देहरादून: उत्तराखंड नर्सिंग सर्विसेज एसोसिएशन ने गुरुवार से जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर दो घंटे का सांकेतिक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. एसोसिएशन का कहना है कि जनरल ओबीसी की सभी नर्सिंग कर्मी सोमवार से पूरी तरह से कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होंगी.
उत्तराखंड नर्सिंग सर्विसेज एसोसिएशन की अध्यक्ष मीनाक्षी जखमोला ने कहा राजकीय नर्सेज संघ के सामान्य और ओबीसी कर्मियों ने इस आंदोलन में शामिल होने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में आज से 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लेने के साथ ही आगामी 16 तारीख से पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा. इस दौरान अगर उत्तराखंड के किसी भी अस्पताल में कोरोना का कोई मरीज पॉजिटिव पाया जाता है तो ऐसे में कुछ नर्सेज जनहित को देखते हुए वापस काम पर लौट आएंगी.
पढ़ें- उत्तराखंड में पकड़ी गई एक करोड़ की अफीम, दो तस्कर भी गिरफ्तार
मीनाक्षी जखमोला ने कहा सरकार को तुरंत पदोन्नति में आरक्षण वापस लेना चाहिए. इस दौरान नर्सेज सर्विस एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने संबंधित पत्र उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक सहित चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सचिव को भी भेजा है.
पढ़ें- यूपी और उत्तराखंड की बसों की आमने-सामने टक्कर, 12 यात्री जख्मी
दरअसल, प्रमोशन में आरक्षण के खिलाफ जनरल ओबीसी कर्मचारी आंदोलनरत हैं. जनरल ओबीसी कर्मचारियों ने 12 मार्च से सभी सेवाएं ठप्प करने का एलान किया था. जिसमें उन्हें बिजली कर्मचारियों को ट्रेड यूनियन का समर्थन मिला. जिसके बाद राजकीय नर्सेज संघ ने भी उन्हें अपना समर्थन दे दिया है.