ETV Bharat / city

नये साल में नई योजनाओं के साथ सामने आया नगर निगम, 2020 में स्मार्ट सिटी बनाने का दावा - Municipal Corporation Mayor Sunil Uniyal Gama

नगर निगम ने नए साल में पांच बड़े लक्ष्य रखे हैं. जिसमें शहर को सुंदर-स्वच्छ बनाने के साथ पॉलीथिन मुक्त बनाना शामिल हैं. इसके अलावा शहर में एक मॉडल स्कूल की स्थापना भी की जाएगी. साथ ही सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास भव्य सिटी पार्क का निर्माण भी किया जायेगा.

municipal-corporation-came-out-with-new-schemes-in-new-year
2020 में शहर को स्मार्ट बनाने का दावा
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 7:41 PM IST

Updated : Jan 1, 2020, 8:10 PM IST

देहरादून: नये साल में देहरादून नगर निगम ने शहर में विकास की कई योजनाओं का खाका तैयार किया है. साथ ही पिछले साल के छुटे हुए कामों को भी तेज गति से पूरा किया जाएगा. इसके अलावा निगम नई विकास की योजनाओं भी जल्द ही मूर्त रूप देने जाएगा. मेयर का कहना है कि साल 2020 में निगम अपने का मुख्य लक्ष्य 100 वॉर्डों में ओपन जिम की शुरूआत करना है. इसके अलावा शहर में 10 वेंडिंग जोन, 100 बैड का अस्पताल खोलना भी निगम की प्राथमिकताओं में शामिल है.

2020 में शहर को स्मार्ट बनाने का दावा

नगर निगम ने नए साल में पांच बड़े लक्ष्य रखे हैं. जिसमें शहर को सुंदर-स्वच्छ बनाने के साथ पॉलीथिन मुक्त बनाना शामिल हैं. इसके अलावा शहर में एक मॉडल स्कूल की स्थापना भी की जाएगी. जहां सस्ती व गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके आलावा सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास भव्य सिटी पार्क का निर्माण भी किया जायेगा.

पढ़ें-देवभूमि में फिर मौसम बदल रहा करवट, लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि 2019 में सभी चुनौतियों का मिल-जुलकर समाधान किया गया है. उन्होंने कहा कि नये साल में हम देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी के साथ सभी देहरादूनवासी भी स्मार्ट बने. जिससे सुंदर दून-स्वच्छ दून का नारा साकार हो सके.

पढ़ें-बिना सब्सिडी के सिलिंडर की कीमतों में 19 रुपये की बढ़ोतरी

बता दें कि 2019 में नगर निगम ने ओपन जिम और हाउस टैक्स जैसे कई काम शहर की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए किये. इसके साथ ही कई जगहों से अतिक्रमण भी हटाया गया. निगम ने शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की भी व्यवस्था पिछले वर्ष की थी. ऐसे में अब 2020 में निगम ने शहर को स्मार्ट बनाने की कई विकास योजनाएं बनाई हैं. जिन पर भविष्य में तेज गति से काम किया जाएगा.

देहरादून: नये साल में देहरादून नगर निगम ने शहर में विकास की कई योजनाओं का खाका तैयार किया है. साथ ही पिछले साल के छुटे हुए कामों को भी तेज गति से पूरा किया जाएगा. इसके अलावा निगम नई विकास की योजनाओं भी जल्द ही मूर्त रूप देने जाएगा. मेयर का कहना है कि साल 2020 में निगम अपने का मुख्य लक्ष्य 100 वॉर्डों में ओपन जिम की शुरूआत करना है. इसके अलावा शहर में 10 वेंडिंग जोन, 100 बैड का अस्पताल खोलना भी निगम की प्राथमिकताओं में शामिल है.

2020 में शहर को स्मार्ट बनाने का दावा

नगर निगम ने नए साल में पांच बड़े लक्ष्य रखे हैं. जिसमें शहर को सुंदर-स्वच्छ बनाने के साथ पॉलीथिन मुक्त बनाना शामिल हैं. इसके अलावा शहर में एक मॉडल स्कूल की स्थापना भी की जाएगी. जहां सस्ती व गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी. इसके आलावा सहस्त्रधारा हेलीपैड के पास भव्य सिटी पार्क का निर्माण भी किया जायेगा.

पढ़ें-देवभूमि में फिर मौसम बदल रहा करवट, लोगों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि 2019 में सभी चुनौतियों का मिल-जुलकर समाधान किया गया है. उन्होंने कहा कि नये साल में हम देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी के साथ सभी देहरादूनवासी भी स्मार्ट बने. जिससे सुंदर दून-स्वच्छ दून का नारा साकार हो सके.

पढ़ें-बिना सब्सिडी के सिलिंडर की कीमतों में 19 रुपये की बढ़ोतरी

बता दें कि 2019 में नगर निगम ने ओपन जिम और हाउस टैक्स जैसे कई काम शहर की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए किये. इसके साथ ही कई जगहों से अतिक्रमण भी हटाया गया. निगम ने शहर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन की भी व्यवस्था पिछले वर्ष की थी. ऐसे में अब 2020 में निगम ने शहर को स्मार्ट बनाने की कई विकास योजनाएं बनाई हैं. जिन पर भविष्य में तेज गति से काम किया जाएगा.

Intro:नये साल मे देहरादून नगर निगम ने कई तमाम कार्य किये है तो कहीं योजना है  जो अधर मे लटके हुये है.. हांलाकि नगर आयुक्त का दावा है कि 2020 में निगम हर तमाम काम को अंजाम देगा, साथ ही कई लक्ष्य को पूरा कर जनता तक सारी सुविधाओं को पहुंचाने का काम करेगा!मानव श्रृखला,ओपन जिम, हाउस टेक्स... वाकई में निगम ने 2019 में देहरादून की तस्वीर बदलने का काम किया है...लेकिन कई दावें है जिसे पूरा करना अभी बाकी है.. साल बीत गया है, ऐसे में 2020 में निगम अपने कई लक्ष्य को पूरा करने जा रही है.. जिसमे से मुख्य लक्ष्य है 100 वार्ड मे ओपन जिम की शुरूआत करना.. और शहर की 10 जगह में वैंडिग जोन खोलना है साथ ही नगर निगम की महत्वकाक्षीं लक्ष्य की बात करें तो 100 बेड का अस्पताल का सपना इस साल निगम ने देखा है.. साथ ही खुद नगर आयुक्त ने मोडल स्कूल का शिलान्यास भी इसी साल करने की बात कही जा रही है!Body:नगर निगम ने नए साल में पांच बड़े लक्ष्य रखे है,शहर को सूंदर-स्वच्छ बनाने के साथ पोलोथिन मुक्त बनाना पहली प्राथमिकता है!इसके बाद सौ बेड का अस्पताल बनाने के सहित शहर में आमजन के लिए 10 वेडिंग पॉइंट्स भी इस साल बनाये जायेगे!सभी 100 वार्डो में पार्क या ओपन जिम का निर्माण किया जायेगा शहर में एक मोडल स्कूल की स्थापना की जाएगी जहा सस्ती व् गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध कराइ जाएगी!इसके आलावा सहस्त्रधारा हेलीपेड के पास भव्य सिटी पार्क का निर्माण किया जायेगा और शहर में नगर निगम की खाली भूमि का सद्प्रयोग किया जायेगा!

वही 2019 में पलटन बाजार सहित अन्य प्रमुख बाज़ारो को अतिक्रमण मुक्त कराया,लम्बे समय से चोक पड़े बड़े-छोटे नालो की बरसात से पहले सफाई जिससे कुछ इलाको में लोगो को रहत मिली है,माज़रा प्राचीन कुएं को अतिक्रमण मुक्त कराया गया,रेडी-ठेली संचालको के लिए सींग रोड पर स्मार्ट वेडिंग जोन ी शरुआत की गई,फिट दून मिशन के तहत गांधी पार्क में प्रदेश के पहले ओपन जिम का निर्माण हुआ है,भवनकर और व्यवसायिक करो का डिजिटाइजेशन कर पेपर लेस पेमेंट व्यवस्था शुरू की गई,मलिन बस्तियों के भवन कर जमा कराने के लिए पोर्टल की शुरुआत की गई,दून को स्मार्ट बनाने की दिशा में स्मार्ट टायलेट व् वाटर एटीएम शुरू किया गया,घंटाघर पर डिजिटल घड़िया लगाकर सौन्दर्यीकरण का काम शुरू किया गया,सभी वार्डो के लिए स्वछता सिमिति का गठन कर सफाई व्यवस्था को मज़बूत बनाया गया और पोलोथिन का प्रयोग न करने के लिए ल्प्गों को जागरूक किया साथ ही व्यापारियों और आमजन को कपड़े के थैले वितरित किये गए!Conclusion:मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि जो भी 2019 में चुनौती तो उनको मिलजुल कर समाधान किया हैं।इस साल के हम चाहेगे की देहरादून की नई शुरुआत हो ओर देहरादून स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है और स्मार्ट सिटी के साथ सभी देहरादून वासी भी स्मार्ट बने साथ ही सूंदर दून स्वच्छ दून का जो हमारा नारा है उसको हम साकार करेगे।

बाइट-सुनील उनियाल गामा (मेयर )

साल बीत गया लेकिन कई दावें है जो पूरे नहीं हुये है.. ऐसे मे निगम ने फिर एक बार 2020 में नये वादें किये है.. अब देखने वाली बात होगी कि नये साल में क्या निगम अपने लक्ष्य को पूरा कर पायेगा या अधर में ही ये सपने देखने को मिलेंगे.. 
Last Updated : Jan 1, 2020, 8:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.