ETV Bharat / city

PM नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त भाषण के लिये मांगें सुझाव, आप भी दे सकते हैं अपनी राय... - पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के लिए सुझाव मांगे हैं. इसके दो घंटों के अंदर ही उन्हें 850 सुझाव मिल गए.

PM मोदी
author img

By

Published : Jul 19, 2019, 8:20 PM IST

Updated : Jul 19, 2019, 8:25 PM IST

नई दिल्ली/देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के लिए सुझाव मांगे हैं. इसके दो घंटों के अंदर ही उन्हें 850 सुझाव मिल गए. प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए नमो एप पर विशेष रूप से बनाए गए मंच पर सुझाव मांगे.

  • I am delighted to invite you all to share your valuable inputs for my speech on 15th August.

    Let your thoughts be heard by 130 crore Indians from the ramparts of the Red Fort. Contribute on the specially created Open Forum on the NaMo App. https://t.co/seiXlFciCY pic.twitter.com/5OmhYIRVYB

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने ट्वीट किया, "मुझे आपको मेरे 15 अगस्त के भाषण के लिए सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करते हुए खुशी हो रही है. अपने विचारों को लालकिले की प्राचीर से 130 करोड़ भारतीयों को सुनने दें."

पढ़ें: विद्युत विभाग की लापरवाही बच्चे पर पड़ी भारी, कंरट लगने से गंवाए दोनों हाथ, ग्रामीणों में आक्रोश

इस बीच सुबह 11.15 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक मोदी को 850 सुझाव मिले. इनमें सर्व शिक्षा से लेकर सभी नागरिकों को स्वच्छ और पीने योग्य पेयजल उपलब्ध कराने तक के सुझाव आए.

एक सुझाव के तहत स्वच्छ भारत अभियान की तरह लोगों को अक्षय ऊर्जा स्रोतों को अपनाने की पहल करने की बात की गई थी. एक अन्य सुझाव में तीव्र आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करने के लिए बढ़ती आबादी पर रोक लगाने का आवाह्न किया गया है.

नई दिल्ली/देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के लिए सुझाव मांगे हैं. इसके दो घंटों के अंदर ही उन्हें 850 सुझाव मिल गए. प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए नमो एप पर विशेष रूप से बनाए गए मंच पर सुझाव मांगे.

  • I am delighted to invite you all to share your valuable inputs for my speech on 15th August.

    Let your thoughts be heard by 130 crore Indians from the ramparts of the Red Fort. Contribute on the specially created Open Forum on the NaMo App. https://t.co/seiXlFciCY pic.twitter.com/5OmhYIRVYB

    — Narendra Modi (@narendramodi) July 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी ने ट्वीट किया, "मुझे आपको मेरे 15 अगस्त के भाषण के लिए सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करते हुए खुशी हो रही है. अपने विचारों को लालकिले की प्राचीर से 130 करोड़ भारतीयों को सुनने दें."

पढ़ें: विद्युत विभाग की लापरवाही बच्चे पर पड़ी भारी, कंरट लगने से गंवाए दोनों हाथ, ग्रामीणों में आक्रोश

इस बीच सुबह 11.15 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक मोदी को 850 सुझाव मिले. इनमें सर्व शिक्षा से लेकर सभी नागरिकों को स्वच्छ और पीने योग्य पेयजल उपलब्ध कराने तक के सुझाव आए.

एक सुझाव के तहत स्वच्छ भारत अभियान की तरह लोगों को अक्षय ऊर्जा स्रोतों को अपनाने की पहल करने की बात की गई थी. एक अन्य सुझाव में तीव्र आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करने के लिए बढ़ती आबादी पर रोक लगाने का आवाह्न किया गया है.

Intro:Body:

PM मोदी ने 15 अगस्त भाषण के लिये मांगें सुझाव, आप भी दें



PM modi asks suggestions for his independence day speech

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण के लिए सुझाव मांगे हैं. इसके दो घंटों के अंदर ही उन्हें 850 सुझाव मिल गए. प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए नमो एप पर विशेष रूप से बनाए गए मंच पर सुझाव मांगे.

मोदी ने ट्वीट किया, "मुझे आपको मेरे 15 अगस्त के भाषण के लिए सुझाव साझा करने के लिए आमंत्रित करते हुए खुशी हो रही है. अपने विचारों को लालकिले की प्राचीर से 130 करोड़ भारतीयों को सुनने दें."

इस बीच सुबह 11.15 बजे से दोपहर 2.15 बजे तक मोदी को 850 सुझाव मिले. इनमें सर्व शिक्षा से लेकर सभी नागरिकों को स्वच्छ और पीने योग्य पेयजल उपलब्ध कराने तक के सुझाव आए.

एक सुझाव के तहत स्वच्छ भारत अभियान की तरह लोगों को अक्षय ऊर्जा स्रोतों को अपनाने की पहल करने की बात की गई थी. एक अन्य सुझाव में तीव्र आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करने के लिए बढ़ती आबादी पर रोक लगाने का आवाह्न किया गया है.


Conclusion:
Last Updated : Jul 19, 2019, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.