ETV Bharat / city

राजनीतिक पार्टियों को सता रहा नोटा का डर, 2014 में अल्मोड़ा में सबसे अधिक पड़ा था नोटा - भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट

लोकसभा चुनाव 2014 में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर करीब 48 हज़ार मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना था. ऐसे में दलों को प्रत्याशियों और पार्टियों से नाराज चल रहे मतदाताओं को मनाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है.अल्मोड़ा लोकसभा सीट 15245 नोटा मामले में पहले पायदान पर रही थी.

author img

By

Published : Mar 25, 2019, 10:58 PM IST

देहरादून: लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो चुका है. जिसके मद्देनजर सभी पार्टियां पूरे दमखम से प्रचार-प्रसार में जुट गयी हैं. वहीं अगर लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर करीब 48 हज़ार मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना था. ऐसे में प्रत्याशियों और पार्टियों से नाराज चल रहे मतदाताओं को मनाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है.

जानकारी देते बीजेपी और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता.

आपको बता दें कि, 2014 में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा नोटा किस लोकसभा सीट पर पड़ा था. लोकसभा चुनाव 2014 में अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कुल 656934 वोट पड़े थे. जिसमें से कुल 641280 वैध मतदान हुए और 15245 वोट नोटा थे. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को 95690 वोटों से हराया था. अल्मोड़ा लोकसभा सीट 15245 नोटा मामले में पहले पायदान पर है.


लोकसभा चुनाव 2014 में टिहरी लोकसभा सीट पर कुल 776945 वोट पड़े थे. जिसमें से कुल 765452 वैध मतदान हुए और 10762 वोट नोटा थे. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कांग्रेस प्रत्याशी साकेत बहुगुणा को 192503 वोटों से हराया था. टिहरी लोकसभा सीट नोटा मामले में दूसरे नंबर पर है.


लोकसभा चुनाव 2014 में नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर कुल 1101934 वोट पड़े थे. जिसमें से कुल 1091107 वैध मतदान हुए और 10328 वोट नोटा थे. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी भगत सिंह कोश्यारी ने कांग्रेस प्रत्याशी केसी सिंह को 284717 मतों से हराया था. नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट नोटा मामले में तीसरे नंबर पर है.


लोकसभा चुनाव 2014 में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 684014 वोट पड़े थे. जिसमें से कुल 673365 वैध मतदान हुए और 8659 वोट नोटा थे. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी हरक सिंह रावत को 184526 मतों से हराया था. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट नोटा मामले में चौथे पायदान पर है.


लोकसभा चुनाव 2014 में हरिद्वार लोकसभा सीट पर कुल 1175734 मतदान हुए थे. जिसमें से कुल 1172643 वैध मतदान हुए और 3049 वोट नोटा थे. इस सीट पर भाजपा प्रत्यशी रमेश पोखरियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी रेणुका रावत को 177822 वोटों से हराया था. हरिद्वार लोकसभा सीट नोटा के मामले में पांचवे पायदान पर है. 2019 लोकसभा चुनाव में नोटा को लेकर सभी पार्टियां और प्रत्याशी मतदाताओं को जागरूक करने में लगी हैं.


वहीं, नोटा मामले पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि, भाजपा ने पिछले उपचुनाव से बहुत सबक लिया है और जन जागरूकता अभियान भी चलाया है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता के बीच जनजागृति फैलाने का काम किया है. जनता से अपील करते हुए कहा है कि, लोग पार्टी के पक्ष में मतदान करें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.


वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरपी रतूड़ी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी नोटा का प्रयोग करने वाली आम मतदाताओं से निवेदन करती है कि उनका मत बहुत महत्वपूर्ण और उनका मतदान सरकार बनाने का काम करती है. इसलिए लोगों से अपील करेंगे कि सरकार बनाने के लिए और देश की मजबूती के लिए अपने वोट का सदुपयोग करें.


देहरादून: लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो चुका है. जिसके मद्देनजर सभी पार्टियां पूरे दमखम से प्रचार-प्रसार में जुट गयी हैं. वहीं अगर लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर करीब 48 हज़ार मतदाताओं ने नोटा का विकल्प चुना था. ऐसे में प्रत्याशियों और पार्टियों से नाराज चल रहे मतदाताओं को मनाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है.

जानकारी देते बीजेपी और कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता.

आपको बता दें कि, 2014 में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा नोटा किस लोकसभा सीट पर पड़ा था. लोकसभा चुनाव 2014 में अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कुल 656934 वोट पड़े थे. जिसमें से कुल 641280 वैध मतदान हुए और 15245 वोट नोटा थे. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को 95690 वोटों से हराया था. अल्मोड़ा लोकसभा सीट 15245 नोटा मामले में पहले पायदान पर है.


लोकसभा चुनाव 2014 में टिहरी लोकसभा सीट पर कुल 776945 वोट पड़े थे. जिसमें से कुल 765452 वैध मतदान हुए और 10762 वोट नोटा थे. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कांग्रेस प्रत्याशी साकेत बहुगुणा को 192503 वोटों से हराया था. टिहरी लोकसभा सीट नोटा मामले में दूसरे नंबर पर है.


लोकसभा चुनाव 2014 में नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर कुल 1101934 वोट पड़े थे. जिसमें से कुल 1091107 वैध मतदान हुए और 10328 वोट नोटा थे. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी भगत सिंह कोश्यारी ने कांग्रेस प्रत्याशी केसी सिंह को 284717 मतों से हराया था. नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट नोटा मामले में तीसरे नंबर पर है.


लोकसभा चुनाव 2014 में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 684014 वोट पड़े थे. जिसमें से कुल 673365 वैध मतदान हुए और 8659 वोट नोटा थे. इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूड़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी हरक सिंह रावत को 184526 मतों से हराया था. पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट नोटा मामले में चौथे पायदान पर है.


लोकसभा चुनाव 2014 में हरिद्वार लोकसभा सीट पर कुल 1175734 मतदान हुए थे. जिसमें से कुल 1172643 वैध मतदान हुए और 3049 वोट नोटा थे. इस सीट पर भाजपा प्रत्यशी रमेश पोखरियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी रेणुका रावत को 177822 वोटों से हराया था. हरिद्वार लोकसभा सीट नोटा के मामले में पांचवे पायदान पर है. 2019 लोकसभा चुनाव में नोटा को लेकर सभी पार्टियां और प्रत्याशी मतदाताओं को जागरूक करने में लगी हैं.


वहीं, नोटा मामले पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि, भाजपा ने पिछले उपचुनाव से बहुत सबक लिया है और जन जागरूकता अभियान भी चलाया है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता के बीच जनजागृति फैलाने का काम किया है. जनता से अपील करते हुए कहा है कि, लोग पार्टी के पक्ष में मतदान करें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें.


वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आरपी रतूड़ी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी नोटा का प्रयोग करने वाली आम मतदाताओं से निवेदन करती है कि उनका मत बहुत महत्वपूर्ण और उनका मतदान सरकार बनाने का काम करती है. इसलिए लोगों से अपील करेंगे कि सरकार बनाने के लिए और देश की मजबूती के लिए अपने वोट का सदुपयोग करें.


Intro:लोकतंत्र के महापर्व का आगाज हो चुका है। जिसके मद्देनजर सभी पार्टियां पूरे दमखम से प्रचार-प्रसार में जुट गयी है। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में नाराज चल रहे मतदाताओ को मनाना पार्टीयों के लिए बड़ी चुनौती बन गयी हैं। हालांकि अगर लोकसभा चुनाव 2014 की बात करे तो उत्तराखंड के पांचों लोकसभा सीटों पर करीब 48 हज़ार मतदाताओ ने नोटा का विकल्प चुना था। अब ऐसे में प्रत्याशियों और पार्टियों को नाराज चल रहे मतदाताओ को मनाने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है।


Body:लोकसभा चुनाव 2014 की बात करे तो भारी मात्रा में मतदाताओ ने पार्टियों और प्रत्यशियों से नाराज़गी जाहिर करते हुए नोटा विकल्प को चुना था। जिसमे सबसे ज्यादा नाराज़ मतदाता अल्मोड़ा लोकसभा सीट और टिहरी लोकसभा सीट पर देखे गए है। आइये आपको बताते है कि सबसे ज्यादा नोटा किस लोकसभा सीट पर पड़ी है.....


अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर 15245 नोटा वोट पड़े थे......

लोकसभा चुनाव 2014 में अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कुल 656934 वोट पड़े थे। जिसमें से कुल वैध मतदान 641280 और 15245 वोट नोटा पड़े थे। हालांकि अल्मोड़ा लोकसभा सीट एससी रिज़र्व सीट है। और इस सीट पर भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा को 95690 वोटों से हराया था। और अल्मोड़ा लोकसभा सीट नोटा वोट के मामले में पहले पायदान पर है।


टिहरी लोकसभा सीट पर 10762 नोटा वोट पड़े थे.....

लोकसभा चुनाव 2014 में टिहरी लोकसभा सीट पर कुल 776945 वोट पड़े थे। जिसमें से कुल वैध मतदान 765452 और 10762 वोट नोटा पड़े थे। हालांकि टिहरी लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्यशी माला राज्य लक्ष्मी शाह ने कांग्रेस प्रत्याशी साकेत बहुगुणा को 192503 वोटो से हराया था। और टिहरी लोकसभा सीट नोटा वोट के मामले के दूसरे नंबर पर है।


नैनीताल-उधमसिंहनगर सीट पर 10328 नोटा वोट पड़े थे.....

लोकसभा चुनाव 2014 में नैनीताल-उधमसिंहनगर सीट पर कुल 1101934 मतदाताओ ने मतदान किया था। जिसमे से कुल वैध मतदान 1091107 और 10328 वोट नोटा को पड़े थे। हालांकि नैनीताल-उधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी भगत सिंह कोशियारी ने कांग्रेस प्रत्याशी केसी सिंह को 284717 मतो से हराया था। और यह लोकसभा सीट नोटा के मामले में तीसरे नंबर है।


पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर 8659 नोटा वोट पड़े थे......

लोकसभा चुनाव 2014 में पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर कुल 684014 मतदान हुए थे। जिसमे से कुल 673365 वैध मतदान और 8659 नोटा वोट पड़े थे। हालांकि पौड़ी गढ़वाल लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी ने कांग्रेस प्रत्याशी हरक सिंह रावत को 184526 मतों से हराया था। और यह लोकसभा सीट नोटा के मामले में चौथे पायदान पर है।


हरिद्वार लोकसभा सीट पर 3049 नोटा वोट पड़े थे.....

लोकसभा चुनाव 2014 में हरिद्वार लोकसभा सीट पर कुल 1175734 मतदान हुए थे। जिसमे से कुल 1172643 वैध मतदान और 3049 नोटा वोट पड़े थे। हालांकि इस सीट पर भाजपा प्रत्यशी रमेश पोखरियाल ने कांग्रेस प्रत्याशी रेणुका रावत को 177822 वोटों से हराया था। और हरिद्वार लोकसभा सीट नोटा के मामले में पाचवे पायदान पर है।


आगामी लोकसभा चुनाव में कम से कम नोटा पड़े जिसको लेकर पार्टिया और प्रत्याशी भी मतदाताओ को जागरूक कर रही है। ताकि मतदाताओ के मत का सतउपयोग हो सके। वहीं नोटा मामले पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि भाजपा ने पिछले उपचुनाव से बहुत सबक लिया है और जनता के अंदर जन जागरूक अभियान भी चलाया है इसके साथ ही कार्यकर्ताओं के माध्यम से जनता के बीच जनजागृति फैलाने का काम किया है की आम जनता नोटा का इस्तेमाल कर अपने मत का सही इस्तेमाल नहीं कर रही है। इसके साथ ही लोगों से अपील किया है कि लोग पार्टी के पक्ष में मतदान करें और ज्यादा से ज्यादा मतदान करें।

वहीं कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता आर पी रतूड़ी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी आम मतदाता जो नोटा का प्रयोग करते हैं। उनसे निवेदन करेगी कि उनका वोट बहुत महत्वपूर्ण और उनका मतदान सरकार बनाने का काम करती इसलिए लोगों से अपील करेंगे कि सरकार बनाने के लिए और देश की मजबूती के लिए अपने वोट का सदुपयोग करें।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.