लोगों को नौकरी नहीं मिल पा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद को खत्म करने की बात की थी. ऐसे न जाने कितने मुद्दे हैं, जिन को लेकर वह जनता के बीच में जाएंगे. इतना ही नहीं टिहरी की जनता यह जानती है कि राज्य सरकार और उनकी सांसद ने पूरे 5 साल कुछ नहीं किया है. इसलिए जनता इस बार बदलाव के मूड में है और टिहरी सहित लोकसभा की तमाम सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी ही विजय होंगे.
प्रीतम सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की हार उसी दिन सुनिश्चित हो गई थी जिस दिन राहुल गांधी की अगुआई में हमने पिछले दिनों विधानसभा चुनाव 3 राज्यों में जीते थे और पांच राज्यों से बीजेपी नदारद हुई थी. बीजेपी इस वक्त चुनाव जीतने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक जैसे हथकंडे अपना रही है, जबकि जनता जानती है की मोदी सरकार सिर्फ बातें बना रही है और इसके अलावा कुछ भी नहीं.
प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य में डबल इंजन का नाम दिया गया, वह डबल इंजन कहीं दिखाई नहीं देता और ऐसा लगता है कि उत्तराखंड में आकर यह इंजन फेल हो गया है. प्रीतम सिंह ने कहा कि इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि केंद्र और राज्य में बीजेपी की सरकार है. जब दोनों ही सरकार कोई काम नहीं कर रही हैं तो जनता इसको देख रही है और इन चुनावों में आंख बंद करेगी. प्रीतम सिंह अपनी जीत को लेकर आस्वस्थ हैं और टिहरी की जनता के बीच स्थानीय नेताओं के साथ-साथ केंद्रीय मुद्दों को लेकर भी जाने वाले हैं.