देहरादून: उत्तराखंड में सलाखों के पीछे कैद यूपी के ड्रग्स सरगना रिजवान गैंग को बड़ा झटका लगा है. उसके एक और बड़े ड्रग पैडलर तनवीर को एसटीएफ टीम ने हरिद्वार रायपुर से गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड में ड्रग तस्करी को लेकर लंबे समय से सक्रिय बरेली के रिजवान गैंग के अब तक 7 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एसटीएफ की गिरफ्त में आये पैडलर तनवीर के खिलाफ हरिद्वार, रायपुर, भगवानपुर थाने में NDPC एक्ट के तहत पहले कई मुकदमे दर्ज हैं. अभियुक्त को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
सक्रिय ड्रग्स सरगना की प्रॉपर्टी जब्त, नेटवर्क की टूटी कमर: उत्तर प्रदेश, बरेली के कुख्यात ड्रग्स सरगना रिजवान और पत्नी तबस्सुम सहित अभी तक इस नेटवर्क के 7 शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. एसटीएफ अभी इस गिरोह के अन्य फरार तस्करों की तलाश में जुटी है. वहीं, उत्तराखंड में पहली बार ड्रग्स माफिया पर फाइनेंशियल स्ट्राइक के तहत रिजवान की करोड़ों की चल-अचल संपत्ति को STF एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर चुकी है.
पढ़ें- गणेश गोदियाल की दो टूक, सत्ता में आए तो हर उस कानून को समाप्त करेंगे जो जनता नहीं चाहती
रिजवान गैंग के सदस्यों की धरपकड़ जारी: STF के मुताबिक रिजवान गैंग के अहम सदस्य तनवीर की गिरफ्तारी से पहले सत्तार सहित जिन दो अभियुक्तों को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया था, उनके द्वारा ही रिजवान और तनवीर के बारे में जानकारी मिली. जिसके बाद इस गैंग की कमर तोड़ी गई. एसटीएफ के अनुसार तनवीर से पूछताछ में जानकारी सामने आई थी कि रिजवान और नेटवर्क के कई सदस्य बरेली से बड़ी मात्रा में स्मैक, ब्राउन शुगर, हेरोइन जैसी जहरीली ड्रग्स को लेकर देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश और कई अन्य जिलों में तस्करी करते हैं. इसी पूछताछ के दौरान कई तस्करों के नाम सामने आए हैं. जिनकी धरपकड़ जारी है.
पढ़ें- 'जहाज डूबता है तो सफल तैराक सुरक्षित जगह पर चले जाते हैं, ऐसा ही भाजपा के साथ होगा'
ड्रग माफिया के नेटवर्क को खत्म करने का हो रहा प्रयास: वहीं, रिजवान नेटवर्क के सातवें सदस्य के रूप में गिरफ्तार किए गए सक्रिय तस्कर तनवीर की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि अभी इस गिरोह के कई अन्य तस्करों की भी तेजी से तलाश की जा रही है. यह गिरोह लंबे समय से उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक अभी नशे का जाल बिछाए हुए है. जिसके चलते उत्तराखंड एसटीएफ इस पूरे गैंग के सफाये की कार्रवाई में जुटा है.