देहरादून: उत्तराखंड बोर्ड की ओर से आज कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. ऐसे में परीक्षा परिणाम घोषित होने पर सभी छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित नजर आए. वहीं छात्रों के लिए सबसे बड़ी राहत की बात यह थी कि इस बार बोर्ड परीक्षा में किसी भी छात्र-छात्रा को फेल नहीं किया गया है. इसकी घोषणा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की ओर से पहले ही कर दी गई थी.
बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद जब हमने कुछ छात्राओं से बात की तो वह अपने परीक्षा परिणाम को लेकर बेहद ही खुश और उत्साहित नजर आईं. हालांकि छात्र-छात्राओं ने इस बात को स्वीकारा कि ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई करना बहुत बड़ी चुनौती साबित हुआ. कई बार नेटवर्क की समस्या रही, लेकिन घरों में होने के बावजूद शिक्षकों ने लगातार अपना सहयोग बनाए रखा.
पढ़ें-UK Board Result: रिजल्ट Out, सर्वर Down, स्टूडेंट्स कहां देखें परिणाम?
जिसकी बदौलत आज वह सभी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण कर पाए हैं. वहीं ईटीवी भारत से बात करते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज राजपुर रोड देहरादून की शिक्षिका मधु कुकसाल ने बताया कि ऑनलाइन क्लासेस के माध्यम से पढ़ना जितना छात्र-छात्राओं के लिए चुनौतीपूर्ण रहा है, उतना ही शिक्षकों के लिए भी चुनौतीपूर्ण रहा है. ऐसे में बच्चे ऑनलाइन क्लासेस में भी अच्छे से अपनी पढ़ाई पूरी कर सके.
पढ़ें-UK Board Result 2021: 10वीं में 99.09% के साथ छात्र तो 12वीं में 99.56% संग छात्राओं ने मारी बाजी
इसके लिए उनकी तरफ से एक विशेष सॉफ्टवेयर तैयार किया गया. जिसे उन्होंने नाम दिया 'सफलता का सफर' (safalta ka safar) के माध्यम से लगातार शिक्षक बच्चों को समय-समय पर ऑनलाइन क्लासेज देते थे. ये बच्चों के लिए काफी मददगार साबित हुआ.