ETV Bharat / city

औली पहुंचे किरेन रिजिजू, कहा- विंटर गेम्स को दिया जाएगा बढ़ावा - Kiren Rijiju in Auli

शनिवार सुबह राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजू औली पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की.

kiren-rijiju-reached-auli
औली पहुंचे किरेन रिजिजू
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 4:28 PM IST

Updated : Feb 15, 2020, 4:58 PM IST

चमोली: खेल एवं युवा मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजू शनिवार को विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली पहुंचे. यहां किरने रिजिजू ने आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की. रिजिजू ने भारत में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए ITBP के पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान के प्रयासों की सरहाना की.

  • Reached Auli in Uttarakhand to evaluate and support ITBP's Mountaineering and Skiing Institute for the promotion of winter sports in India. We want to encourage more winter and adventure sports which will further promote tourism industry in India. pic.twitter.com/y93tQmtzwm

    — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

औली पहुंचकर रिजिजू ने आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी के जवानों से मुलाकात की. उन्होंने कहा शीतकालीन खेलों को बढ़ावा के लिए आईटीबीपी के प्रयासों पर बोलते हुए कहा कि हम अधिक शीतकालीन और साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं. जिससे भारत में पर्यटन उद्योग को और बढ़ावा दिया जा सके. उन्होंने कहा कि विंटर गेम्स आकर्षित करने वाले होते हैं. इनके लिए हिमालयी क्षेत्रों में अभी सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विंटर गेम्स को बढ़ावा दिया जाएगा.

  • Sh Kiren Rijiju, Hon'ble MoS (IC) Youth Affairs & Sports & MoS Minority Affairs visits M and SI, Auli and Joshimath in Uttarakhand to encourage the Force for more winter and adventure sport activities.#Himveers pic.twitter.com/qXUb3y4YQL

    — ITBP (@ITBP_official) February 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले किरेन रिजिजू शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे सेना के हेलीपैड पर उतरे. जहां से वे आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी से मुलाकात करने पहुंचे थे. बता दें कुछ दिनों पहले ही विश्व प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट औली में राष्ट्रीय स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड खेलों की शुरुआत हुई थी. नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप में देश के अलग-अलग हिस्सों से आई 10 टीमों के करीब 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था .

चमोली: खेल एवं युवा मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) किरेन रिजिजू शनिवार को विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल औली पहुंचे. यहां किरने रिजिजू ने आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात की. रिजिजू ने भारत में शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए ITBP के पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान के प्रयासों की सरहाना की.

  • Reached Auli in Uttarakhand to evaluate and support ITBP's Mountaineering and Skiing Institute for the promotion of winter sports in India. We want to encourage more winter and adventure sports which will further promote tourism industry in India. pic.twitter.com/y93tQmtzwm

    — Kiren Rijiju (@KirenRijiju) February 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

औली पहुंचकर रिजिजू ने आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी के जवानों से मुलाकात की. उन्होंने कहा शीतकालीन खेलों को बढ़ावा के लिए आईटीबीपी के प्रयासों पर बोलते हुए कहा कि हम अधिक शीतकालीन और साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करना चाहते हैं. जिससे भारत में पर्यटन उद्योग को और बढ़ावा दिया जा सके. उन्होंने कहा कि विंटर गेम्स आकर्षित करने वाले होते हैं. इनके लिए हिमालयी क्षेत्रों में अभी सुविधाएं पर्याप्त नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में विंटर गेम्स को बढ़ावा दिया जाएगा.

  • Sh Kiren Rijiju, Hon'ble MoS (IC) Youth Affairs & Sports & MoS Minority Affairs visits M and SI, Auli and Joshimath in Uttarakhand to encourage the Force for more winter and adventure sport activities.#Himveers pic.twitter.com/qXUb3y4YQL

    — ITBP (@ITBP_official) February 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले किरेन रिजिजू शनिवार सुबह साढ़े 10 बजे सेना के हेलीपैड पर उतरे. जहां से वे आईटीबीपी की प्रथम वाहिनी से मुलाकात करने पहुंचे थे. बता दें कुछ दिनों पहले ही विश्व प्रसिद्ध स्की रिजॉर्ट औली में राष्ट्रीय स्कीइंग एंड स्नो बोर्ड खेलों की शुरुआत हुई थी. नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप में देश के अलग-अलग हिस्सों से आई 10 टीमों के करीब 300 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था .

Last Updated : Feb 15, 2020, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.