ETV Bharat / city

IMA POP: ले. जनरल भिंडर बोले- वैश्विक चुनौती के लिये रहें तैयार, मौसम वत्स को स्वॉर्ड ऑफ ऑनर - आईएमए की पासिंग आउट परेड

IMA से पास आउट होकर आज देश को 288 जांबाज अफसर मिल गए हैं. इस मौके पर जहां अभिभावकों का जोश देखते ही बनता था, वहीं मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने भी अफसर बने जेंटलमैन कैडेट का उत्साह बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. अभिभावकों ने कहा कि देश सेवा से बढ़कर जीवन का कोई योगदान नहीं है. मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल भिंडर ने सैन्य अफसरों से आधुनिक तकनीक में पारंगत होने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के लिये तैयार रहें.

IMA POP
इंडियन मिलिट्री अकादमी
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 12:02 PM IST

Updated : Jun 11, 2022, 1:00 PM IST

देहरादून: 11 जून 2022 का दिन एक और तारीख के रूप में देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) के इतिहास में मील के पत्थर के रूप में साबित हुआ. आज के दिन सालों की कठिन मेहनत के बाद ट्रेनिंग संपन्न कर 377 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बन गए हैं. इस बार पीओपी के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर (दक्षिणी पश्चिमी कमान) ने परेड की सलामी ली. जनरल भिंडर ने आईएमए से पास आउट जेंटलमैन कैडेट को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए देश की आन बान और रक्षा को कायम रख सैन्य शौर्य की तरफ बढ़ने का आह्वान किया.

मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल भिंडर का संदेश: IMA से पास आउट होने वाले कैडेट्स और उनके अभिभावकों सहित आईएमए अकादमी में शिक्षकों को मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है अपने देश के राजदूत के रूप में आप अपने साथ उस स्थान और IMA प्रशिक्षण की खूबसूरत यादों के खजाने को लेकर देश की सैन्य बागडोर को राष्ट्र सुरक्षा में आगे बढ़ाएंगे. लेफ्टिनेंट जनरल भिंडर ने कहा कि भारतीय सैन्य अकादमी द्वारा प्रदान किया जाने वाला प्रशिक्षण सभी पास आउट अधिकारियों के विकास के लिए न सिर्फ एक मजबूत आधार होगा बल्कि पेशेवर और व्यक्तिगत रूप में भी हमारी सभी सेनाओं के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करेगा.
ये भी पढ़ें: IMA POP: देश को मिले 288 नए योद्धा, उत्तराखंड के 33 जेंटलमैन कैडेट पास आउट

मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने कहा कि आईएमए अपनी समृद्ध विरासत और अपने बहादुर पूर्व छात्रों की वीरता और बलिदान की गाथा को लेकर गर्व महसूस करता है. अंतरराष्ट्रीय ख्याति के इस प्रमुख सैन्य संस्थान ने हाल ही के दिनों में भविष्य के लिए तैयार योद्धाओं, सैन्य अधिकारियों को तैयार करने के लिए प्रमुख पहल की है जो प्रौद्योगिकी गहन युद्ध क्षेत्र की वास्तविकता से अच्छी तरह वाकिफ हैं.

POP के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने सभी पास आउट अधिकारियों को अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र की सेवा के लिए वे हमेशा समर्पित रहें. आज हमारा महान राष्ट्र क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है. ऐसे में एक रणनीतिक और मानसिक के साथ-साथ अनुकूल स्वभाव और सैन्य नेतृत्व के लिए कौशल को सुधारने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: 90 सालों में IMA ने दिये 63 हजार से अधिक युवा जांबाज, गौरवशाली रहा है इतिहास

ये हुए सम्मानित: पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर द्वारा बेस्ट कैडेट पुरस्कार दिए गए. स्वॉर्ड ऑफ ऑनर का प्रतिष्ठित पुरस्कार समस्तीपुर बिहार के ACA मौसम वत्स को प्रदान किया गया. जैंटलमैन कैडेट को मेरिट के क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त के लिए स्वर्ण पदक विजेता उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के AUO नीरज सिंह पपोला को मिला. मेरिट के क्रम में दूसरा स्थान जैंटलमैन कैडेट बिहार समस्तीपुर के ACA मौसम वत्स को रजत पदक प्रदान किया गया.

मेरिट के क्रम में तीसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले जैंटलमैन कैडेट बीसीए केतन पटियाल को कांस्य पदक प्रदान किया गया. तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम में मेरिट के क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले साउथ दिल्ली के रहने वाले दिगंत गर्ग को रजत पदक प्रदान किया गया.

विदेशी बेस्ट जैंटलमैन कैडेट के लिए बांग्लादेश मेडल ऑर्डर ऑफ मोंट में प्रथम स्थान विदेशी पासआउट अधिकारियों में से भूटान के जेयूओ तेनजिंन नमागे को प्रदान किया गया. चीफ ऑफ आर्मी स्टेट बैनर का सम्मान इस बार स्प्रिंग टर्म 2022 के लिए 16 कंपनियों के बीच ओवरऑल फर्स्ट आने वाले "सनग्रो कोय" कंपनी को दिया गया.
ये भी पढ़ें: IMA पासिंग आउट परेड का शानदार VIDEO, देखिए जांबाजों का जोश

देश सेवा से बढ़कर जीवन का कोई योगदान नहीं: अपने लाड़लों को सैन्य अफसर बनते देख अभिभावकों में भी खुशी की लहर थी. भारतीय मूल के पास आउट होने वाले कैडेट्स के माता-पिता व अभिभावकों ने इस पल में गर्व की अनुभूति की. अपने ऑफिसर बनने वाले सपूतों को लेकर अभिभावकों ने कहा कि देश रक्षा और सेवा से बड़ा कोई जीवन का बलिदान नहीं है. उनके बच्चों ने आईएमए की विश्व स्तरीय ट्रेनिंग को संपन्न कर जिस तरह से भारतीय सेना के नेतृत्व में अपने आपको समर्पित करने की कसम खाई है, यह ना सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे देशवासियों के लिए गौरवान्वित करने का विषय है.

देहरादून: 11 जून 2022 का दिन एक और तारीख के रूप में देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमी (IMA) के इतिहास में मील के पत्थर के रूप में साबित हुआ. आज के दिन सालों की कठिन मेहनत के बाद ट्रेनिंग संपन्न कर 377 जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बन गए हैं. इस बार पीओपी के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर (दक्षिणी पश्चिमी कमान) ने परेड की सलामी ली. जनरल भिंडर ने आईएमए से पास आउट जेंटलमैन कैडेट को भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए देश की आन बान और रक्षा को कायम रख सैन्य शौर्य की तरफ बढ़ने का आह्वान किया.

मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल भिंडर का संदेश: IMA से पास आउट होने वाले कैडेट्स और उनके अभिभावकों सहित आईएमए अकादमी में शिक्षकों को मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है अपने देश के राजदूत के रूप में आप अपने साथ उस स्थान और IMA प्रशिक्षण की खूबसूरत यादों के खजाने को लेकर देश की सैन्य बागडोर को राष्ट्र सुरक्षा में आगे बढ़ाएंगे. लेफ्टिनेंट जनरल भिंडर ने कहा कि भारतीय सैन्य अकादमी द्वारा प्रदान किया जाने वाला प्रशिक्षण सभी पास आउट अधिकारियों के विकास के लिए न सिर्फ एक मजबूत आधार होगा बल्कि पेशेवर और व्यक्तिगत रूप में भी हमारी सभी सेनाओं के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को मजबूत करेगा.
ये भी पढ़ें: IMA POP: देश को मिले 288 नए योद्धा, उत्तराखंड के 33 जेंटलमैन कैडेट पास आउट

मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने कहा कि आईएमए अपनी समृद्ध विरासत और अपने बहादुर पूर्व छात्रों की वीरता और बलिदान की गाथा को लेकर गर्व महसूस करता है. अंतरराष्ट्रीय ख्याति के इस प्रमुख सैन्य संस्थान ने हाल ही के दिनों में भविष्य के लिए तैयार योद्धाओं, सैन्य अधिकारियों को तैयार करने के लिए प्रमुख पहल की है जो प्रौद्योगिकी गहन युद्ध क्षेत्र की वास्तविकता से अच्छी तरह वाकिफ हैं.

POP के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर ने सभी पास आउट अधिकारियों को अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्र की सेवा के लिए वे हमेशा समर्पित रहें. आज हमारा महान राष्ट्र क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर कई तरह की चुनौतियों का सामना कर रहा है. ऐसे में एक रणनीतिक और मानसिक के साथ-साथ अनुकूल स्वभाव और सैन्य नेतृत्व के लिए कौशल को सुधारने की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: 90 सालों में IMA ने दिये 63 हजार से अधिक युवा जांबाज, गौरवशाली रहा है इतिहास

ये हुए सम्मानित: पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर द्वारा बेस्ट कैडेट पुरस्कार दिए गए. स्वॉर्ड ऑफ ऑनर का प्रतिष्ठित पुरस्कार समस्तीपुर बिहार के ACA मौसम वत्स को प्रदान किया गया. जैंटलमैन कैडेट को मेरिट के क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त के लिए स्वर्ण पदक विजेता उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के AUO नीरज सिंह पपोला को मिला. मेरिट के क्रम में दूसरा स्थान जैंटलमैन कैडेट बिहार समस्तीपुर के ACA मौसम वत्स को रजत पदक प्रदान किया गया.

मेरिट के क्रम में तीसरे स्थान पर हिमाचल प्रदेश के मंडी के रहने वाले जैंटलमैन कैडेट बीसीए केतन पटियाल को कांस्य पदक प्रदान किया गया. तकनीकी स्नातक पाठ्यक्रम में मेरिट के क्रम में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले साउथ दिल्ली के रहने वाले दिगंत गर्ग को रजत पदक प्रदान किया गया.

विदेशी बेस्ट जैंटलमैन कैडेट के लिए बांग्लादेश मेडल ऑर्डर ऑफ मोंट में प्रथम स्थान विदेशी पासआउट अधिकारियों में से भूटान के जेयूओ तेनजिंन नमागे को प्रदान किया गया. चीफ ऑफ आर्मी स्टेट बैनर का सम्मान इस बार स्प्रिंग टर्म 2022 के लिए 16 कंपनियों के बीच ओवरऑल फर्स्ट आने वाले "सनग्रो कोय" कंपनी को दिया गया.
ये भी पढ़ें: IMA पासिंग आउट परेड का शानदार VIDEO, देखिए जांबाजों का जोश

देश सेवा से बढ़कर जीवन का कोई योगदान नहीं: अपने लाड़लों को सैन्य अफसर बनते देख अभिभावकों में भी खुशी की लहर थी. भारतीय मूल के पास आउट होने वाले कैडेट्स के माता-पिता व अभिभावकों ने इस पल में गर्व की अनुभूति की. अपने ऑफिसर बनने वाले सपूतों को लेकर अभिभावकों ने कहा कि देश रक्षा और सेवा से बड़ा कोई जीवन का बलिदान नहीं है. उनके बच्चों ने आईएमए की विश्व स्तरीय ट्रेनिंग को संपन्न कर जिस तरह से भारतीय सेना के नेतृत्व में अपने आपको समर्पित करने की कसम खाई है, यह ना सिर्फ उनके लिए बल्कि पूरे देशवासियों के लिए गौरवान्वित करने का विषय है.

Last Updated : Jun 11, 2022, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.