ETV Bharat / city

वायरल वीडियो को लेकर प्रदेशभर में तेज हुआ चैंपियन का विरोध, कई जगहों पर फूंका पुतला

author img

By

Published : Jul 12, 2019, 7:03 PM IST

Updated : Jul 12, 2019, 11:55 PM IST

शुक्रवार को राजधानी देहरादून में उत्तराखंड महिला मंच की सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने खानपुर विधायक प्रणव चैंपियन के खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान महिला मंच की कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

प्रणव चैंपियन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन तेज.

देहरादून/चम्पावत: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद खानपुर विधायक प्रणव चैंपियन लगातार सुर्खियों में हैं. प्रदेशभर से प्रणव चैंपियन के वायरल वीडियो को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. उत्तराखंड के लिए कहे गए अपशब्दों के विरोध में देहरादून में उत्तराखंड महिला मंच ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. वहीं चंपावत में भी कमोवेश यही हालात देखने को मिले. शुक्रवार को यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस अड्डे के पास चैंपियन का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की.

शुक्रवार को राजधानी देहरादून में महिला मंच की कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिला मंच की कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिन आंदोलनकारियों की बदौलत राज्य अस्तित्व में आया, आज उन्हीं आंदोलनकारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. उनका कहना है कि उत्तराखंड की जनता सब कुछ सहन कर सकती है, मगर अपना अपमान नहीं सह सकती है.

वायरल वीडियो को लेकर प्रदेशभर में तेज हुआ चैंपियन का विरोध.

वहीं चंपावत में भी चैंपियन के खिलाफ लोगों में खासा आक्रोश है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस अड्डे के पास चैंपियन का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रणव चैंपियन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के साथ उनकी विधानसभा की सदस्यता को निरस्त करने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भले ही चैंपियन को बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया हो लेकिन उनकी विधानसभा से सदस्यता निरस्त होनी चाहिए. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रणव चैंपियन के हथियारों के लाइसेंस और उनको मिली सुरक्षा भी वापस ली जानी चाहिए. उन्होंने सरकार से चैंपियन को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

देहरादून/चम्पावत: सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद खानपुर विधायक प्रणव चैंपियन लगातार सुर्खियों में हैं. प्रदेशभर से प्रणव चैंपियन के वायरल वीडियो को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. उत्तराखंड के लिए कहे गए अपशब्दों के विरोध में देहरादून में उत्तराखंड महिला मंच ने अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा. वहीं चंपावत में भी कमोवेश यही हालात देखने को मिले. शुक्रवार को यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस अड्डे के पास चैंपियन का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की.

शुक्रवार को राजधानी देहरादून में महिला मंच की कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. महिला मंच की कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिन आंदोलनकारियों की बदौलत राज्य अस्तित्व में आया, आज उन्हीं आंदोलनकारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है. उनका कहना है कि उत्तराखंड की जनता सब कुछ सहन कर सकती है, मगर अपना अपमान नहीं सह सकती है.

वायरल वीडियो को लेकर प्रदेशभर में तेज हुआ चैंपियन का विरोध.

वहीं चंपावत में भी चैंपियन के खिलाफ लोगों में खासा आक्रोश है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बस अड्डे के पास चैंपियन का पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रणव चैंपियन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के साथ उनकी विधानसभा की सदस्यता को निरस्त करने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भले ही चैंपियन को बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया हो लेकिन उनकी विधानसभा से सदस्यता निरस्त होनी चाहिए. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रणव चैंपियन के हथियारों के लाइसेंस और उनको मिली सुरक्षा भी वापस ली जानी चाहिए. उन्होंने सरकार से चैंपियन को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.

Intro:चम्पावत। खानपुर विधायक प्रणव चैंपियन के खिलाफ लोगों में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है । आज युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चैंपियन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बस स्टेशन में चैंपियन के पुतले को आग के हवाले कर दिया। बताते चलें कि प्रणव चैंपियन का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के लिए भद्दी गालियों और अपशब्द का प्रयोग किया था जिसके बाद चैंपियन के खिलाफ आम जनता के साथ राजनीतिक दलों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
sir visual wrap se send kiye hain


Body:कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रणव चैंपियन के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के साथ उनकी विधानसभा की सदस्यता को निरस्त करने की मांग की।


Conclusion:कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भले ही चैंपियन को बिजेपी से निष्कासित कर दिया गया हो लेकिन उनकी विधानसभा से सदस्यता निरस्त होनी चाहिए तथा उनके हथियार के लाइसेंस और उनको मिली सुरक्षा भी वापस होनी चाहिए उन्होंने सरकार से चैंपियन को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है
बाइट 1 सूरज प्रहरी अध्यक्ष युवा कांग्रेस
Last Updated : Jul 12, 2019, 11:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.