देहरादून: दून मेडिकल कॉलेज में ओपीडी निर्माण कार्य को लेकर एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. स्वास्थ्य विभाग ने इस मामले में निर्माणदायी संस्था को अक्टूबर तक दून मेडिकल कॉलेज की ओपीडी और ओटी निर्माण का कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में निर्माण कार्य में हो रही देरी पर अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए ये फैसला लिया है.
ईटीवी भारत की खबर ने एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य में हो रही हीलाहवाली को लेकर सख्त रुख अपनाने पर मजबूर किया है. दरअसल, ईटीवी भारत ने दून मेडिकल कॉलेज की ओटी और ओपीडी के समय से निर्माण न होने का मामला उठाया था. इसके लिए ईटीवी ने यूपीआरएनएन के लापरवाह रवैए को भी उजागर किया था. जिस पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक हुई. जिसमें मेडिकल कॉलेजों के निर्माण को लेकर चिंता जताई गई.
इस दौरान बैठक में दून मेडिकल कॉलेज में धीमी गति से चल रहे काम पर चिंता जताई गई. साथ ही स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने निर्देश देते हुए यूपीआरएनएन को अक्टूबर माह तक सभी निर्माण कार्य पूरा करने के आदेश दिए. इस दौरान बैठक के बाद स्वास्थ्य सचिव नितेश झा समेत तमाम अधिकारियों ने दून मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया.