देहरादून: कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक सभी लोगों से 'जनता कर्फ्यू' की अपील की है. ऐसे में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी प्रदेशवासियों से कर्फ्यू में पूर्ण रूप से भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की है. उन्होंने कहा 'जनता कर्फ्यू' के दौरान लोगों को घरों में खाने पीने के सामान की कोई कमी न हो इसके लिए दून पुलिस घर-घर तक राशन पहुंचाने के प्रयास में जुट गई है.
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं. इसके लिए पुलिस प्रत्येक मोहल्ले में एक दुकान चयनित कर रही है जो आवश्यक सामान की होम डिलीवरी कर सके. इसके साथ ही ऐसी दुकानों का नंबर और सम्बंधित थाने, चौकियों के पुलिसकर्मियों के नंबर भी लोगों को दिये जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर वे संपर्क कर सकें.
पढ़ें- हल्द्वानी वन अनुसंधान केंद्र दे रहा है विदेशी फूलों को नया जीवन
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि पीएम मोदी की अपील को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. उन्होंने कहा 'जनता कर्फ्यू' के लिए पुलिस स्तर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा वे उम्मीद कर रहे हैं कि इस मुहिम में लोगों का समर्थन भी उन्हें मिलेगा.
पढ़ें- अल्मोड़ा: परिजनों की डांट से नाराज युवतियों ने गटका कीटनाशक, हालत गंभीर
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने बताया कि आवश्यक समान की सप्लाई के लिए किस तरह काम किया जाए इस पर काम किया जा रहा है. पुलिस ने अपनी तरफ से इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं. उन्होंने कहा अगर किसी के सामने राशन, डेरी, आवश्यक सामान, सब्ज़ियों और गैस सिलेंडर जैसी समस्या आती है तो पुलिस स्तर से जो भी मदद हो सकती है वह हम लोग करेंगे.
पढ़ें- काशीपुर पुलिस ने 7 तमंचों के साथ पकड़े अवैध असलहों के दो सौदागर
वहीं 'जनता कर्फ्यू' को अपना समर्थन देते हुए सिटी बस यूनियन के अध्यक्ष विजय डंड्रियाल ने कहा रविवार को सिटी बसें सड़कों पर नहीं उतरेंगी. उन्होंने कहा भविष्य में कभी भी केंद्र, राज्य सरकार और परिवहन विभाग यात्रियों के स्वास्थ्य से लेकर कोई भी आदेश जारी करती है तो उसे अमल में लाया जाएगा.