ETV Bharat / city

3 घण्टे की मूसलाधार बारिश ने याद दिलाई 17 जून की वो 'काली रात' - देहरादून

सोमवार दोपहर बाद देहरादून शहर में मूसलाधार बारिश हुई. इस झमाझम बारिश का पहले को शहरवासियों ने जमकर लुत्फ उठाया लेकिन कुछ देर बाद लोग सहम गए. उन्हे याद आई 6 साल पहले 17 जून की वो काली रात.

देहरादून में मूसलाधार बारिश
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 11:36 PM IST

Updated : Jun 17, 2019, 11:43 PM IST

देहरादून: शहर में कई दिनों से गर्मी की तपिश के बाद सोमवार को मौसम ने करवट ली और जमकर बारिश हुई. हुई भी ऐसी कि लोगों के जेहन में 17 जून 2013 की वो काली रात आ गई, जब केदारनाथ में जल प्रलय आई थी. बहरहाल 3 घण्टे हुई इस भारी बारिश से राजधानी की सड़कें, दफ्तर और घर सब पानी से लबालब नजर आए.


पिछले कई महीनों से गर्मी की तपिश के बाद राजधानी में बदरा बरसे और ऐसे बरसे कि कुछ ही देर बाद लोगों को उफ्फ करने को मजबूर कर दिया. दिन में तकरीबन 3 बजकर 45 मिनट पर शुरू हुई बारिश का मजा लोगों ने साढ़े 4 बजे तक उठाया, लेकिन, फिर आफत आ गई.

पढ़ेंः उत्तराखंडः प्री मानसून की पहली बारिश से खिल गया तन-मन, दिखी इंद्रधनुष की छटा


दरअसल, घंटे भर तक मन को भा रही बारिश इसके बाद जेहन में कुछ और ही ख्याल लाने लगी. जब बारिश नहीं थमी तो लोगों को याद आने लगा 6 साल पुरानी आपदा की वो काली रात. लोग जहां मौजूद थे, वहीं फंस गए. दोपहर तीन बजकर 45 मिनट पर शुरू हुई बारिश शाम को करीब साढ़े 7 बजे हल्की हुई.

देहरादून में मूसलाधार बारिश


सचिवालय में घुसा पानी
मौसम की इस पहली भयंकर मूसलाधार बारिश से सड़क का पानी सचिवालय के सुरेंद्र सिंह जीना भवन में घुस गया. कुछ ही देर की इस बारिश से बिल्डिंग का बरामदा पानी से लबालब हो गया. यहां काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. जल्दी से सफाई कर्मी को बुलाकर पानी की निकासी की गई. कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि यह हालात मौसम की पहली बारिश में है तो आगे क्या होगा इसका भगवान ही मालिक है.

पढ़ेंः पेपर मिल के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले- बदबू से सांस लेना भी हुआ मुश्किल


यमुना कॉलोनी सहित शहर के कई इलाकों में गिरे पेड़
3 घंटे हुई इस मूसलाधार बारिश के रुकने पर जगह-जगह से नुकसान की खबरें आई. गनीमत ये रही कि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है. देहरादून की वह कॉलोनी जहां पर सभी माननीय मंत्रीगणों के सरकारी आवास हैं, ऐसी यमुना कॉलोनी में पेड़ टूटने की सूचना मिली. तेज अंधड़, तूफान, बारिश से जनपद के अलग-अलग जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली. तेज आंधी और बरसात की वजह से कैंट थाना क्षेत्र में एफआरआई, नेहरू कॉलोनी और रेसकोर्स सहित कई इलाकों में पेड़ गिरे. इसका खामियाजा लोगों को ट्रैफिक जाम से झेलना पड़ा. फायर स्टेशन से पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर उपकरणों की मदद से पेड़ काटे और मार्ग खोलकर यातायात सुचारु करवाया.

देहरादून: शहर में कई दिनों से गर्मी की तपिश के बाद सोमवार को मौसम ने करवट ली और जमकर बारिश हुई. हुई भी ऐसी कि लोगों के जेहन में 17 जून 2013 की वो काली रात आ गई, जब केदारनाथ में जल प्रलय आई थी. बहरहाल 3 घण्टे हुई इस भारी बारिश से राजधानी की सड़कें, दफ्तर और घर सब पानी से लबालब नजर आए.


पिछले कई महीनों से गर्मी की तपिश के बाद राजधानी में बदरा बरसे और ऐसे बरसे कि कुछ ही देर बाद लोगों को उफ्फ करने को मजबूर कर दिया. दिन में तकरीबन 3 बजकर 45 मिनट पर शुरू हुई बारिश का मजा लोगों ने साढ़े 4 बजे तक उठाया, लेकिन, फिर आफत आ गई.

पढ़ेंः उत्तराखंडः प्री मानसून की पहली बारिश से खिल गया तन-मन, दिखी इंद्रधनुष की छटा


दरअसल, घंटे भर तक मन को भा रही बारिश इसके बाद जेहन में कुछ और ही ख्याल लाने लगी. जब बारिश नहीं थमी तो लोगों को याद आने लगा 6 साल पुरानी आपदा की वो काली रात. लोग जहां मौजूद थे, वहीं फंस गए. दोपहर तीन बजकर 45 मिनट पर शुरू हुई बारिश शाम को करीब साढ़े 7 बजे हल्की हुई.

देहरादून में मूसलाधार बारिश


सचिवालय में घुसा पानी
मौसम की इस पहली भयंकर मूसलाधार बारिश से सड़क का पानी सचिवालय के सुरेंद्र सिंह जीना भवन में घुस गया. कुछ ही देर की इस बारिश से बिल्डिंग का बरामदा पानी से लबालब हो गया. यहां काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. जल्दी से सफाई कर्मी को बुलाकर पानी की निकासी की गई. कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि यह हालात मौसम की पहली बारिश में है तो आगे क्या होगा इसका भगवान ही मालिक है.

पढ़ेंः पेपर मिल के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले- बदबू से सांस लेना भी हुआ मुश्किल


यमुना कॉलोनी सहित शहर के कई इलाकों में गिरे पेड़
3 घंटे हुई इस मूसलाधार बारिश के रुकने पर जगह-जगह से नुकसान की खबरें आई. गनीमत ये रही कि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है. देहरादून की वह कॉलोनी जहां पर सभी माननीय मंत्रीगणों के सरकारी आवास हैं, ऐसी यमुना कॉलोनी में पेड़ टूटने की सूचना मिली. तेज अंधड़, तूफान, बारिश से जनपद के अलग-अलग जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना कंट्रोल रूम को मिली. तेज आंधी और बरसात की वजह से कैंट थाना क्षेत्र में एफआरआई, नेहरू कॉलोनी और रेसकोर्स सहित कई इलाकों में पेड़ गिरे. इसका खामियाजा लोगों को ट्रैफिक जाम से झेलना पड़ा. फायर स्टेशन से पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर उपकरणों की मदद से पेड़ काटे और मार्ग खोलकर यातायात सुचारु करवाया.

Intro:3 घण्टे की लगातार मूसलाधार बारिश ने याद दिलाया फिर 6 साल पहले का 17 जून

Note- इस खबर में सचिवालय में जल भराव और अलग अलग जगहों पर पेड़ गिरने के फोटो विसुअल FTP है (Heavy Rain Dehradun remember 17 Jun 2013) नाम से है।

एंकर- देहरादून में कई दिनों की तपिश के बाद आज मौसम ने करवट ली जम कर बारिश हुई लेकिन बारिश ऐसी हुई कि लोगों को 17 जून 2013 का वो दिन याद आ गया। 3 घण्टे हुई इस भारी बारिश से क्या हुआ राजधानी देहरादून पर असर आइये आपको बताते हैं।





Body:पिछले कई महीनों से तपिश के बाद राजधानी देहरादून में बदरा बरसे और ऐसे बरसे कि कुछ ही देर बाद लोगों को उफ्फ करने पर मजबूर कर दिया। दिन में तकरीबन 3:45 बजे शुरू हुई बारिश का 4:30 बजे तक लोगों ने खूब लुफ्त उठाया। लुफ्त उठाएं भी क्यों ना इतने दिनों बाद जो इंद्र महाराज मेहरबान हुए थे। और जल्द ही वो कहावत भी चरितार्थ हो गई कि ऊपर वाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है। बारिश भी आज कुछ ऐसी ही हुई।

दरअसल घंटे भर तक मन को भा रही बारिश घंटे भर बाद जहन में कुछ और ही ख्याल लाने लगी। अचानक आज की तारीख याद आने लगी, और याद आने लगा आपदा का वह साल। लोग जहां मौजूद थे वहीं फस गए, और मुश्किल ही ऐसा कोई शख्स होगा जिसे आज की इस मूसलाधार बारिश को देखकर 17 जुलाई 2013 का वो दिन याद ना आया हो। वह भी ऐसा ही दिन था जब आसमान बरस रहा था, केवल बरस नहीं रहा था। उस दिन भी आज की तरह ही छप्पर फाड़ के बरस रहा था। 3:45 बजे शुरू हुई हल्की बारिश ने तकरीबन 5 बजते बजते सबके चेहरे पर वो डर एक बार फिर वापस ले आया जिसे हम सब कभी भी याद नहीं करना चाहते। तकरीबन 3 घंटे चली यह मूसलाधार भयंकर बारिश तकरीबन 7:30 बजे तक हल्की हुई लेकिन जब बारिश हल्की हुई तो कई जगहों से मौसम की इस पहली बारिश से जो नुकसान हुआ था वो खबरें भी आई।

सचिवालय में घुसा पानी----
मौसम की इस पहली भयंकर मूसलाधार बारिश के पानी के तेज बहाव को सचिवालय का सुरेंद्र सिंह जीना भवन जिसे बैंक बिल्डिंग के नाम से भी जाना जाता है उसकी नालियां इस तेज बहाव को नही थाम पायी और भूतल के पूरे बरामदे में पानी घुस गया। कुछ ही देर की इस बारिश से बिल्डिंग का बरामदा पानी से लबालब हो गया। यंहा काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। जल्दी से सफाई कर्मी को बुलाकर पानी की निकासी बाहर की तरफ की गई। साथ ही वहां कार्यालय में काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि यह हालात मौसम की पहली बारिश में है तो आगे क्या होगा इसका भगवान ही मालिक है।

पास यमुना कॉलोनी सहित शहर के कई इलाकों में गिरे पेड़-----
3 घंटे हुई इस मूसलाधार बारिश के रुकने पर जगह-जगह से नुकसान की खबरें आने लगी गनीमत यह रही कि अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है। देहरादून कि वह कॉलोनी जहां पर सभी माननीय मंत्री गणों के सरकारी आवास है ऐसी यमुना कॉलोनी में पेट टूटने की सूचना मिली। तेज अंधड़ तूफान, बारिश से जनपद के अलग-अलग जगहों पर पेड़ गिरने की सूचना कंट्रोल रूम से मिल रही है। तेज आंधी और बरसात की वजह से कैंट थाना क्षेत्र में एफ आर आई, नेहरू कॉलोनी और रेसकोर्स सहित कई इलाकों में पेड़ गिरने से कुछ देर तक ट्रैफिक भी बाधित रहा। सूचना मिलने पर संबंधित थाने और फायर स्टेशन देहरादून से पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर उपकरणों की मदद से पेड़ काट कर संबंधित मार्ग में यातायात को सुचारू किया गया।


Conclusion:
Last Updated : Jun 17, 2019, 11:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.