डोईवाला: कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने राज्य सरकार पर जनता से झूठे वादे करने का आरोप लगाया, तो वहीं केंद्र सरकार पर मनमानी करके तीन काले कानून थोपने का भी आरोप लगाया. प्रीतम सिंह ने कहा कि खुद सरकार के मंत्री और विधायक कार्यो में भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं.
प्रीतम सिंह ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की सरकार में भ्रष्टाचार के मालमे सामने आ रहा हैं. खुद सरकार के मंत्री और विधायक अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर रहे हैं. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा में सूर्यधार झील के बनने पर उनके ही कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है. वहीं, हरिद्वार में कुंभ के कार्यों में सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने सवाल खड़े किए हैं. कोरोना महामारी और महंगाई ने किसानों और आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है.
प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकारिणी पार्टी कार्यकर्ताओं को मजबूत करने का काम कर रही है. साल 2022 में जीत हासिल करने पर जोर दिया जा रहा है. वहीं, छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े कार्यकर्ता को साथ लेकर बिना गुटबाजी के पार्टी को मजबूत करने का काम कर रही है. जनता भी भाजपा को सबक सिखाने के लिए 2022 का इंतजार कर रही है. आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में कोई भविष्य नहीं है और उन्हें चुनाव लड़ने के लिए 70 आदमी नहीं मिल पा रहे हैं.
पढ़ें- बंशीधर भगत ने नेता प्रतिपक्ष पर की अभद्र टिप्पणी, कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाये ठहाके
7 जनवरी को उत्तराखंड के दौरे पर आ रहे प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव
आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस कोई कमी छोड़ना नही चाहती है और जीत का मंत्र देने के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव एक बार फिर उत्तराखंड दौरे पर आ रहे है. जिसमें प्रदेश प्रभारी रुद्रपुर, हरिद्वार, देहरादून में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे और 2022 में जीत हासिल करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने बताया कि 7 जनवरी को उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, जिसमें प्रदेश प्रभारी पार्टी के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.