देहरादून: मॉरिशस के उच्चायुक्त जगदीश गोवर्द्धन ने केदरानाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की. जहां उन्होंने अपनी सुखद यात्रा के लिए सीएम त्रिवेंद्र का आभार व्यक्त किया. साथ ही जगदीश गोवर्द्धन ने मुख्यमंत्री को मॉरिशस आने का निमंत्रण दिया है.
बता दें कि मॉरिशस के उच्चायुक्त जे. गोवर्द्धन ने मॉरिशस से चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को रियायत देने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंण्ड का नैसर्गिक प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटन की दृष्टि से अनुकूल है. साथ ही यहां के चार धाम करोड़ों लोगों की आस्था के केन्द्र भी हैं.
उन्होंने बताया कि मॉरिशस की कुल आबादी 13 लाख है, जबकि प्रतिवर्ष 13 लाख पर्यटक वहां आते हैं. जसके चलते उनेहोंने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग की बात कही. उन्होंने कहा कि मॉरिशस के लोगों की गंगा के प्रति की बड़ी आस्था है. मॉरिशस सरकार भोजपुरी सहित अन्य भारतीय भाषाओं के विकास के प्रयास कर रही है. साथ ही इस सम्बन्ध में प्रकाशित विभिन्न पुस्तकें भी उन्होंने मुख्यमंत्री को भेंट की.