देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना की तीसरी लहर का कहर बढ़ता जा रहा है. प्रतिदिन अब 3000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. उधर पुलिस मुख्यालय में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. जानकारी के अनुसार मुख्यालय में 15 से अधिक अलग-अलग सेक्शन में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव बताए जा रहे हैं. सबसे अधिक क्राइम सेक्शन में 6 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव आने के चलते इस सेक्शन का कामकाज प्रभावित नजर आ रहा है.
हालांकि, वैकल्पिक रूप में व्यवस्था बनाकर क्राइम सेक्शन को सुचारू किया जा रहा. फायर सेक्शन में भी कई लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में पुलिस मुख्यालय की अलग-अलग इकाइयों में तैनात 15 से अधिक कर्मचारियों के पॉजिटिव आने की खबर से चिंता बढ़ रही है. वहीं दूसरी तरफ अभी कई और लोग मुख्यालय में भी कोविड के लक्षण से प्रभावित बताए जा रहे हैं. हालांकि अभी ऐसे लोगों की कोविड-19 टेस्टिंग की रिपोर्ट आनी बाकी है. 24,352 पुलिसकर्मियों को कोरोना की डबल डोज पहले ही लगाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 24 घंटे में मिले 3295 नए कोरोना पॉजिटिव, 4 मौत के साथ 2067 मरीज हुए स्वस्थ
डबल डोज लगा चुके 432 पुलिसकर्मी 18 दिन में कोरोना पॉजिटिव: प्रदेश भर में 1 जनवरी 2021 से 18 जनवरी 2021 तक डबल डोज वैक्सीन ले चुके 429 पुलिसकर्मी अभी तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. हालांकि यह आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इस बीच 60 पुलिसकर्मी स्वास्थ्य उपचार के बाद ड्यूटी पर लौट चुके हैं. एहतियातन 1 जनवरी 2022 से 18 जनवरी 2022 तक 409 पुलिसकर्मी क्वारंटीन किये गए हैं.
12,806 पुलिसकर्मियों को बूस्टर डोज लगाई गई: आगामी विधानसभा चुनाव और तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक प्रदेश भर में 12,806 पुलिस कर्मियों को तीसरी वैक्सीन के रूप में बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है. हालांकि अभी लगभग 13,000 के आसपास पुलिसकर्मियों को बूस्टर डोज लगाना बाकी है. इसके लिए अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. बता दें कि उत्तराखंड पुलिस विभाग में 25,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं.
18 दिनों में 2,528 टेस्ट: 1 जनवरी 2022 से 18 जनवरी 2022 तक 2,528 पुलिस कर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है. इनमें वर्तमान तक 429 पुलिसकर्मी अभी तक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. राहत की बात ये है कि इनमें से 60 पुलिसकर्मी स्वस्थ भी हो चुके हैं और अपने घर लौट गए हैं.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश में बीजेपी के एड शूट में उड़ी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां, 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज
वहीं, दूसरी तरफ कोरोना की तीसरी लहर के तेजी से बढ़ने के दृष्टिगत आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में फ्रंटलाइन वॉरियर के रूप में कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को कोविड 19 की बूस्टर डोज देने का अभियान भी तेजी से पूरे राज्य भर के जनपदों में चलाया जा रहा है. तीसरे टीकाकरण अभियान को चुनाव ड्यूटी से पहले संपन्न कराने का दावा पुलिस विभाग के द्वारा किया जा रहा है. आज की तारीख में 222 पुलिसकर्मी एहतियातन क्वारंटीन हैं. जबकि 221 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट अब भी पॉजिटिव है.