ETV Bharat / city

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई पर फर्जीवाड़े का आरोप, जांच के लिए SIT गठित

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई और उनकी पत्नी के खिलाफ एसआईटी गठित कर दी गई है. दोनों पर जमीन फर्जीवाड़े का आरोप लगा है.

अपने भाई के साथ किशोर उपाध्याय (फाइल फोटो))
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 11:10 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 7:02 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिया के खिलाफ जांच कमेटी गठित कर दी गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के खिलाफ सरकारी और गैर सरकारी जमीनों में फर्जीवाड़े का आरोप है. साथ ही बिजनेस पार्टनरशिप में धोखाधड़ी करने का भी आरोप है. जिसको लेकर इस मामले में एसआईटी गठित कर जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार.

पुलिस के मुताबिक साल 2017 में सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी के खिलाफ नोएडा निवासी एक व्यक्ति ने जमीनों के फर्जीवाड़े से संबंधी मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन शिकायतकर्ता के मुताबिक मामले में जांच पड़ताल सही तरीके से नहीं हुई थी. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री कार्यालय से निष्पक्ष जांच की मांग की थी. उधर, इस फर्जीवाड़े को गंभीरता को लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस मुख्यालय को एसआईटी गठित कर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने आदेश दिए गए हैं.

पढ़ें: प्रेमिका को जान से मारने की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में होगी पेशी

वहीं, इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि आईजी गढ़वाल ने इस मामले में सर्कल ऑफिसर जया बलूनी के नेतृत्व में चार लोगों की एसआईटी गठित कर जांच शुरू कर दी है.

देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी नाजिया के खिलाफ जांच कमेटी गठित कर दी गई है. मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों के खिलाफ सरकारी और गैर सरकारी जमीनों में फर्जीवाड़े का आरोप है. साथ ही बिजनेस पार्टनरशिप में धोखाधड़ी करने का भी आरोप है. जिसको लेकर इस मामले में एसआईटी गठित कर जांच शुरू कर दी गई है.

पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार.

पुलिस के मुताबिक साल 2017 में सचिन उपाध्याय और उनकी पत्नी के खिलाफ नोएडा निवासी एक व्यक्ति ने जमीनों के फर्जीवाड़े से संबंधी मुकदमा दर्ज कराया था, लेकिन शिकायतकर्ता के मुताबिक मामले में जांच पड़ताल सही तरीके से नहीं हुई थी. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री कार्यालय से निष्पक्ष जांच की मांग की थी. उधर, इस फर्जीवाड़े को गंभीरता को लेते हुए मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस मुख्यालय को एसआईटी गठित कर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने आदेश दिए गए हैं.

पढ़ें: प्रेमिका को जान से मारने की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में होगी पेशी

वहीं, इस मामले में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि आईजी गढ़वाल ने इस मामले में सर्कल ऑफिसर जया बलूनी के नेतृत्व में चार लोगों की एसआईटी गठित कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:summary_ उत्तराखंड पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय और उनके बहू नाजिया के खिलाफ एसआईटी गठित, सरकारी व गैर सरकारी जमीनों में फर्जीवाड़े वह बिजनेस पार्टनरशिप धोखाधड़ी मामले पर होगी कार्रवाई। राज्य सरकार के आदेश पर गठित की गई एसआईटी जांच शुरू।

उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के भाई व पत्नी के खिलाफ एसआईटी का शिकंजा

उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय व उनकी पत्नी नाजिया पर कानूनी संकट गहराने लगा है। मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देशों के मुताबिक दोनों के खिलाफ आरोपों के मुताबिक सरकारी व गैर सरकारी जमीनों में फर्जीवाड़े सहित बिजनेस पार्टनरशिप धोखाधड़ी मामले पर एसआईटी गठित कर तत्काल जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। शासनादेश के मुताबिक आईजी गढ़वाल रेंज ने इस मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के भाई सचिन उपाध्याय व उनकी पत्नी नाजिया के खिलाफ कई तरह के प्रॉपर्टी से संबंधित फर्जीवाड़े पर सर्कल ऑफिसर जया बलूनी के नेतृत्व में चार लोगों की एसआईटी गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Body:मुख्यमंत्री कार्यालय के आदेशनुसार एसआईटी को निष्पक्ष जांच के आदेश


पुलिस जानकारी के मुताबिक वर्ष 2017 में सचिन उपाध्याय व उनकी पत्नी नाजिया के खिलाफ नोएडा निवासी एक व्यक्ति द्वारा प्रॉपर्टी और जमीनों के फर्जीवाड़ा संबंधी मुकदमा दर्ज कराया गया था लेकिन उस मामले में शिकायतकर्ता के मुताबिक जांच पड़ताल सही ना होने की दशा में मुख्यमंत्री कार्यालय से आग्रह करते हुए निष्पक्ष टीम से जांच कराने की अपील की गई। उधर पूरे फर्जीवाड़े की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा पुलिस मुख्यालय को एसआईटी गठित कर इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा आरोप है कि सचिन उपाध्याय व उनकी पत्नी नाजिया द्वारा राजपुर रोड पर करोड़ों की जमीन फर्जीवाड़े किया गया.. मामले पर देहरादून पुलिस द्वारा जांच पड़ताल प्रचलित है।

पूर्व अध्यक्ष के भाई व बहु पर कई प्रॉपर्टी फर्जीवाड़े के मामले शिकायत में आ चुके हैं

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय व उनकी पत्नी पर राजनीतिक शरण के चलते कई जमीनों पर धांधली व व्यापारियों के साथ पार्टनरशिप के पैसे हड़पने जैसे गंभीर आरोप सामने आ चुके हैं.. इतना ही नहीं आरोप हैं कि दोनों पति पत्नी के खिलाफ राजपुर रोड स्थित उनके क्लब से सटी विवादित सरकारी जमीन को क़ब्जाने की शिकायत पुलिस दर्ज है।


Conclusion:उत्तराखंड के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के भाई सचिन उपाध्याय व उनकी पत्नी नाजिया नाजिया के खिलाफ जमीन व प्रॉपर्टी हड़पने जैसे फर्जीवाड़े मामले में गठित जांच एसआईटी टीम के संबंध में जानकारी देते हुए महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि वर्ष 2017 के एक बड़े फ्रॉड मामले में शिकायतकर्ता द्वारा निष्पक्ष जांच की मांग शासन द्वारा की गई थी जिसके बाद गढ़वाल आईजी द्वारा चार सदस्य वाली एसआईटी का गठन कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच शुरू कर दी गई है।



Report
Paramjeet Singh
7200628
dehradun


बाइट- अशोक कुमार, महानिदेशक, अपराध व कानून व्यवस्था, उत्तराखंड
Last Updated : Jul 25, 2019, 7:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.