ETV Bharat / city

महिला बाल विकास मंत्रालय की समीक्षा बैठक में सामने आई ये हकीकत, परफॉर्मेंस में पिछड़े पहाड़ी जिले - Women Child Development Ministry Review Meeting

विभाग की समीक्षा बैठक में नैनीताल जिले की परफॉर्मेंस सबसे बेहतर रही. वहीं उधमसिंह नगर, देहरादून और हरिद्वार में भी हालात बेहतर हैं. कुछ जिलों के परफॉर्मेंस पर मंत्री रेखा आर्य ने चिंता जाहिर की.

ministry-of-women-and-child-development
महिला बाल विकास मंत्रालय की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 7:35 PM IST

देहरादून: शनिवार को महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने विधानसभा में विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में सभी 13 जिलों के कार्यक्रम अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में अब तक राज्य और केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा लेते हुए रेखा आर्य ने वर्ष 2019-20 के आवंटित बजट और उसके व्यय धन की समीक्षा की.

महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि बैठक में नैनीताल जिले की परफॉर्मेंस सबसे बेहतर रही. वहीं उधमसिंह नगर, देहरादून और हरिद्वार में भी हालात बेहतर हैं. कुछ जिलों के परफॉर्मेंस पर मंत्री रेखा आर्य ने चिंता जाहिर की. जिसमें ज्यादातर पहाड़ी जिले रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली शामिल हैं. पिथौरागढ़ में भी योजनाओं का 50 फीसदी ही खर्च हो पाया है.

महिला बाल विकास मंत्रालय की समीक्षा बैठक

पढ़ें- केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले डेंजर जोनों का होगा ट्रीटमेंट, जाम के झाम से मिलेगी निजात

समीक्षा बैठक में रेखा आर्य ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं में आवंटित बजट अगर खर्च नहीं हुआ तो यह सीधा-सीधा अपराध की श्रेणी में है. उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि इन योजनाओं का क्रियानवन सही से किया जाए. बजट खर्च न होने पर अधिकारियों के खिलाफ नकारत्मक एंट्री दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई.

पढ़ें-वैष्णो देवी यात्रा की तर्ज पर होगी केदारनाथ यात्रा, घोड़े-खच्चरों पर लगेंगे टैग

बता दें कि आगामी 16 मार्च को विभाग की अगली समीक्षा बैठक की जानी है. जिसमें आज दिए गये दिशा निर्देशों के क्रियानवन की भी समीक्षा की जाएगी. रेखा आर्य ने बताया बैठक में पोषण आहार, प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना और महिला-बाल विकास समेकित योजना के अलावा बच्चों के लिए दूध और केले के रूप में चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की गई.

देहरादून: शनिवार को महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने विधानसभा में विभाग की समीक्षा बैठक ली. बैठक में सभी 13 जिलों के कार्यक्रम अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में अब तक राज्य और केंद्र पोषित योजनाओं की समीक्षा लेते हुए रेखा आर्य ने वर्ष 2019-20 के आवंटित बजट और उसके व्यय धन की समीक्षा की.

महिला बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि बैठक में नैनीताल जिले की परफॉर्मेंस सबसे बेहतर रही. वहीं उधमसिंह नगर, देहरादून और हरिद्वार में भी हालात बेहतर हैं. कुछ जिलों के परफॉर्मेंस पर मंत्री रेखा आर्य ने चिंता जाहिर की. जिसमें ज्यादातर पहाड़ी जिले रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और चमोली शामिल हैं. पिथौरागढ़ में भी योजनाओं का 50 फीसदी ही खर्च हो पाया है.

महिला बाल विकास मंत्रालय की समीक्षा बैठक

पढ़ें- केदारनाथ यात्रा शुरू होने से पहले डेंजर जोनों का होगा ट्रीटमेंट, जाम के झाम से मिलेगी निजात

समीक्षा बैठक में रेखा आर्य ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं में आवंटित बजट अगर खर्च नहीं हुआ तो यह सीधा-सीधा अपराध की श्रेणी में है. उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि इन योजनाओं का क्रियानवन सही से किया जाए. बजट खर्च न होने पर अधिकारियों के खिलाफ नकारत्मक एंट्री दर्ज करने की चेतावनी भी दी गई.

पढ़ें-वैष्णो देवी यात्रा की तर्ज पर होगी केदारनाथ यात्रा, घोड़े-खच्चरों पर लगेंगे टैग

बता दें कि आगामी 16 मार्च को विभाग की अगली समीक्षा बैठक की जानी है. जिसमें आज दिए गये दिशा निर्देशों के क्रियानवन की भी समीक्षा की जाएगी. रेखा आर्य ने बताया बैठक में पोषण आहार, प्रधानमंत्री मात्र वंदना योजना, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ योजना और महिला-बाल विकास समेकित योजना के अलावा बच्चों के लिए दूध और केले के रूप में चलाए जा रहे अभियान की समीक्षा की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.