ETV Bharat / city

देहरादून में लोक सांस्कृतिक कलाकारों का हो रहा है ऑडिशन, ये है वजह

उत्तराखंड का सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग सांस्कृतिक कलाकारों का ऑडिशन ले रहा है. चयनित दलों के दल नायकों के लिए विभाग की ओर से जल्द ही एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं उपलब्धियों पर आधारित स्क्रिप्ट दी जायेगी. फिर ये लोक कलाकार प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे.

auditions-of-cultural-artists
कलाकारों का ऑडिशन
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 11:55 AM IST

देहरादून: सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग की ओर से राजधानी में गढ़वाल मण्डल के जनपद टिहरी, उत्तरकाशी और हरिद्वार के कलाकारों का ऑडिशन आयोजित किया गया. इसमें संबंधित जनपदों के 20 सांस्कृतिक दलों द्वारा सरकार की नीतियों एवं योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
विभाग की ओर से 16 सितंबर को भी प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लोक सांस्कृतिक कलाकारों का ऑडिशन लिया गया. इसमें जनपद चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग के सांस्कृतिक कलाकार शामिल हुए. आज 17 सितंबर को देहरादून जनपद के रायपुर और विकासनगर विकासखंड के सांस्कृतिक दलों का प्रस्तुतीकरण है. इसके साथ ही 18 सितंबर को चकराता, त्यूनी और कालसी के कलाकारों का प्रस्तुतीकरण होगा.

ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव से मिले CM धामी, बोले- उत्तराखंड को बनाएंगे आर्थिक-सांस्कृतिक राजधानी


सूचना विभाग की ओर से लिए जा रहे इन ऑडिशन्स को लेकर सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने कहा है कि चयनित दलों के दल नायकों के लिए विभाग की ओर से जल्द ही एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिसमें उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं उपलब्धियों पर आधारित स्क्रिप्ट दी जायेगी. जिससे कि प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार हो सके. यह लोक कलाकार स्थानीय बोली में भी प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

देहरादून: सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग की ओर से राजधानी में गढ़वाल मण्डल के जनपद टिहरी, उत्तरकाशी और हरिद्वार के कलाकारों का ऑडिशन आयोजित किया गया. इसमें संबंधित जनपदों के 20 सांस्कृतिक दलों द्वारा सरकार की नीतियों एवं योजनाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
विभाग की ओर से 16 सितंबर को भी प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लोक सांस्कृतिक कलाकारों का ऑडिशन लिया गया. इसमें जनपद चमोली, पौड़ी और रुद्रप्रयाग के सांस्कृतिक कलाकार शामिल हुए. आज 17 सितंबर को देहरादून जनपद के रायपुर और विकासनगर विकासखंड के सांस्कृतिक दलों का प्रस्तुतीकरण है. इसके साथ ही 18 सितंबर को चकराता, त्यूनी और कालसी के कलाकारों का प्रस्तुतीकरण होगा.

ये भी पढ़ें: बाबा रामदेव से मिले CM धामी, बोले- उत्तराखंड को बनाएंगे आर्थिक-सांस्कृतिक राजधानी


सूचना विभाग की ओर से लिए जा रहे इन ऑडिशन्स को लेकर सूचना महानिदेशक रणवीर सिंह चौहान ने कहा है कि चयनित दलों के दल नायकों के लिए विभाग की ओर से जल्द ही एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जिसमें उन्हें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं, नीतियों एवं उपलब्धियों पर आधारित स्क्रिप्ट दी जायेगी. जिससे कि प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार हो सके. यह लोक कलाकार स्थानीय बोली में भी प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.