देहरादून: उत्तराखंड में बढ़ता तापमान लोगों की परेशानियों को कई गुना बढ़ा रहा है. जून की शुरुआत होते ही उत्तराखंड में तापमान अपने नए रिकॉर्ड छू रहा है. स्थिति यह है कि राज्य में मैदानी जिले तपने लगे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी कोई राहत नहीं मिलने की भविष्यवाणी कर दी है.
राजधानी देहरादून में रिकॉर्ड गर्मी ने अब तक के पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जून के पहले हफ्ते में ही पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है. इस लिहाज से देहरादून के तापमान को लेकर पिछले रिकॉर्ड को देखें तो करीब 10 सालों में जून का यह पहला हफ्ता सबसे ज्यादा गर्म रिकॉर्ड किया गया है. पिछले कई दिन 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रिकॉर्ड किए गए हैं. जिसने राजधानी में सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर दिया है.
हालांकि बढ़े हुए तापमान की ये मार लगभग पूरे प्रदेश में ही दिखाई दे रही है. पहाड़ी जनपदों में भी तेज धूप ने लोगों की मुसीबत बढ़ाई है. लेकिन खासतौर पर मैदानी जिलों में रहने वाले लोगों को तेज धूप के साथ लू का भी सामना करना पड़ रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि वातावरण में नमी नहीं होने और शुष्क हवा के कारण तापमान बढ़ा हुआ आ रहा है.
ये भी पढ़ें: Uttarakhand Weather Report: प्रदेश में आज ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
चिंता की बात यह है कि मौसम विभाग ने आने वाले अगले एक हफ्ते में भी इससे कोई राहत नहीं मिलने की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना नहीं दिखाई दे रही है. शुष्क हवाएं उत्तर भारत की तरफ बढ़ी हैं. इसका असर तापमान में भी देखने को मिल रहा है. इसके अलावा आने वाले दिनों में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भी हवाएं चलने का आकलन किया गया है.