देहरादून: उत्तराखंड प्रशासन में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है. इस बार 4 आईएएस और 7 पीसीएस अफसरों के विभागों में फेरबदल हुआ है. इस फेरबदल में आईएएस सोनिका को ACEO यूकाडा के पद से हटाया गया है. उनके बदले ये जिम्मेदारी पीसीएस आशीष भटगांई को दी गई है. इसके अलावा आईएएस अधिकारी नितिका खंडेलवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी टिहरी बनाया गया है.
इन आईएएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
- IAS रामविलास यादव को अपर सचिव उद्यान के पद से हटाया गया.
- IAS अतुल कुमार गुप्ता को अपर सचिव पुनर्गठन सिंचाई और लघु सिंचाई पद से हटा कर बाध्य प्रतीक्षा में भेजा गया.
- IAS सोनिका को युकाडा का मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है. उनके पास पहले से ही ACEO यूकाडा का भी पद था जिससे उन्हें हटा दिया गया है. अब वह यूकाडा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं.
- IAS अधिकारी नितिका खंडेलवाल को संयुक्त मजिस्ट्रेट रुड़की से हटाकर मुख्य विकास अधिकारी टिहरी और अपर निदेशक पुणे निवास निदेशालय पीढ़ी की जिम्मेदारी दी गई है.
इन पीसीएस अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
- PCS आशीष भटगांई को मुख्य विकास अधिकारी टिहरी और अपर निदेशक पुनर्निवास निदेशालय टिहरी से हटाकर ACEO यूकाडा की जिम्मेदारी दी गई है.
- PCS नरेंद्र सिंह क्विराल को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के निदेशक पद से हटाकर मुख्य नगर अधिकारी ऋषिकेश बनाया गया है.
- PCS चतर सिंह चौहान को मुख्य नगर अधिकारी ऋषिकेश से हटाकर डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी बनाया गया.
- PCS जितेंद्र कुमार को उपनिदेशक उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
- PCS नरेश चंद्र दुर्गापाल को भी डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया.
- PCS सोहन सिंह को शासन द्वारा दिए गए आदेश के चलते पूर्व की तैनाती को निरस्त करते हुए डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद पर तैनात कर दिया गया.
- PCS सुधीर कुमार को डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी से हटाकर डिप्टी कलेक्टर रुद्रप्रयाग कर दिया गया.