देहरादून: उत्तराखंड में डेंगू के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए अब दून के जाने-माने स्कूल ने 21 सितंबर तक छुट्टियां घोषित कर दी हैं. दून के एक निजी स्कूल में हाल ही में दो डेंगू के संदिग्ध मरीजों के मिलने की सूचना सामने आई थी. जसके बाद स्कूलों ने एहतियातन छुट्टियां घोषित कर दी है.
राजधानी देहरादून में डेंगू के मरीजों की संख्या 800 के पार जा चुकी है. जिसके बाद अब स्कूलों पर भी इसका खतरा मंडराने लगा है. देहरादून के जाने-माने वेल्हम बॉयज स्कूल में भी डेंगू के संदिग्ध मरीज मिले थे. जिसके बाद स्कूल ने 21 सितंबर छुट्टियां घोषित कर दी हैं. जानकारी के अनुसार वेल्हम बॉयज स्कूल में हाल ही में दो डेंगू के संदिग्ध मरीजों की मिलने की सूचना मिली थी. इसके बाद परिजन लगातार अपने बच्चों को घर ले जाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद बढ़ते दबाव को देखते हुए स्कूल ने छुट्टी करने का फैसला लिया.
पढ़ें-नहर का कार्य पूरा न होने से भड़के ग्रामीण, ठेकेदारों पर लगाए गंभीर आरोप
हालांकि, अभीतक इस मामले में स्कूल प्रबंधन की तरफ से कोई भी औपचारिक बयान नहीं आया है. स्कूल में डेंगू के संदिग्ध मरीजों के मिलने के बाद से ही स्वास्थ्य महकमे की टीम लगातार स्कूल प्रबंधन से संपर्क बनाये हुए थी.