देहरादून: सरकारी नौकरियों में प्रमोशन पर लगी रोक को लेकर गुरुवार को उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज यूनियन ने मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया. इस दौरान सैकड़ों कर्मचारियों ने सड़क पर उतरकर सरकार पर जमकर हमला बोला. कर्मचारियों ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी सरकार इस मामले में कोई फैसला नहीं ले पा रही है. जिसके कारण जनरल ओबीसी इंप्लाइज गुस्से में हैं.
गुरुवार को राजधानी देहरादून की सड़कों पर जनरल ओबीसी कर्मचारियों का हुजूम देखने को मिला. देहरादून के परेड ग्राउंड से सामान्य ओबीसी वर्ग के हजारों कर्मचारियों ने अपने परिजनों के साथ राजपुर रोड होते हुए मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया. इस दौरान पूरे प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामान्य और ओबीसी वर्ग के कर्मचारी यहां मौजूद रहे. सभी प्रदर्शनकारियों ने सरकार के जल्द से जल्द सरकारी नौकरियों में प्रमोशन पर लगी रोक को हटाने की बात कही.
पढ़ें- महिला ने BDO पर लगाये गंभीर आरोप, DM और महिला सशक्तिकरण विभाग को भेजा शिकायती पत्र
अखिल भारतीय समानता मंच उत्तराखंड के अध्यक्ष दीपक जोशी ने कहा कि सरकार ने कर्मचारियों के प्रति बिल्कुल ढीला रवैया अपनाया है. जिसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा उत्तराखंड में लाखों की सामान्य वर्ग के कर्मचारी हैं. जिनको सरकार के से बहुत उम्मीद है. मगर सरकार लगातार इन कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात कर रही है. जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.