देहरादूनः बन्नू बिरादरी की ओर से हर साल दशहरे पर रावण समेत अन्य पुतलों का दहन किया जाता है. लेकिन इस बार परेड ग्राउंड में चल रहे निर्माण कार्य के चलते दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी ने रेस कोर्स स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज बन्नू मैदान में रावण का पुतला दहन करने का निर्णय लिया है.
देहरादून में कई समितियों की ओर से दशहरे के मौके पर पुतला और लंका दहन किया जाता रहा है. लेकिन पिछले साल कोरोना के कारण यह आयोजन नहीं हुआ. लेकिन इस बार दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी ने रेसकोर्स स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज बन्नू मैदान में तीन पुतलों की जगह सिर्फ 40 से 45 फीट ऊंचा रावण और लंका दहन करने का फैसला लिया है.
बिरादरी से जुड़े प्रतिनिधियों का कहना है कि इससे पहले बिरादरी के तत्वाधान में पिछले 74 सालों से दशहरा का पर्व धूमधाम से मनाया जाता रहा है. लेकिन इस साल यह निर्णय लिया गया है कि कोरोना महामारी को देखते हुए रावण दहन का कार्यक्रम सूक्ष्म रूप से किया जाएगा. इस बार 3 पुतलों के स्थान पर केवल 40 से 45 फीट ऊंचा रावण और लंका का दहन किया जाएगा.
ये भी पढे़ंः Dussehra 2021 : जानें तिथि, महत्व और पूजा का शुभ मुहूर्त
दशहरा कमेटी बन्नू बिरादरी के कोषाध्यक्ष रामस्वरूप भाटिया का कहना है कि दशहरा वाले दिन आयोजन स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन किया जाएगा. गौरतलब है कि इस बार कोरोना को देखते हुए दशहरा कमेटी ने 15 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन सूक्ष्म कार्यक्रम का निर्णय लिया है. पहले जहां रावण का कद 70 फिट हुआ करता था, तो वहीं रावण के कद को घटाकर 40 फिट कर दिया गया है.