देहरादून: उत्तराखंड में होने जा रहे हिमालयन राज्यों के सम्मेलन की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. इस सम्मेलन को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं और इस सम्मेलन को लेकर उत्तराखंड की तरफ से सभी विषय भी तैयार कर लिए गए हैं. सीएम ने कहा कि नॉर्थ ईस्ट रीजन के 4 मुख्यमंत्रियों के आने की पुष्टि हो भी चुकी है.
बता दें कि ये सम्मेलन 28 जुलाई को होगा. हिमालयन राज्यों के सम्मेलन में नॉर्थ ईस्ट के 8 राज्य हैं. साथ ही उत्तर भारत के जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड राज्य शामिल हैं. वहीं, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि इस सम्मेलन में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश सहित नॉर्थ ईस्ट के 4 राज्यों के मुख्यमंत्रियों मौजूद रहेंगे.
पढ़ें: तिरंगा लहराकर संजय गुरुंग ने दी थी शहादत, पहाड़ों पर आज भी गूंजते हैं वीरता के किस्से
सीएम त्रिवेंद्र ने आगे बताया कि इस बैठक में देश के हिमालय राज्यों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, जिसमें उत्तर भारत से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ ही सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, नागालैंड, त्रिपुरा, मिजोरम और मणिपुर से प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.