देहरादूनः गढ़वाल डीआईजी रेंज का नया पदभार वरिष्ठ आईपीएस करण सिंह नगन्याल द्वारा शुक्रवार को ग्रहण किया गया. गढ़वाल परिक्षेत्र की जिम्मेदारी संभालते ही अपनी प्रथम प्राथमिकता के तौर पर डीआईजी करण सिंह ने महिला संबंधी अपराध और अवैध ड्रग्स कारोबार पर अंकुश लगाने के विषय पर जोर दिया. उन्होंने गढ़वाल रेंज के सभी जिलों के कप्तानों इस विशेष अपराध के प्रति सतर्क रहकर प्रभावी शिकंजा कसने के कड़े निर्देश दिए
1994 के आईपीएस अधिकारी करण सिंहः आईपीएस करण सिंह नगन्याल 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इससे पूर्व वह यूपी के कई जिलों में भी बतौर DSP सेवाएं दे चुके हैं. साल 2000 में उत्तराखंड राज्य गठन के उपरांत करण सिंह SP देहात देहरादून, SP चंपावत, SP अल्मोड़ा, कमांडेंट IRB और उसके तत्पश्चात DIG सुरक्षा सहित प्रदेश में DIG फायर सर्विस जैस महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून होगा सख्त, संगीन अपराध की श्रेणी में दर्ज होंगे मामले
बता दें कि गढ़वाल रेंज में डीआईजी नीरू गर्ग का गुरुवार को फायर सर्विस डीआईजी पद पर ट्रांसफर होने के बाद डीआईज गढ़वाल की जिम्मेदारी करण सिंह नगन्याल को दी गई है. इससे पहले वह राज्य में फायर सर्विस डीआईजी की जिम्मेदारी देख रहे थे.