देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर लोगों ने बूस्टर डोज को लेकर दिलचस्पी दिखाई है. स्थिति यह है कि पिछले एक हफ्ते में ही 36,000 से ज्यादा लोग दून में बूस्टर डोज लगवा चुके हैं. वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अब उत्तराखंड का स्वास्थ्य विभाग केंद्र से बूस्टर डोज को लेकर और डिमांड करने जा रहा है.
एक हफ्ते में 36 हजार लोगों ने लगाई बूस्टर डोज: उत्तराखंड सरकार लोगों से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते बूस्टर डोज लगवाने की अपील कर रही है. हालांकि राज्य में यह अपील पिछले लंबे समय से की जा रही है. लेकिन इसका असर अब पिछले 1 हफ्ते से ज्यादा दिखाई देने लगा है. हालत यह है कि राजधानी देहरादून में 1 हफ्ते के अंदर ही 36,000 से ज्यादा लोग बूस्टर डोज लगवा चुके हैं. एक दिन पहले ही राजधानी देहरादून में 18 साल से अधिक उम्र के 6000 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई. बूस्टर डोज लगवाने को लेकर लोगों में यह उत्साह 15 जुलाई से दिखाई दिया है.
फ्री बूस्टर डोज से बढ़ा रुझान: माना जा रहा है कि सरकारी अस्पतालों और केंद्रों पर फ्री में बूस्टर डोज लगाए जाने की सुविधा मिलने के बाद लोगों का रुझान बढ़ा है. आपको बता दें कि देहरादून में कुल 52 सेंटर बनाए गए हैं. बूस्टर डोज लगाने वालों में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स और हेल्थ केयर वर्कर्स भी शामिल हैं. इससे पहले बूस्टर डोज निजी अस्पतालों में ही ₹367 में लगायी जा रही थी. इसे अब सरकारी अस्पतालों में भी मुफ्त में लगाया जाने लगा है.
केंद्र सरकार से और मांगी जा रही बूस्टर डोज: इससे पहले बूस्टर डोज लगाने के लिए निजी अस्पताल में करीब 300 से 400 लोग पहुंच रहे थे. लेकिन अब यह संख्या काफी बढ़ गई है. जिस तरह लोगों की संख्या सेंटर्स पर बढ़ी है, उसके चलते बूस्टर डोज की उपलब्धता भी कम होने लगी है. फिलहाल देहरादून में करीब 3000 कोविशील्ड और 40,000 को-वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं. लेकिन अब केंद्र सरकार से इसकी उपलब्धता बढ़ाने के लिए डिमांड की जा रही है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में मिले 189 नए संक्रमित, देहरादून में सबसे ज्यादा मिले 113 नए मरीज
स्वास्थ्य मंत्री ने की लोगों से अपील: इन सभी स्थितियों के बीच उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत लोगों से बूस्टर डोज लगवाने की अपील कर रहे हैं. लोगों के इस तरह बूस्टर डोज लगवाने पर खुशी भी जाहिर कर रहे हैं. धन सिंह रावत कहते हैं कि उत्तराखंड में करीब 2 करोड़ लोगों को बूस्टर डोज लगवाने की तरफ स्वास्थ्य विभाग बढ़ रहा है. ऐसे में वह भारत सरकार का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं कि बूस्टर डोज को लेकर राज्य को कोई कमी नहीं आने दी जा रही है.
कोरोना वैक्सीनेशन: उत्तराखंड में बुधवार को 29,622 में वैक्सीन लगवाई है. अभी तक कुल 86,01,785 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं. वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 4,44,000 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है. जबकि 5,28,338 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है. इसके अलावा 12 से 14 साल की उम्र के 3,83,112 बच्चे वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके है. वहीं, 2,66,399 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है.