ETV Bharat / city

अगर कोरोना से हालात हुए बेकाबू, तो उत्तराखंड के इन शहरों में लॉकडाउन करेगी सरकार

मदन कौशिक ने बताया कि देश में अभी कोरोना पहले और दूसरे स्टेज में है. तीसरे स्टेज का अध्ययन करते हुए यह देखा जा रहा है कि प्रदेश में कई बड़े कदम उठाने पड़ेंगे. जिनके लिए अभी से तैयारी शुरू की जा रही है.

lockdown-may-occur-in-uttarakhand-due-to-corona
कोरोना के कहर से थमेगी देवभूमि की रफ्तार!
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 7:20 PM IST

देहरादून: देश में पैर पसारते कोरोना वायरस को लेकर सरकारों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. उत्तराखंड में भी कोरोना के कहर को देखते हुए लगातार रणनीति बनाई जा रही है. भविष्य में आने वाली स्थिति को देखते हुए सरकार लॉकडाउन जैसे बड़े कदम पर भी विचार कर सकती है.

कोरोना के कहर से थमेगी देवभूमि की रफ्तार!

गुरुवार को सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश के जिन शहरों में सबसे ज्यादा विदेशी पहुंचते हैं, इन पर विशेष नजर रखी जा रही है. मदन कौशिक ने बताया ऋषिकेश, टिहरी, मसूरी सहित सभी शहरों में विदेशियों की तादाद को देखते हुए ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है.

पढ़ें- काशीपुर पुलिस ने 7 तमंचों के साथ पकड़े अवैध असलहों के दो सौदागर

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इन्ही शहरों में सबसे पहले कोई भी एक्शन लिया जाएगा. मदन कौशिक ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे समय में संयम बरतें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाएं.

पढ़ें- अल्मोड़ा: परिजनों की डांट से नाराज युवतियों ने गटका कीटनाशक, हालत गंभीर

मदन कौशिक ने बताया कि शुक्रवार से मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह रोज प्रदेश के हालातों पर बैठक लेंगे. मुख्यमंत्री भी दो-तीन दिनों में एक बार बैठक में हिस्सा लेंगे. मदन कौशिक ने बताया कि देश में अभी कोरोना पहले और दूसरे स्टेज में है. तीसरे स्टेज का अध्ययन करते हुए यह देखा जा रहा है कि प्रदेश में कई बड़े कदम उठाने पड़ेंगे. जिनके लिए अभी से तैयारी शुरू की जा रही है.

पढ़ें- हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र दे रहा है विदेशी फूलों को नया जीवन

यहां पर बड़े कदमों से सरकार का मतलब लॉकडाउन जैसी स्थिति से है. इसकी नौबत सबसे पहले उन्हीं जगहों पर आएगी जहां कोरोना के मामलों की ज्यादा संदिग्धता पायी जाएगी. इस शहरों में ऋषिकेश, मसूरी, टिहरी , नैनीताल रडार पर हैं.

देहरादून: देश में पैर पसारते कोरोना वायरस को लेकर सरकारों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है. उत्तराखंड में भी कोरोना के कहर को देखते हुए लगातार रणनीति बनाई जा रही है. भविष्य में आने वाली स्थिति को देखते हुए सरकार लॉकडाउन जैसे बड़े कदम पर भी विचार कर सकती है.

कोरोना के कहर से थमेगी देवभूमि की रफ्तार!

गुरुवार को सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश के जिन शहरों में सबसे ज्यादा विदेशी पहुंचते हैं, इन पर विशेष नजर रखी जा रही है. मदन कौशिक ने बताया ऋषिकेश, टिहरी, मसूरी सहित सभी शहरों में विदेशियों की तादाद को देखते हुए ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है.

पढ़ें- काशीपुर पुलिस ने 7 तमंचों के साथ पकड़े अवैध असलहों के दो सौदागर

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इन्ही शहरों में सबसे पहले कोई भी एक्शन लिया जाएगा. मदन कौशिक ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे समय में संयम बरतें और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से दूरी बनाएं.

पढ़ें- अल्मोड़ा: परिजनों की डांट से नाराज युवतियों ने गटका कीटनाशक, हालत गंभीर

मदन कौशिक ने बताया कि शुक्रवार से मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह रोज प्रदेश के हालातों पर बैठक लेंगे. मुख्यमंत्री भी दो-तीन दिनों में एक बार बैठक में हिस्सा लेंगे. मदन कौशिक ने बताया कि देश में अभी कोरोना पहले और दूसरे स्टेज में है. तीसरे स्टेज का अध्ययन करते हुए यह देखा जा रहा है कि प्रदेश में कई बड़े कदम उठाने पड़ेंगे. जिनके लिए अभी से तैयारी शुरू की जा रही है.

पढ़ें- हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र दे रहा है विदेशी फूलों को नया जीवन

यहां पर बड़े कदमों से सरकार का मतलब लॉकडाउन जैसी स्थिति से है. इसकी नौबत सबसे पहले उन्हीं जगहों पर आएगी जहां कोरोना के मामलों की ज्यादा संदिग्धता पायी जाएगी. इस शहरों में ऋषिकेश, मसूरी, टिहरी , नैनीताल रडार पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.