ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: मतगणना की तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन, छावनी में तब्दील किये गये केंद्र

author img

By

Published : Oct 19, 2019, 9:58 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 11:37 PM IST

21 तारीख को पंचायत चुनाव की मतगणना होनी है. जिसे लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मतगणना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं.

मतगणना की तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन

डोइवाला/कालाढुंगी/नैनीताल: प्रदेश में 'गांव की सरकार' बनाये जाने के लिए होने वाले पंचायत चुनाव की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. 21 अक्टूबर को मतों की गणना की जाएगी. जिसके लिए पूरे प्रदेश भर में तैयारियां जोरों पर हैं. 21 अक्टूबर को होनी वाली मतगणना के लिए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मतगणना स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही शांतिपूर्वक मतगणना के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

मतगणना की तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन

डोइवाला

21 अक्टूबर को डोइवाला के शहीद दुर्गा मल्ल डिग्री कॉलेज में पंचायत चुनावों की मतगणना की जाएगी. डोइवाला विकासखंड में पहले चरण में चुनाव संपन्न हुए थे. यहां मतगणना खदरी खड़क माफ, साहब नगर की जिला पंचायत की सीटों से शुरू होगी. जिसे लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. डोइवाला विकासखंड के रिटर्निंग अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी ने बताया कि मतगणना का कार्य 15 चक्रों में संपन्न होगा. जिसके लिए 14 टेबल लगाई गई हैं.

जिला पंचायत खदरी खड़क माफ की मतगणना का कार्य एक से सात टेबल, साहब नगर जिला पंचायत की मतगणना 8 से 14 नंबर टेबल, हरिपुर कलां जिला पंचायत व रानीपोखरी जिला पंचायत सीट की मतगणना का कार्य दूसरे राउंड में संपन्न होगी.

पढ़ें-उत्तराखंड: बापू की 150वीं जयंती पर 24 कैदियों को मिली 'आजादी'

कालाढूंगी

कालाढुंगी के कोटाबाग में आगामी 21 तारीख को पंचायत चुनाव की मतगणना होनी है. यहां पर भी प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मतगणना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. कोटाबाग निर्वाचन अधिकारी मृदला सिंह ने बताया कि मतगणना राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 8 बजे से शुरू होगी. जिसके लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि यहां 7 चरणों में मतगणना होनी है.

पढ़ें-कैमरे के सामने छलका महिलाओं का दर्द, कहा- घर में आटा-चावल के भी पड़ गये लाले

नैनीताल

नैनीताल में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं पुलिस और प्रशासन की ओर से भी इसके लिए पूरे इंतजामात किये गये हैं. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मतगणना केंद्रों पर भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है. नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है. इसके अलावा मतगणना में लगे सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को भी ट्रेनिंग दी जा चुकी है. जिलाधिकारी ने बताया कि इसके सीसीटीवी कैमरे से मतगणना स्थल की निगरानी की जाएगी. निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार मतगणना होनी है. मतगणना स्थल के बाहर बैरिकेड लगाये जा रहे हैं. प्रत्याशी और उसके एजेंट बैरिकेड के बाहर बैठेंगे.

डोइवाला/कालाढुंगी/नैनीताल: प्रदेश में 'गांव की सरकार' बनाये जाने के लिए होने वाले पंचायत चुनाव की वोटिंग संपन्न हो चुकी है. 21 अक्टूबर को मतों की गणना की जाएगी. जिसके लिए पूरे प्रदेश भर में तैयारियां जोरों पर हैं. 21 अक्टूबर को होनी वाली मतगणना के लिए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मतगणना स्थलों पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इसके साथ ही शांतिपूर्वक मतगणना के लिए केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

मतगणना की तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन

डोइवाला

21 अक्टूबर को डोइवाला के शहीद दुर्गा मल्ल डिग्री कॉलेज में पंचायत चुनावों की मतगणना की जाएगी. डोइवाला विकासखंड में पहले चरण में चुनाव संपन्न हुए थे. यहां मतगणना खदरी खड़क माफ, साहब नगर की जिला पंचायत की सीटों से शुरू होगी. जिसे लेकर निर्वाचन आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. डोइवाला विकासखंड के रिटर्निंग अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी ने बताया कि मतगणना का कार्य 15 चक्रों में संपन्न होगा. जिसके लिए 14 टेबल लगाई गई हैं.

जिला पंचायत खदरी खड़क माफ की मतगणना का कार्य एक से सात टेबल, साहब नगर जिला पंचायत की मतगणना 8 से 14 नंबर टेबल, हरिपुर कलां जिला पंचायत व रानीपोखरी जिला पंचायत सीट की मतगणना का कार्य दूसरे राउंड में संपन्न होगी.

पढ़ें-उत्तराखंड: बापू की 150वीं जयंती पर 24 कैदियों को मिली 'आजादी'

कालाढूंगी

कालाढुंगी के कोटाबाग में आगामी 21 तारीख को पंचायत चुनाव की मतगणना होनी है. यहां पर भी प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मतगणना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स के साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. कोटाबाग निर्वाचन अधिकारी मृदला सिंह ने बताया कि मतगणना राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 8 बजे से शुरू होगी. जिसके लिए 14 टेबल लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि यहां 7 चरणों में मतगणना होनी है.

पढ़ें-कैमरे के सामने छलका महिलाओं का दर्द, कहा- घर में आटा-चावल के भी पड़ गये लाले

नैनीताल

नैनीताल में भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना को लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. वहीं पुलिस और प्रशासन की ओर से भी इसके लिए पूरे इंतजामात किये गये हैं. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मतगणना केंद्रों पर भारी पुलिस बलों की तैनाती की गई है. नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतगणना को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है. इसके अलावा मतगणना में लगे सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को भी ट्रेनिंग दी जा चुकी है. जिलाधिकारी ने बताया कि इसके सीसीटीवी कैमरे से मतगणना स्थल की निगरानी की जाएगी. निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुसार मतगणना होनी है. मतगणना स्थल के बाहर बैरिकेड लगाये जा रहे हैं. प्रत्याशी और उसके एजेंट बैरिकेड के बाहर बैठेंगे.

Intro:डोईवाला 21 अक्टूबर को डोईवाला डिग्री कॉलेज में होगी पंचायत चुनाव की मतगणना मतगणना को लेकर प्रशासन ने की तैयारी पूरी । डोईवाला विकासखंड में प्रथम चरण में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य 21 अक्टूबर को शहीद दुर्गा मल्ल डिग्री कॉलेज में संपन्न होगा पंचायत चुनाव की मतगणना खदरी खड़क माफ , साहब नगर की जिला पंचायत की सीटों से शुरू होगी जिसको लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से तैयारियों को पूरा कर लिया गया है । डोईवाला विकासखंड में प्रथम चरण में संपन्न हुए पंचायत चुनाव की मतगणना का कार्य 21 अक्टूबर को शहीद दुर्गा मल्ल डिग्री कॉलेज में संपन्न होगा मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है और पोलिंग एजेंटों को पास वितरित किए जा रहे हैं डोईवाला विकासखंड के रिटर्निंग अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी ने बताया कि मतगणना को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है और मतगणना का कार्य 15 चक्रों में संपन्न होगा जिसके लिए 14 टेबल लगाई गई है ।


Body:रिटर्निंग अधिकारी यसवंत सिंह चौधरी ने बताया कि जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाली ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्यों की सीटों की मतगणना भी उसी के अनुसार संपन्न होगी और जिला पंचायत खदरी खड़क माफ की मतगणना का कार्य एक से सात टेबल व साहब नगर जिला पंचायत की मतगणना 8 से 14 नंबर टेबल पर संपन्न होगी इसके बाद हरिपुर कला जिला पंचायत व रानीपोखरी जिला पंचायत सीट की मतगणना का कार्य दूसरे राउंड में संपन्न होगा ।


Conclusion: रिटर्निंग अधिकारी यसवंत सिंह चौधरी ने बताया कि अंतिम चरण में माजरी ग्रांट तृतीय जिला पंचायत के अंतर्गत ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य और वार्ड मेंबर की मतगणना का कार्य संपन्न होगा । वाइट यशवंत सिंह चौधरी रिटर्निंग अधिकारी डोईवाला विकासखंड
Last Updated : Oct 19, 2019, 11:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.