ETV Bharat / city

उत्तराखंड में भी मिलेगा 'सुपर कागजी' अखरोट, जौनसार के किसान ने तैयार की नर्सरी - Walnuts are good for the brain

अखरोट को अगर सुपर ड्राई फ्रूट कहा जाए तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. उच्च हिमालयी जलवायु में होने वाला अखरोट दिमाग के लिए बहुत अच्छा माना जाता है. अगर आप कमजोरी महसूस करते हैं तो रोजाना एक या दो अखरोट खाकर ताकत पा सकते हैं. इसे हृदय के लिए भी बहुत अच्छा माना जाता है. देहरादून जिले का जौनसार बावर अब अखरोट की खेती में नाम कमाने वाला है. यहां के प्रगतिशील किसान ज्ञान सिंह ने अपनी नर्सरी में सुपर कागजी अखरोट के 10 हजार पौधे तैयार कर लिए हैं.

Super Kagji walut Farming
सुपर कागजी अखरोट
author img

By

Published : Oct 27, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Oct 27, 2021, 2:07 PM IST

विकासनगर: कालसी के व्यास नेहरी में किसान ज्ञान सिंह चौहान ने बागवानी के क्षेत्र में रुचि रखने वालों के लिए सुपर कागजी अखरोट की पौध तैयार की है. कालसी के सहायक विकास अधिकारी उद्यान खेमा जोशी ने अखरोट की पौधशाला का निरीक्षण किया. इसके बाद उद्यान विभाग में किसान को पंजीकरण करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

शक्तिवर्धक ड्राई फ्रूट है अखरोट: ड्राई फ्रूट का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में प्रोटीन युक्त शरीर की क्षमता बढ़ाने वाले फ्रूट आते हैं. ड्राई फ्रूट में अखरोट को पहला नंबर मिलता है. इसका कारण इससे हानिकारक कोलेस्ट्रोल नहीं बढ़ना है. साथ ही अखरोट दिमाग की शक्ति बढ़ाता है. अखरोट मुख्यतया पहाड़ी इलाकों में होता है. कश्मीर के अखरोट दुनिया भर में फेमस हैं.

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में होता है अखरोट: अपने विशेष गुण के कारण उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाए जाने वाले अखरोट की ड्राई फूड के रूप में डिमांड देश-विदेशों में लगातार बढ़ती जा रही है. जौनसार बावर अखरोट की पैदावार के लिए काफी मुफीद माना जा रहा है. ऐसे में किसानों की डिमांड पर कालसी के व्यास नेहरी में किसान ज्ञान सिंह चौहान ने उच्च क्वालिटी के सुपर कागजी अखरोट की पौधशाला तैयार की है.

जौनसार बावर में अखरोट नर्सरी

ज्ञान सिंह ने उगाए सुपर कागजी अखरोट के 10 हजार पौधे: इस पौधशाला में शुरुआती दौर में करीब 10,000 पौधे तैयार हैं. इसका निरीक्षण करने को सहायक विकास अधिकारी उद्यान खेमा जोशी खुद पहुंचे. निरीक्षण के बाद किसान ज्ञान सिंह चौहान की पौधशाला का उद्यान विभाग की योजना में पंजीकरण करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: चमोली जिला पंचायत में सियासी घमासान, जिप अध्यक्ष ने आरोपों को बताया निराधार

इससे किसान ज्ञान सिंह अपनी उन्नत प्रजाति के सुपर कागजी अखरोट की पौध को और विस्तारित कर सकते हैं. इसके साथ ही वो उत्तराखंड सहित देश के अन्य प्रदेशों में व विदेशों तक भी पौध की सप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में बागवानी में रुचि रखने वाले किसानों को अब अखरोट की पौध के लिए भटकने की जरूरत नहीं होगी. अब उचित मूल्य पर शीघ्र ही अखरोट के पौधे जौनसार बावर के किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे.

जौनसार बावर में अखरोट की खेती बढ़ेगी: किसान ज्ञान सिंह चौहान ने बताया कि जौनसार बावर क्षेत्र से लगातार किसान उच्च क्वालिटी के अखरोट की पौधों की मांग कर रहे थे. इसको देखते हुए करीब 10,000 अखरोट की पौध तैयार की हुई है. इसमें उद्यान विभाग की भी भूमिका है. वहीं सहायक विकास अधिकारी उद्यान खेमा जोशी ने बताया कि बागवानी में रुचि रखने वाले किसान भाइयों के लिए कालसी के व्यास नेहरी के किसान ज्ञान सिंह चौहान ने सुपर कागजी अखरोट की पौधशाला तैयार की हुई है. खेमा जोशी ने कहा कि जौनसार बावर की जलवायु अखरोट की बागवानी के लिए अनुकूल है. उद्यान विभाग द्वारा पंजीकरण की कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद अखरोट की पौध उत्तराखंड सहित देश-विदेशों में भी भेजी जा सकती है.

क्या है सुपर कागजी अखरोट: अखरोट कई प्रकार का होता है. जैसे- कांठी, साधारण, कागजी और सुपर कागजी. कांठी अखरोट हाथ से नहीं टूटता. इसे तोड़ने के लिए कठोर चीज प्रयोग करनी पड़ती है. इसमें खाने योग्य सामग्री (गिरी) कम होती है. साधारण अखरोट भी हाथ से नहीं टूटता. इसे तोड़ने के लिए भी कोई कठोर चीज प्रयोग करनी पड़ती है. इसमें कांठी से थोड़ा ज्यादा गिरी होती है. कागजी अखरोट हाथ से जोर लगाने पर टूट जाता है. इसमें कांठी और साधारण अखरोट से ज्यादा गिरी होती है. सुपर कागजी अखरोट हाथ से दबाते ही आसानी से टूट जाता है. इसका छिक्कल बहुत पतला होता है इस कारण इसमें गिरी ज्यादा होती है. इसलिए लोग कागजी या सुपर कागजी अखरोट को खाने के लिए पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें: इको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स से दीपावली को बनाए खास, बाजार में इन दीयों की भारी डिमांड

अखरोट खाने के फायदे: अखरोट खाने के अनेक फायदे हैं. अखरोट बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और बॉडी से एक्स्ट्रा फैट कम करता है. इसमें फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है. इसमें पाया जाने वाला अल्फा-लिनोलेनिक एसिड हड्डियों को मजबूत करता है. अखरोट में प्रचुर मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो आपके हार्ट के लिए फायदेमंद है. इसे खाने से ब्रेस्ट कैंसर, प्रॉस्टेट कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है.

देश में अखरोट की डिमांड है ज्यादा, उत्पादन है कम: हमारे देश में अखरोट की बंपर मांग है. आंकड़ों की बात करें तो भारत में 70 हजार मीट्रिक टन अखरोट की डिमांड है. चौंकाने वाली बात ये है कि हमारे देश में इस डिमांड का आधा अखरोट ही उत्पादित होता है.

अभी जम्मू-कश्मीर है अखरोट उत्पादन का हब: भारत में जितना अखरोट का उत्पादन हो रहा है उसमें भी 92 प्रतिशत की सप्लाई जम्मू-कश्मीर कर रहा है. इस लिहाज से देखें तो उत्तराखंड के सामने अखरोट उत्पादन के लिए काफी संभावनाएं हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि कश्मीर और उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों की आबो-हवा एक जैसी है. इस कारण उत्तराखंड भी अखरोट उत्पादन का सिरमौर बनकर इसके उत्पादन से कमाई कर सकता है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव से उत्तराखंड के काश्तकारों को कितना लाभ?

पश्चिमी किर्गिस्तान में होता है सबसे ज्यादा अखरोट: सबसे ज्यादा अखरोट उत्पादन की अगर बात करें तो पश्चिमी किर्गिस्तान का अर्सलानबोब इलाका इसके लिए प्रसिद्ध है. यहां अखरोट के जंगल हैं. इन जंगलों में हर साल एक हजार से 1500 टन अखरोट पैदा होता है. ये दुनिया में अखरोट का सबसे बड़ा एकल स्रोत है. यहां के अखरोट यूरोप और पूरे एशिया में सप्लाई होते हैं.

कैलिफोर्निया से आयात होता है सबसे ज्यादा अखरोट: भारत में अमेरिका के कैलिफोर्निया से सबसे ज्यादा अखरोट मंगाया जाता है. दरअसल कैलिफोर्निया का अखरोट दुनिया भर में प्रसिद्ध है. भारत हर साल कैलिफोर्निया से 10 हजार टन अखरोट का आयात करता है.

इन दिनों ये हैं अखरोट के दाम: कोरोना काल में ड्राई फ्रूट के लिए लोगों का रुझान बढ़ गया. इसलिए ड्राई फ्रूट के दाम बढ़ गए. इन दिनों छिलका सहित अखरोट का बाजार भाव 800 रुपए किलो है. बिना छिलके वाला या अखरोट की गिरी 1600 रुपए किलो है.

विकासनगर: कालसी के व्यास नेहरी में किसान ज्ञान सिंह चौहान ने बागवानी के क्षेत्र में रुचि रखने वालों के लिए सुपर कागजी अखरोट की पौध तैयार की है. कालसी के सहायक विकास अधिकारी उद्यान खेमा जोशी ने अखरोट की पौधशाला का निरीक्षण किया. इसके बाद उद्यान विभाग में किसान को पंजीकरण करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

शक्तिवर्धक ड्राई फ्रूट है अखरोट: ड्राई फ्रूट का नाम सुनते ही लोगों के जेहन में प्रोटीन युक्त शरीर की क्षमता बढ़ाने वाले फ्रूट आते हैं. ड्राई फ्रूट में अखरोट को पहला नंबर मिलता है. इसका कारण इससे हानिकारक कोलेस्ट्रोल नहीं बढ़ना है. साथ ही अखरोट दिमाग की शक्ति बढ़ाता है. अखरोट मुख्यतया पहाड़ी इलाकों में होता है. कश्मीर के अखरोट दुनिया भर में फेमस हैं.

उच्च हिमालयी क्षेत्रों में होता है अखरोट: अपने विशेष गुण के कारण उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पाए जाने वाले अखरोट की ड्राई फूड के रूप में डिमांड देश-विदेशों में लगातार बढ़ती जा रही है. जौनसार बावर अखरोट की पैदावार के लिए काफी मुफीद माना जा रहा है. ऐसे में किसानों की डिमांड पर कालसी के व्यास नेहरी में किसान ज्ञान सिंह चौहान ने उच्च क्वालिटी के सुपर कागजी अखरोट की पौधशाला तैयार की है.

जौनसार बावर में अखरोट नर्सरी

ज्ञान सिंह ने उगाए सुपर कागजी अखरोट के 10 हजार पौधे: इस पौधशाला में शुरुआती दौर में करीब 10,000 पौधे तैयार हैं. इसका निरीक्षण करने को सहायक विकास अधिकारी उद्यान खेमा जोशी खुद पहुंचे. निरीक्षण के बाद किसान ज्ञान सिंह चौहान की पौधशाला का उद्यान विभाग की योजना में पंजीकरण करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: चमोली जिला पंचायत में सियासी घमासान, जिप अध्यक्ष ने आरोपों को बताया निराधार

इससे किसान ज्ञान सिंह अपनी उन्नत प्रजाति के सुपर कागजी अखरोट की पौध को और विस्तारित कर सकते हैं. इसके साथ ही वो उत्तराखंड सहित देश के अन्य प्रदेशों में व विदेशों तक भी पौध की सप्लाई कर सकते हैं. ऐसे में बागवानी में रुचि रखने वाले किसानों को अब अखरोट की पौध के लिए भटकने की जरूरत नहीं होगी. अब उचित मूल्य पर शीघ्र ही अखरोट के पौधे जौनसार बावर के किसानों को उपलब्ध कराए जाएंगे.

जौनसार बावर में अखरोट की खेती बढ़ेगी: किसान ज्ञान सिंह चौहान ने बताया कि जौनसार बावर क्षेत्र से लगातार किसान उच्च क्वालिटी के अखरोट की पौधों की मांग कर रहे थे. इसको देखते हुए करीब 10,000 अखरोट की पौध तैयार की हुई है. इसमें उद्यान विभाग की भी भूमिका है. वहीं सहायक विकास अधिकारी उद्यान खेमा जोशी ने बताया कि बागवानी में रुचि रखने वाले किसान भाइयों के लिए कालसी के व्यास नेहरी के किसान ज्ञान सिंह चौहान ने सुपर कागजी अखरोट की पौधशाला तैयार की हुई है. खेमा जोशी ने कहा कि जौनसार बावर की जलवायु अखरोट की बागवानी के लिए अनुकूल है. उद्यान विभाग द्वारा पंजीकरण की कार्रवाई की जा रही है. इसके बाद अखरोट की पौध उत्तराखंड सहित देश-विदेशों में भी भेजी जा सकती है.

क्या है सुपर कागजी अखरोट: अखरोट कई प्रकार का होता है. जैसे- कांठी, साधारण, कागजी और सुपर कागजी. कांठी अखरोट हाथ से नहीं टूटता. इसे तोड़ने के लिए कठोर चीज प्रयोग करनी पड़ती है. इसमें खाने योग्य सामग्री (गिरी) कम होती है. साधारण अखरोट भी हाथ से नहीं टूटता. इसे तोड़ने के लिए भी कोई कठोर चीज प्रयोग करनी पड़ती है. इसमें कांठी से थोड़ा ज्यादा गिरी होती है. कागजी अखरोट हाथ से जोर लगाने पर टूट जाता है. इसमें कांठी और साधारण अखरोट से ज्यादा गिरी होती है. सुपर कागजी अखरोट हाथ से दबाते ही आसानी से टूट जाता है. इसका छिक्कल बहुत पतला होता है इस कारण इसमें गिरी ज्यादा होती है. इसलिए लोग कागजी या सुपर कागजी अखरोट को खाने के लिए पसंद करते हैं.

ये भी पढ़ें: इको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स से दीपावली को बनाए खास, बाजार में इन दीयों की भारी डिमांड

अखरोट खाने के फायदे: अखरोट खाने के अनेक फायदे हैं. अखरोट बॉडी के मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है और बॉडी से एक्स्ट्रा फैट कम करता है. इसमें फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है. इसमें पाया जाने वाला अल्फा-लिनोलेनिक एसिड हड्डियों को मजबूत करता है. अखरोट में प्रचुर मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है, जो आपके हार्ट के लिए फायदेमंद है. इसे खाने से ब्रेस्ट कैंसर, प्रॉस्टेट कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है.

देश में अखरोट की डिमांड है ज्यादा, उत्पादन है कम: हमारे देश में अखरोट की बंपर मांग है. आंकड़ों की बात करें तो भारत में 70 हजार मीट्रिक टन अखरोट की डिमांड है. चौंकाने वाली बात ये है कि हमारे देश में इस डिमांड का आधा अखरोट ही उत्पादित होता है.

अभी जम्मू-कश्मीर है अखरोट उत्पादन का हब: भारत में जितना अखरोट का उत्पादन हो रहा है उसमें भी 92 प्रतिशत की सप्लाई जम्मू-कश्मीर कर रहा है. इस लिहाज से देखें तो उत्तराखंड के सामने अखरोट उत्पादन के लिए काफी संभावनाएं हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि कश्मीर और उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों की आबो-हवा एक जैसी है. इस कारण उत्तराखंड भी अखरोट उत्पादन का सिरमौर बनकर इसके उत्पादन से कमाई कर सकता है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय सेब महोत्सव से उत्तराखंड के काश्तकारों को कितना लाभ?

पश्चिमी किर्गिस्तान में होता है सबसे ज्यादा अखरोट: सबसे ज्यादा अखरोट उत्पादन की अगर बात करें तो पश्चिमी किर्गिस्तान का अर्सलानबोब इलाका इसके लिए प्रसिद्ध है. यहां अखरोट के जंगल हैं. इन जंगलों में हर साल एक हजार से 1500 टन अखरोट पैदा होता है. ये दुनिया में अखरोट का सबसे बड़ा एकल स्रोत है. यहां के अखरोट यूरोप और पूरे एशिया में सप्लाई होते हैं.

कैलिफोर्निया से आयात होता है सबसे ज्यादा अखरोट: भारत में अमेरिका के कैलिफोर्निया से सबसे ज्यादा अखरोट मंगाया जाता है. दरअसल कैलिफोर्निया का अखरोट दुनिया भर में प्रसिद्ध है. भारत हर साल कैलिफोर्निया से 10 हजार टन अखरोट का आयात करता है.

इन दिनों ये हैं अखरोट के दाम: कोरोना काल में ड्राई फ्रूट के लिए लोगों का रुझान बढ़ गया. इसलिए ड्राई फ्रूट के दाम बढ़ गए. इन दिनों छिलका सहित अखरोट का बाजार भाव 800 रुपए किलो है. बिना छिलके वाला या अखरोट की गिरी 1600 रुपए किलो है.

Last Updated : Oct 27, 2021, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.