देहरादून: प्रवर्तन टीम ने आज देहरादून और हरिद्वार में अनाधिकृत तरीके से संचालित वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की. इसके लिए विशेष अभियान चलाया गया. प्रवर्तन की टीम द्वारा अभियान के दौरान देहरादून और हरिद्वार में चेकिंग के दौरान कुल 8 बसों को सीज किया गया.
देहरादून और हरिद्वार में विभिन्न स्थानों से ठेका गाड़ियों, बस और मैक्सी वाहन के अनाधिकृत रूट से परमिट की शर्तों का उल्लंघन करते हुए संचालन करने की शिकायतें प्रवर्तन विभाग को लगातार आ रही थीं. साथ ही कुछ बसों द्वारा बिना एजेंट रजिस्ट्रेशन के ऑनलाइन बुकिंग करते हुए मोटर यान अधिनियम का उल्लंघन किया जा रहा था. इसके चलते आज प्रवर्तन की टीम ने देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, विकासनगर और रुड़की में ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया.
ये भी पढ़िए: BH series: नए राज्य में जाने पर भी वाहन ट्रांसफर नहीं कराना होगा, सरकार के इस नए नियम से होगी बड़ी सुविधा
आरटीओ प्रवर्तन संदीप सैनी ने बताया कि आज परिवर्तन की टीम द्वारा हरिद्वार और देहरादून में अभियान चलाते हुए 8 बसों को सीज किया गया है. साथ ही सभी प्रवर्तन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी प्रवर्तन दल के क्षेत्र में कोई भी अनधिकृत वाहन संचालित करते हुए पाया जाता है, तो संबंधित प्रवर्तन अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा. उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को संस्तुति कर दी जाएगी.