ETV Bharat / city

रियल एस्टेट कारोबारी सुधीर विंडलास पर एक और मुकदमा दर्ज, फौजी अफसर की जमीन कब्जाने का आरोप

देहरादून के उद्योगपति और रियल एस्टेट कारोबारी सुधीर विंडलास के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. सुधीर विंडलास के खिलाफ चार दिन में ये दूसरा मुकदमा दर्ज हुआ है. इस बार रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल ने सुधीर विंडलास के खिलाफ धोखे से जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज कराया है.

Land possession case filed
सुधीर विंडलास का फ्रॉड
author img

By

Published : Jan 14, 2022, 11:54 AM IST

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल ने उद्योगपति और रियल एस्टेट कारोबारी द्वारा जमीन कब्जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. उद्योगपति के खिलाफ 4 दिन में यह दूसरा मुकदमा धोखाधड़ी और जालसाजी का दर्ज हुआ है. इससे पहले संजय चौधरी नाम के शख्स ने सुधीर विंडलास पर मुकदमा दर्ज कराया था.
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल सोबन सिंह दानू निवासी जोहड़ी गांव ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने युद्ध के दौरान अपना एक पैर खो दिया था. इसके बाद सरकार ने उन्हें जोहड़ी में जमीन आवंटित की थी. इसका दाखिल-खारिज भी उनके नाम है. लेकिन इससे लगती हुई कुछ सरकारी संपत्ति भी है. यहां पर प्रशासन ने बाउंड्री वॉल कराई थी. लेकिन सुधीर विंडलास और उनके मैनेजर प्रशांत ने यह दीवार तोड़ दी. उसके बाद अपनी दीवार बना ली. उन्होंने आरोप लगाया कि सुधीर विंडलास ने यहां पर फर्जी तरीके से कई संपत्तियां अपने नाम की थी.

सुधीर विंडलास के खिलाफ पहला मुकदमा जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज है. संजय चौधरी की शिकायत पर सुधीर विंडलास पर मुकदमा दर्ज हुआ था. संजय चौधरी ने आरोप लगाया था कि उनकी 20 बीघा भूमि फर्जी तरीके से सुधीर ने अपनी एक कर्मचारी के नाम करा दी थी. इसके लिए सुधीर ने क्रेता संजय और उनकी मां के नाम से फर्जी लोगों को रजिस्ट्रार दफ्तर में खड़ा किया था.

ये भी पढ़ें: देहरादून के उद्योगपति सुधीर विंडलास के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, ढूंढ रही है पुलिस

इस मामले में एसआईटी जांच होने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ था. थाना राजपुर प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुधीर विंडलास के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

देहरादून: थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल ने उद्योगपति और रियल एस्टेट कारोबारी द्वारा जमीन कब्जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. उद्योगपति के खिलाफ 4 दिन में यह दूसरा मुकदमा धोखाधड़ी और जालसाजी का दर्ज हुआ है. इससे पहले संजय चौधरी नाम के शख्स ने सुधीर विंडलास पर मुकदमा दर्ज कराया था.
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल सोबन सिंह दानू निवासी जोहड़ी गांव ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने युद्ध के दौरान अपना एक पैर खो दिया था. इसके बाद सरकार ने उन्हें जोहड़ी में जमीन आवंटित की थी. इसका दाखिल-खारिज भी उनके नाम है. लेकिन इससे लगती हुई कुछ सरकारी संपत्ति भी है. यहां पर प्रशासन ने बाउंड्री वॉल कराई थी. लेकिन सुधीर विंडलास और उनके मैनेजर प्रशांत ने यह दीवार तोड़ दी. उसके बाद अपनी दीवार बना ली. उन्होंने आरोप लगाया कि सुधीर विंडलास ने यहां पर फर्जी तरीके से कई संपत्तियां अपने नाम की थी.

सुधीर विंडलास के खिलाफ पहला मुकदमा जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज है. संजय चौधरी की शिकायत पर सुधीर विंडलास पर मुकदमा दर्ज हुआ था. संजय चौधरी ने आरोप लगाया था कि उनकी 20 बीघा भूमि फर्जी तरीके से सुधीर ने अपनी एक कर्मचारी के नाम करा दी थी. इसके लिए सुधीर ने क्रेता संजय और उनकी मां के नाम से फर्जी लोगों को रजिस्ट्रार दफ्तर में खड़ा किया था.

ये भी पढ़ें: देहरादून के उद्योगपति सुधीर विंडलास के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, ढूंढ रही है पुलिस

इस मामले में एसआईटी जांच होने के बाद मुकदमा दर्ज हुआ था. थाना राजपुर प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर सुधीर विंडलास के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.