देहरादून: झारखंड की सभी 81 सीटों के नतीजों से झामुमो गठबंधन को बहुमत मिला है. जबकि बीजेपी बड़े अंतर से पिछड़ गई है. झारखंड से आये चुनावी परिणामों के बाद अब कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड की जनता ने भाजपा को आईना दिखाने का काम किया है.
प्रीतम सिंह ने कहा झारखंड से आए नतीजों से स्पष्ट पता चलता है कि झारखंड में गठबंधन की सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता ने भाजपा और केंद्र सरकार को आईना दिखाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से केंद्र सरकार लगातार जनविरोधी निर्णय ले रही है, उसका नतीजा सबके सामने है.
पढ़ें-निजी दौरे पर मसूरी पहुंची राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मीडिया से बनाई दूरी
प्रीतम सिंह ने कहा देश की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है. महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहे हैं. नौजवानों के पास रोजगार नहीं है, पर केंद्र सरकार अपने आप में ही व्यस्त हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र में बैठी मोदी सरकार तमाम विषयों से जनता का ध्यान भटका कर देश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ रही है. उसी का नतीजा है कि हरियाणा, महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड के लोगों ने भी भाजपा को नकारा है.