देहरादून: सहारनपुर मूल के NRI गुप्ता बंधु के बेटों का शादी समारोह विश्व प्रसिद्ध हिम क्रीडा केंद्र औली में 18 से 22 जून तक चलेगा. देश दुनिया की नजर इस हाई प्रोफाइल शादी पर बनी हुई है, जिस वजह से औली पर लोगों की नजरें टिकी हुई हैं.
हालांकि इस हाई-प्रोफाइल शादी की तैयारियों में पर्यावरण को दरकिनार करने को लेकर भी विवाद खड़ा हो गया है. दूसरी ओर इस भव्य शादी का कार्ड भी बेहद चर्चा में है, जिसमें 5 किलोग्राम चांदी का इस्तेमाल किया गया है. पर्यावरण को लेकर पूछे गए सवाल पर अनिल गुप्ता ने बताया कि इस शादी के बाद से उत्तराखंड मैरिज डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा इसलिए पर्यावरण को नुकसान न पहुंचे इसका भी खास ख्याल रखा है.
पढ़ें- दो किलो चांदी से बना है कारोबारी गुप्ता बंधु के बेटों की शादी का कार्ड, कीमत 8 लाख
पर्यावरण को लेकर सवाल
शादी की इन भव्य तैयारियों को लेकर इन सब के बीच स्थानीय लोगों और पर्यावरणविदों का कहना है कि शादी से पर्यावरण को बड़ा नुकसान हो रहा है. उन्होंने बताया कि जब एक साथ इतने लोग हेलीकॉप्टर से आएंगे और जाएंगे तो पर्यावरण को नुकसान होगा. इसके अलावा आसपास के क्षेत्र के जानवरों को भी नुकसान होगा.
त्रिवेंद्र सरकार ने चूंकि शादी की परमिशन दी है इसलिए सीएम से लेकर सरकार के प्रवक्ता शादी का समर्थन हर जगह कर रहे है. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुप्ता बंधु समेत कई लोगों को उत्तराखंड में वेडिंग टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया है. मुख्यमंत्री की पहल पर ही गुप्ता बंधु उत्तराखंड की प्रमुख प्राकृतिक धरोहर के रूप में विख्यात औली में शादी समारोह को आयोजित करने को राजी हुए हैं. उन्होंने कहा कि इससे भविष्य में वेडिंग टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा और लोगों की आर्थिकी को भी बल मिलेगा.