देहरादून: लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो चुका है. जिसके मद्देनजर सभी पार्टियां पूरे दमखम से प्रचार-प्रसार में जुट गयी हैं. वहीं अगर लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर करीब 48 हज़ार मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना था. ऐसे में प्रत्याशियों और पार्टियों से नाराज चल रहे मतदाताओं को मनाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है.
आपको बता दें कि, 2014 में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा नोटा किस लोकसभा सीट पर पड़ा था. लोकसभा चुनाव 2014 में अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कुल 656934 वोट पड़े थे. जिसमें से कुल 641280 वैध मतदान हुए और 15245 वोट नोटा थे. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को 95690 वोटों से हराया था. अल्मोड़ा लोकसभा सीट 15245 नोटा मामले में पहले पायदान पर है.
लोकसभा चुनाव 2014 में टिहरी लोकसभा सीट पर कुल 776945 वोट पड़े थे. जिसमें से कुल 765452 वैध मतदान हुए और 10762 वोट नोटा थे. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कांग्रेस प्रत्याशी साकेत बहुगुणा को 192503 वोटों से हराया था. टिहरी लोकसभा सीट नोटा मामले में दूसरे नंबर पर है.
लोकसभा चुनाव 2014 में नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर कुल 1101934 वोट पड़े थे. जिसमें से कुल 1091107 वैध मतदान हुए और 10328 वोट नोटा थे. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी भगत सिंह कोश्यारी ने कांग्रेस प्रत्याशी केसी सिंह को 284717 मतों से हराया था. नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट नोटा मामले में तीसरे नंबर पर है.
लोकसभा चुनाव 2014 में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 684014 वोट पड़े थे. जिसमें से कुल 673365 वैध मतदान हुए और 8659 वोट नोटा थे. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी हरक सिंह रावत को 184526 मतों से हराया था. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट नोटा मामले में चौथे पायदान पर है.
लोकसभा चुनाव 2014 में हरिद्वार लोकसभा सीट पर कुल 1175734 मतदान हुए थे. जिसमें से कुल 1172643 वैध मतदान हुए और 3049 वोट नोटा थे. इस सीट पर भाजपा प्रत्यशी रमेश पोखरियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी रेणुका रावत को 177822 वोटों से हराया था. हरिद्वार लोकसभा सीट नोटा के मामले में पांचवे पायदान पर है. 2019 लोकसभा चुनाव में नोटा को लेकर सभी पार्टियां और प्रत्याशी मतदाताओं को जागरूक करने में लगी हैं.
वहीं, नोटा मामले पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि, भाजपा ने पिछले उपचुनाव से बहुत सबक लिया है और जन जागरूकता अभियान भी चलाया है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता के बीच जनजागृति फैलाने का काम किया है. जनता से अपील करते हुए कहा है कि, लोग पार्टी के पक्ष में मतदान करें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.
वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरपी रतूड़ी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी नोटा का प्रयोग करने वाली आम मतदाताओं से निवेदन करती है कि उनका मत बहुत महत्वपूर्ण और उनका मतदान सरकार बनाने का काम करती है. इसलिए लोगों से अपील करेंगे कि सरकार बनाने के लिए और देश की मजबूती के लिए अपने वोट का सदुपयोग करें.