देहरादून: साल 2018 में लिटिल वॉइस ऑफ इंडिया सिंगिंग रियलिटी शो में अपनी आवाज का जादू बिखेरने वाली दून की बेटी शिकायना मुखिया इन दिनों सोनी टीवी के शो सुपर स्टार सिंगर में अपनी आवाज का जादू बिखेर रही हैं. 13 साल की शिकायना फिलहाल शो के टॉप-8 में अपनी जगह बना चुकी हैं.
बता दें कि शो के अगले पड़ाव तक पहुंचने के लिए शिकायना को अब जनता के वोट की दरकार है. ऐसे में एक दिन के लिए अपने घर देहरादून पहुंची शिकायना ने ईटीवी भारत के माध्यम से प्रदेश की जनता से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की.
पढ़ें: AIIMS में कंप्यूटर एडेड ड्रग्स डिजाइनिंग कार्यशाला संपन्न, रचनात्मक पहल की जमकर हुई सराहना
ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिकायना ने शो के अपने अब तक के सफर के बारे में कई बातें साझा की. शिकायना ने बताया कि शो में सभी अन्य गायक भी काफी टेलेंटेड हैं. ऐसे में उन्हें इस बात की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि वह शो के टॉप-8 तक पहुंच जाएगी. लेकिन अब वह टॉप 8 में पहुंच चुकी हैं, तो उन्हें फिनाले तक पहुंचने के लिए जनता के वोट की सख्त जरूरत है.
अपनी गायकी के बारे में शिकायना बताती हैं कि वह एक क्लासिकल नहीं बल्कि एक पॉप गायिका हैं. वहीं, भविष्य में वह गायकी को ही अपना करियर बनाना चाहती हैं. उन्होंने अपने पिता विकास मुखिया से गायकी के गुण सीखे हैं और वह उनके प्रेरणा स्रोत हैं.
बता दें कि शो के ऑडिशन के दौरान ही शिकायना मुखिया की परफॉर्मेंस पर शो के जज हिमेश रेशमिया फिदा हो गए थे. हिमेश ने शिकायना को शो का मजबूत दावेदार बताते हुए पॉप सिंगिंग सेंसेशन और फीमेल जस्टिन बीबर का नाम दिया था. अब देखना यह होगा कि नन्ही शिकायना का शो के फिनाले तक पहुंचने का सपना सच हो पाता है या नहीं.