ETV Bharat / city

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने किया शराब फैक्ट्री का समर्थन, दिया ये बयान

author img

By

Published : Aug 5, 2019, 7:36 AM IST

देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री का कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने भी समर्थन किया है और इस सेना से जोड़ दिया है.

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत.

देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने शराब फैक्ट्री का समर्थन करते हुए अजीबोगरीब बयान देकर इसे सेना से जोड़ दिया है. हरक सिंह रावत ने कहा कि सेना को शराब परोसी जाती है और उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक रहते हैं, तो फिर प्रदेश में शराब फैक्ट्री का विरोध क्यों है.

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत.

बता दें कि इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी का बयान आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. जिसके बाद भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत के बयान से ये मामला सुर्खियों में आ गया. अब हरक सिंह रावत ने शराब फैक्ट्री लगाए जाने को सही बताकर इसके सेना से जोड़ दिया है. हरक सिंह रावत ने कहा कि जब सेना को शराब परोसी जाती है और उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक रहते हैं तो फिर प्रदेश में शराब फैक्ट्री का विरोध क्यों है.

पढ़ें: नंदा गौरा कन्याधन योजना में कटौती के विरोध में उतरी कांग्रेस, सरकार को दी चेतावनी

वहीं, हरक सिंह रावत ने शराब फैक्ट्री का विरोध करने वालों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो लोग ज्यादा हल्ला कर रहे हैं उनको ये बातें खुद देखनी चाहिए.

देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने शराब फैक्ट्री का समर्थन करते हुए अजीबोगरीब बयान देकर इसे सेना से जोड़ दिया है. हरक सिंह रावत ने कहा कि सेना को शराब परोसी जाती है और उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक रहते हैं, तो फिर प्रदेश में शराब फैक्ट्री का विरोध क्यों है.

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत.

बता दें कि इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूड़ी का बयान आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया था. जिसके बाद भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत के बयान से ये मामला सुर्खियों में आ गया. अब हरक सिंह रावत ने शराब फैक्ट्री लगाए जाने को सही बताकर इसके सेना से जोड़ दिया है. हरक सिंह रावत ने कहा कि जब सेना को शराब परोसी जाती है और उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक रहते हैं तो फिर प्रदेश में शराब फैक्ट्री का विरोध क्यों है.

पढ़ें: नंदा गौरा कन्याधन योजना में कटौती के विरोध में उतरी कांग्रेस, सरकार को दी चेतावनी

वहीं, हरक सिंह रावत ने शराब फैक्ट्री का विरोध करने वालों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो लोग ज्यादा हल्ला कर रहे हैं उनको ये बातें खुद देखनी चाहिए.

Intro:


summary- देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री को लेकर जहां भाजपा के अंदर ही विरोध के सुर दिखाई दे रहे हैं..तो वही कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने देवभूमि में शराब फैक्ट्री को खुला समर्थन देकर इसके लिए अजीबोगरीब तर्क भी दिए हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सेना के नाम का इस्तेमाल शराब फैक्ट्री को देवभूमि में स्थापित करने को सही ठहराने के लिए कर रहे हैं। हरक सिंह रावत ने शराब फैक्ट्री का समर्थन करते हुए अजीबोगरीब बयान देकर सेना का नाम उसमें जोड़ दिया।


Body:अदम्य साहस, वीरता और हौंसले की मिसाल भारतीय सेना कई बार जाने अनजाने राजनेताओं की राजनीति का हिस्सा बन जाती है... पाक से विभिन्न मोर्चों पर जीत का गौरवमयी इतिहास हो या सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता... राजनेताओं ने ऐसे कई मौकों पर खूब राजनीति की है.. ताजा उदाहरण उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से जुड़ा है.. जिन्होंने देवभूमि में शराब फैक्ट्री लगाए जाने को पूरा समर्थन देते हुए इसे सेना को शराब दिए जाने से जोड़ दिया। दरअसल देवप्रयाग में शराब फैक्ट्री लगाए जाने को लेकर इनदिनों प्रदेश की राजनीति खूब गर्म है... पिछले दिनों पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद खंडूरी का बयान आने के बाद मामले ने और भी तूल पकड़ लिया था..जबकि इसके बाद भाजपा सांसद तीरथ सिंह रावत के बयान से यह मामला और भी सुर्खियों में आ गया.. इस बीच हरक सिंह रावत में शराब फैक्ट्री लगाए जाने को सही बता कर इसके लिए सेना का उदाहरण दे दिया। हरक सिंह रावत ने कहा कि जब सेना को शराब परोसी जाती है और उत्तराखंड में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक रहते हैं तो फिर प्रदेश में शराब फैक्ट्री का विरोध क्यों है। हरक सिंह रावत ने शराब फैक्ट्री का विरोध करने वालों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो लोग सबसे ज्यादा हल्ला कर रहे हैं उनको ये बातें खुद देखनी चाहिए।

बाइट हरक सिंह रावत कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड



Conclusion:देवभूमि में शराब फैक्ट्री स्थापित की जाए या नहीं यह एक अलग विषय है लेकिन ऐसे मामलों में सेना का नाम लिए जाने से निश्चित रूप से कई लोगों को एतराज भी होगा और हैरानी भी.. खास बात यह है कि हरक सिंह का यह बयान तब आया है जब देश में सेना के नाम का राजनीतिकरण करने का विपक्ष आरोप लगा रहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.