देहरादून: सूबे के सरकारी महकमों पर आज भी ऊर्जा विभाग का करोड़ों रुपये का बिजली बिल बकाया है. एक तरफ बिजली बिल का भुगतान समय पर न करने से ऊर्जा विभाग आम उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काट देता है. वहीं, दूसरी तरफ बिजली बिल भुगतान को लेकर ऊर्जा विभाग सरकारी महकमों पर हमेशा से ही खासा मेहरबान नजर आता है.
पढ़ें- स्टैंड नहीं होने से ई-रिक्शा चालक परेशान, रोजाना कट रहा नो-पार्किंग का चालान
इस वित्तीय वर्ष की समाप्ति में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, लेकिन राजधानी दून के कई सरकारी दफ्तर ऐसे हैं. जिन्होंने अब तक बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है. ऊर्जा विभाग हर बार नोटिस भेजने की औपचारिकता पूरी करने तक ही सीमित रह जाता है. इन सरकारी महकमों में सचिवालय, विधानसभा, स्पोर्ट्स कॉलेज, शिक्षा विभाग और जल संस्थान जैसे तमाम सरकारी विभाग शामिल है.
सरकारी महकमों पर बकाया बिजली बिल
- सचिवालय- 2.65 करोड़ रुपए
- विधानसभा- 1.030 करोड़ रुपए
- विधायक निवास- 1.59 करोड़ रुपए
बहरहाल, वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले हालांकि ऊर्जा विभाग ने सभी सरकारी और गैर सरकारी बकायेदारों को नोटिस जारी कर समय पर बिजली का बिल जमा करने को कहा है. अब देखना ये होगा कि क्या वित्तीय वर्ष की समाप्ति से पहले सभी बकायेदार बिजली बिल जमा करते हैं या नहीं.