देहरादून: प्रदेश में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बड़ा फैसला लिया है. उत्तराखंड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी पीसीबी की ओर से प्रदेश के सभी आश्रम ,धर्मशालाओं और होटल संचालकों को नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस के तहत प्रदेश में संचालित होने वाले सभी आश्रम, होटल और धर्मशालाओं को प्रदूषण नियंत्रण के मद्देनजर पीसीबी से अनिवार्य रूप से एनओसी लेनी होगी.
मामले में मुख्य पर्यावरण अधिकारी सुदर्शन एस. पाल ने बताया कि प्रदेश में कुल 2600 होटल, धर्मशाला और आश्रम संचालित हो रहे हैं. इन सभी को अब एनओसी लेनी होगी. वहीं जिन्होंने अब तक प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से एनओसी नहीं ली है वे 31 मार्च तक एनओसी ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा न करने वालों को खिलाफ जल अधिनियम की धारा 33 (ए) के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
पढ़ें-कोटद्वार में नहीं थम रहा खनन माफिया का आतंक, पूर्व सैनिक पर किया जानलेवा हमला
आपको बता दें कि प्रदेश में संचालित होने वाले सभी होटल, धर्मशाला संचालक पीसीबी की वेबसाइट पर जाकर एनओसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. पीसीबी से 31 मार्च 2020 तक एनओसी न लेने की स्थिति में जुर्माने के तौर पर 5000 रुपए वसूले जाएंगे.