देहरादून: नगर के कई वार्डों से कूड़ा न उठाए जाने की शिकायत पर निगम प्रशासन ने लोगों के घरों के बाहर आरएफआईडी डिवाइस लगाने का निर्णय लिया है. इस डिवाइस का मेंटेनेंस स्मार्ट सिटी लिमिटेड करेगी. हालांकि निगम प्रशासन फिलहाल 50 से 100 घरों के बाहर डिवाइस लगाकर इसका ट्रायल करेगा. सफल होने पर सभी वार्डों में डिवाइस लगाने का काम किया जाएगा.
बता दें कि शहर में चेन्नई एमएसडब्ल्यू कंपनी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम देख रही है. लेकिन नगर निगम प्रशासन को लगातार कंपनी की शिकायत मिल रही है. पिछले दिनों भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने कंपनी की शिकायत मेयर से की थी. जिसके बाद नगर निगम प्रशासन ने लोगों के घरों के बाहर आरएफआईडी डिवाइस लगाने का निर्णय लिया है.
गौर हो कि आरएफआईडी (रेडियो फ्रिक्वेन्सी आइडेंटिफिकेशन वायलेंस कम्युनिकेशन डिवाइस) के जरिए घरों से कूड़ा नहीं उठाए जाने की सूचना नगर निगम को मिलेगी. जिसके बाद निगम कंपनी से जुर्माना वसूल करेगा.
ये भी पढ़े: अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर ने तहसीलदार की गाड़ी को मारी टक्कर, 5 कर्मचारी गंभीर रूप से घायल
मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि फिलहाल डिवाइस ट्रायल बेसिस पर लगाई जा रही है. ट्रायल सफल होता है तो सभी घरों में लागाई जाएगी. साथ ही कहा कि नगर निगम की प्राथमिकता देहरादून की सुरक्षा और सफाई को बरकरार रखना है.